UGC NET General Paper |
||||
165.चर, जिससे मानित चर के प्रभाव का मापन होता है । उसे निम्नलिखित में से क्या संज्ञा दी जाती है?
- Independent variable/स्वतंत्र चर
- Dependent variable/आश्रित चर
- Confounding variable/मिश्रित चर
- Controlled variable/नियंत्रित चर
उत्तर- (2) चर जिससे मानित चर के प्रभाव का मापन होता है, उसे आश्रित चर की संज्ञा दी जाती है। किसी भी शोध में आश्रित चर वह होता है जिसके बारे में शोधकर्ता कुछ पूर्वकथन कहता है। वास्तव में स्वतंत्र चर का शोधकर्ता सावधानीपूर्वक निरीक्षण करता है तथा उसे रिकॉर्ड रखता है।