UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - आत्म-सम्प्रेषणा को कहते हैं –
- वर्ग सम्प्रेषण
- अफवाह सम्प्रेषण
- अन्तर्वैक्तिक सम्प्रेषण
- अन्तः वैयक्तिक सम्प्रेषण
उत्तर - (4) अन्त: व्यक्तिक संचार एक मनो वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसकी परिधि में स्वयं व्यक्ति होता है। मनुष्य अपने अनुभवों घटनाओं व्यक्तियों प्रभावों एवं परिणामों का आकलन करता है। संदेश प्राप्त
करने वाला और संदेश भेजने वाला स्वयं ही होता है। आत्म विश्लेषण, आत्मविवेचन, आत्म
प्रेरणा आदि इसी प्रकार के संचार कहलाते है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि "जब एक व्यक्ति अकेला अपने आप से बात करता है तो उसे स्वगत संचार कहा जाता है
क्योंकि वह स्वयं से ही संचार करता है"।
No comments:
Post a Comment