Monday, December 13, 2021

सम्प्रेषण के अन्तर्गत केन्द्रीकरण क्या है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - डिजिटल वातावरण में कम्प्यूटिंग, दूर - भाषीय प्रसार एवं मीडिया के सन्दर्भ में होते हैं –

  1. ऑनलाइन पद्धति से सम्प्रेषण
  2. एकीकृत प्रसार माध्यम
  3. डिजिटल संकलन
  4. केन्द्रीकरण



उत्तर- (4) डिजिटल वातावरण में कम्प्यूटिंग दूर - भाषीय प्रसार एवं मीडिया के संदर्भ केन्द्रीकरण होते है । डिजिटल वातावरण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि बिना कागज के प्रयोग के सूचनाओं को किस प्रकार इलेक्ट्रानिक रूप से सभी को पहुँचाया जा सकता है ।

Sunday, December 12, 2021

नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना क्या है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना निम्नलिखित सन्दर्भ में सम्भव है 

  1. सामाजिक परिवेश
  2. आर्थिक परिस्थिती
  3. राजनैतिक गलियारों
  4. तकनीकी पर्यावरण



उत्तर - (4) नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना तकनीकी पर्यावरण के सन्दर्भ में सम्भव है ।

साइबरनेटिक्स (cybernetics) क्या है ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - मुनष्यों, पशुओं और मशीनों में सूचना उपलब्धि की प्रक्रिया के अध्ययन के विज्ञान को जाना जाता है - 

  1. साइबरनेटिक्स (cybernetics)
  2. सूचना का उलट क्रम
  3. नियोजित एवं संकलित अध्ययन
  4. पारस्परिक उद्घोष का विश्लेषण



उत्तर - (1) मनुष्यों, पशुओं और मशीनों में सूचना उपलब्धि की प्रक्रिया के अध्ययन के विज्ञान को साइबर नेटिक्स (Cybernetics) के नाम से जाना जाता है । साइबर नेटिक्स यांत्रिक, भौतिक, जैविक, संज्ञानात्मक रूप में, और प्रणालियों के अध्ययन के लिए एक प्रासंगिक सामाजिक व्यवस्था है ।

अच्छा संप्रेषक कौन हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


प्रश्न -  अच्छा संप्रेषक वह हैं,जो अपने श्रोता को –

  1. पर्याप्त सूचना देता है ।
  2. जो पर्याप्त सांख्यिकी प्रदान करता है ।
  3. संक्षिप्त प्रमाण देता है ।
  4. तथ्यों की पुनरावृत्ति करता है ।



उत्तर - (1) अच्छा सम्प्रेषक वह है, जो अपने श्रोता को पर्याप्त सूचना देता है।

Saturday, December 11, 2021

अधोलिखित में से कौन वक्तत्व सही है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - अधोलिखित में से कौन वक्तत्व सही है?

  1. संप्रेषक को सूक्ष्म ज्ञान होना चाहिए ।
  2. संप्रेषक में सहन - शक्ति होनी चाहिए ।
  3. संप्रेषक को मृदुभाषी होना चाहिए ।
  4. संप्रेषक का व्यक्तितव सुन्दर होना चाहिए ।



उत्तर-  (3) संप्रेषक को मृदुभाषी होना चाहिए जिससे सुनने वाले को उसकी भाषा अच्छी लगें । इस संबंध में कबीर जी का एक दोहा प्रसिद्ध है – “ ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय, औरन को शीतल करें आपहुँ शीतल होय। 

माध्यस्थ संचार के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया क्या है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


प्रश्न - माध्यस्थ संचार के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया है –

  1. फ्लैक
  2. विखण्डित प्रतिसूचना
  3. निष्क्रिय अनुक्रिया
  4. अननुरूपता



उत्तर - (3) माध्यस्थ संचार के प्रति नकारात्मक प्रतिक्रिया है – निष्क्रिय अनुक्रिया ।  

'सी' – स्तर के संचार की प्रभावशीलता की परिभाषा क्या है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

 

प्रश्न - 'सी' – स्तर के संचार की प्रभावशीलता की परिभाषा है ?

  1. चैनल शोर
  2. अर्थगत शोर
  3. मनोवैज्ञानिक शोर
  4. स्रोत शोर



उत्तर - (d) ‘सीस्तर के संचार की प्रभावशीलता की परिभाषा स्त्रोत शोरहै। 

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...