UGC NET General Paper |
||||
169.किस प्रकार के शोध के लिए क्रिया-सूचक शब्द 'नियंत्रण, हेर-फेर करना और अवलोकन सर्वाधिक प्रासंगिक हैं?
- ऐतिहासिक शोध
- प्रायोगिक शोध
- क्रियात्मक शोध
- जमीनी सिद्धान्त दृष्टिकोण आधारित शोध
उत्तर- (2) प्रयोगात्मक शोध स्वतंत्र चर में जोड़-तोड़ करके उसके प्रभाव का
अध्ययन करता है तथा विभिन्न समूहों में प्रयोज्यों को यादृच्छिक ढंग से आवंटित भी
करता है।