UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - अधोलिखित में से कौन वक्तत्व सही है?
- संप्रेषक को सूक्ष्म ज्ञान होना चाहिए ।
- संप्रेषक में सहन - शक्ति होनी चाहिए ।
- संप्रेषक को मृदुभाषी होना चाहिए ।
- संप्रेषक का व्यक्तितव सुन्दर होना चाहिए ।
उत्तर- (3) संप्रेषक को मृदुभाषी होना चाहिए जिससे सुनने वाले को उसकी भाषा अच्छी लगें । इस संबंध में कबीर जी का एक दोहा प्रसिद्ध है – “ ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय, औरन को शीतल करें आपहुँ शीतल होय।”
No comments:
Post a Comment