66.कार्यशालाएं किसके लिये आयोजित की
जाती है?
- व्याख्यान देने
- बहु-लक्ष्याक समूह
- नये सिद्धान्त प्रदर्शित करने
- प्रशिक्षण/अनुभव प्रदान करने
उत्तर- (4) कार्यशाला (Workshop)- किसी निश्चित विषय पर परिचर्चा का
प्रायोगिक कार्य जिसमें समूह के सदस्य अपने ज्ञान एवं अनुभव के आदान-प्रदान कर विषय के बारे में सीखते हैं कार्यशाला कहलाती है। कार्यशाला में प्रायोगिक कार्य और
ज्ञान को अधिक महत्व दिया जाता है। अधिकतर कार्यशालाएं निमन्त्रित सदस्यों द्वारा प्रारम्भ की जाती है। कार्यशाला का उद्देश्य-इस विधि का प्रयोग क्रियात्मक उच्च उद्देश्यों की
प्राप्ति के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसके प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार है –
- विभिन्न सम्बन्धित समस्याओं का समाधान निकालना
- विभिन्न उद्देश्यों एवं विधियों का सामूहिक रूप से निर्धारण
करना
- किसी प्रकरण सम्बन्धी स्पष्टीकरण करने तथा व्यावहारिक पक्ष के
महत्व को समझाना
- व्यक्तिगत रूप से भाग लेने तथा कार्य करने की योग्यताओं का
विकास करना