Saturday, October 2, 2021

बेहतर 'शोध नैतिकता' से अभिप्राय है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

79. बेहतर 'शोध नैतिकता' से अभिप्राय है?

  1. अपनी शोध प्रायोजित कम्पनी में धारित शेयरों/स्टॉकों को प्रकट न करना।
  2. केवल किसी पी- एच. डी./शोध छात्र को ही विशेष समस्या सौंपना। 
  3. किसी शैक्षिक पत्रिका की समीक्षा करने के लिए शोध-पत्र से गोपनीय आंकड़ों पर अपने सहयोगियों से चर्चा करना। 
  4. एक ही शोध पांडुलिपि को एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होन के लिए प्रस्तुत करना। 


उत्तर- (2) बेहतर "शोध नैतिकता" से अभिप्राय, केवल किसी पीएचडी/शोध छात्र को ही विशेष शोध समस्या सौंपना है। अनुसंधान एक ईमानदारी से की गई प्रक्रिया होती है। इसमें गहन अध्ययन, विवेक एवं समझदारी से काम लिया किया है। चूकि यह एक लम्बी प्रक्रिया है अतः इसमें धैर्य की परम आवश्यकता होती है। अतः इस कार्य को पूर्व करने के लिए अनावश्यक जल्दी नहीं करनी चाहिए अपितु समस्या के सन्दर्भ में तथ्यों की व्यापक खोज की जानी चाहिए। शोध कार्य को जोड़-तोड़।उठा-पटक करके पूरा नहीं करना चाहिए क्योंकि शोध कार्य से भविष्य में सन्दर्भ लेकर अन्य शोधार्थी कार्य करते है। अनुसंधान के निष्कर्ष की पुष्टि प्रमाणों के द्वारा की जानी चाहिए और किसी भी अविवेकपूर्ण और गलत तरीके से इस कार्य को सम्पादित नहीं करना चाहिए तभी अनुसंधान के उद्देश्य सही रूप में पूरे होते हैं।

शोध की अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित करें?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

78.शोध की निम्नलिखित अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित करें-

  1. शोध समस्या का निर्धारण
  2. शोध उद्देश्य को सूचीबद्ध करना
  3. डाटा संग्रहण
  4. कार्यप्रणाली
  5. डाटा विश्लेषण
  6. परिणाम और चर्चा

a)  1-2-3-4-5-6

b) 1-2-4-3-5-6

c)  2-1-3-4-5-6

d) 2-1-4-3-5-6


उत्तर- (2) शोध की अवस्थाओं का सही क्रम इस प्रकार है –

  1. शोध समस्या का निर्धारण
  2. शोध उद्देश्यों को सूचीबद्ध करना
  3. कार्यप्रणाली
  4. डाटा संग्रहण
  5. डाटा विश्लेषण
  6. परिणाम और चर्चा

कौन-सी प्रतिदर्श प्रणाली संभाव्यता पर आधारित होती है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

77. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिदर्श प्रणाली संभाव्यता पर आधारित है?

  1. सुविधानुसार प्रतिदर्श
  2. कोटा प्रतिदर्श
  3. निर्णय प्रतिदर्श
  4. स्तरबद्ध प्रतिदर्श


उत्तर- (4) सम्भाव्य प्रतिदर्श चार प्रकार के होते है-

  1. अनियमित या संयोगिक प्रतिदर्श (Random Sampling)
  2. वर्ग बद्ध प्रतिदर्श (Stratified, sampling)
  3. क्लस्तर प्रतिदर्श (Cluster Sampling)
  4. द्विस्तर प्रतिदर्श (Double Sampling

असम्भाव्य प्रतिदर्श पाँच प्रकार के होते है-

  1. उद्देश्य पूर्ण प्रतिदर्श (Purposive Sampling)
  2. अंश प्रतिदर्श (Quota sampling)
  3. आकस्मिक प्रतिदर्श (Accidental Sampling)
  4. सुविधानुसार प्रतिदर्श (Convenience Sampling)
  5. स्वेच्छानुसार प्रतिदर्श (Self-selected Sampling)

किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता का कौन-कौन सूचक है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

76.किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता का निम्नलिखित में से कौन-कौन सूचक है-

  1. प्रभाव गुण
  2. एच. इंडैक्स
  3. जी. इंडैक्स
  4. 110 इंडैक्स


उत्तर- (2) किसी शोध पत्रिका की गुणवत्ता उसके प्रभाव गुणांक (Impact Factor) पर निर्भर होती है। एच. इन्डैक्स किसी प्रकाशित कार्य की उत्पादकता एवं प्रभाव दोनों को मापता है। जी. इंडैक्स का संबंध पब्लिकेशन रिकार्ड की वैज्ञानिक उत्पादकता से है। जबकि 110 इंडेक्स शैक्षणिक प्रकाशनों की संख्याओं को इंगित करता है।

सम्मेलन किसके लिए होते हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

75.सम्मेलन किसके लिए होते हैं?

  1. बहु लक्ष्यांक समूह
  2. समूह चर्चाएं
  3. नवीन शोध प्रदर्शित करना
  4. उपर्युक्त सभी


उत्तर- (4) सम्मेलन बहुलक्ष्यांक समूह, समूह चर्चाएं नवीन शोध प्रदर्शित करना आदि के लिए होता है। इसके साथ सम्मेलन अनुसंधान कर्ताओं, विषय-विशेषज्ञों का एक ऐसा समूह अथवा सभा है जिसमें अनुसंधान की विभिन्न, विधावों, प्रकारों, सम्भावनाओं तथा निष्कर्षों पर गहन विचार-विमर्श किया जाता है। 

शोध नैतिकता में किसे शामिल करते है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


74.शोध नैतिकता किसे शामिल नहीं करती है?

  1. ईमानदारी
  2. व्यक्तिपरकता
  3. न्यायनिष्ठा
  4. वस्तुनिष्ठता


उत्तर- (2) शोध नैतिकता में ईमानदारी, न्यायानिष्ठा वस्तुनिष्ठता होनी चाहिए। व्यक्तिपरकता शोध के लक्ष्य से अनुसंधानकर्ता को भटका देती है और शोधकर्ता शोध को निष्पक्ष रूप से नही कर पाता उसमें उसकी अपनी विचार धारा आ जाती है जिसमें शोधकर्ता का पूर्वाग्रही विचार भी आ जाता है। इसलिए शोध नैतिकता में व्यक्तिपरकता नहीं होनी चाहिए।  

कार्योत्तर शोध का अर्थ है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

73.कार्योत्तर शोध का अर्थ है-

  1. घटना के बाद शोध किया जाता है।
  2. घटना के पूर्व शोध किया जाता है। 
  3. घटना के घटने के साथ-साथ शोध किया जाता है।
  4. घटना की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शोध किया जाता है।


उत्तर- (1) कार्योत्तर शोध का अर्थ है- घटना के बाद शोध किया जाना है। कार्योत्तर अनुसंधान को ही घटनोत्तर या तथ्योत्तर या तत्परिणामी अनुसंधान भी कहते है। इन सभी तकनीकी शब्दों के लिए अंग्रेजी नाम Ex-Post-Facto-Research ही है। अंग्रेजी के शब्द Ex-Post-Facto का शाब्दिक अर्थ होता है- किसी घटना या परिस्थिति के घटित हो जाने के बाद किया गया अध्ययन।

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...