UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
- तर्कशक्ति का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता है ।
- ज्ञान का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता है ।
- व्याख्यान विधि एकतरफा प्रक्रिया है ।
- व्याख्यान विधि के दौरान छात्र निष्क्रिय होते हैं ।
उत्तर – (1) तर्कशक्ति का विकास व्याख्यान विधि
द्वारा नही हो सकता है क्योंकि यह शिक्षक केन्द्रित शिक्षण विधि है । जब शिक्षक
विषय-वस्तु की सुव्यवस्थित व क्रमबद्ध प्रस्तुति छात्रों के समक्ष मौखिक रूप से
करता है तो छात्र उसे सुनकर बिना किसी तर्क के स्वीकार करते रहते है , ऐसी
शिक्षण विधि व्याख्यान विधि (Lecture Method) कहलाती है । आज
शिक्षक व्याख्यान करते समय दृष्टान्त, विवरण वर्णन, व्याख्यान और प्रश्नोत्तर, आदि शिक्षण युक्तियों का
प्रयोग कर विषय सामग्री को स्पष्ट करने का प्रयत्न करते हैं और साथ ही, श्याम पट, वस्तु, मॉडल,
चार्ट, चित्र, रेखाचित्र,
मानचित्र आदि अनेक शिक्षण उपकरणों का प्रयोग कर अपने व्याख्यानों को
सजीव बनाने का प्रयत्न करते हैं ।
-------------------
-------------------