Friday, October 1, 2021

अनुसन्धान (अन्वेषण) में एक सामान्य परीक्षण में कैसी प्राथमिमता दी जानी चाहिए?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

51. अनुसन्धान (अन्वेषण) में एक सामान्य परीक्षण में प्राथमिमता दी जाती है-

  1. विश्वसनीयता को
  2. प्रयोग को 
  3. वस्तुनिष्ठता को
  4. उपर्युक्त सभी


उत्तर- (4) अनुसंधान एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है अतः जो भी शोध किये जाते है वे वैज्ञानिक विधि से सत्य की कसौटी पर खरे उतरने चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अनुसंधान में एक सामान्य परीक्षण में विश्वनियता, प्रयोग, और वस्तुनिष्ठता को प्राथमिकता दी जाए।

शोध क्या है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

 

49.शोध है-

  1. बार-बार खोज करना
  2. किसी समस्या का समाधान ढूंढ़ना
  3. किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से सत्य को ढूंढ़ने के लिए कार्य करना
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं


उत्तर- (3) शोध किसी समस्या के सम्बन्ध में वैज्ञानिक ढंग से समाधान ढूंढ़ना है। व्यापक अर्थ में अनुसंधान या शोध किसी भी क्षेत्र में 'ज्ञान की खोज करना' या 'विधिवत गवेषण' करना होता है। वैज्ञानिक शोध में वैज्ञानिक विधि का सहारा लेते हुए समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाती है। नवीन वस्तुओं की खोज और पुराने वस्तुओं एवं सिद्धान्तों का पुनः परीक्षण करना, जिससे की नए तथ्य प्राप्त हो सके, उसे शोध कहते है। P.V. Young के अनुसार "सामाजिक शोध एक वैज्ञानिक प्रयत्न है जिसमें तार्किक और वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करके नये तथ्यों की जानकारी की जाती है और उनके बीच कैसा संबंध है, इसका विश्लेषण किया जाता है।"

क्रिया निष्ठ शोध का भाव क्या है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

48.क्रिया निष्ठ शोध का भाव है-

  1. देशान्तरी शोध
  2. व्यावहारिक शोध
  3. एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो
  4. सामाजिक-आर्थिक ध्येये से की गई शोध


उत्तर- (3) क्रियानिष्ठ शोध का भाव है एक शोध जिसे किसी जरूरी समस्या के समाधान के लिए प्रारम्भ किया गया हो।" जॉन डब्ल्यू. बेस्ट के अनुसार- क्रियात्मक अनुसंधान का तात्कालिक उपयोग किया जाता है इसके द्वारा सिद्धान्त का विकास नही किया जाता है न ही इसका सामान्य उपयोग किया जाता है। इसमें यहाँ और अभी की समस्या जो स्थानीय प्रकार की है, उस पर बल दिया जाता है। इसके परिणामों का मूल्यांकन स्थानीय अनुप्रयोग (Local Applicability) के रूप में किया जाता है न कि सार्वभौमिक वैधता के रूप में"।

सह-सम्बन्धित गुणांक सर्वोत्तमता से सृजनात्मकता और बुद्धिमता के आपसी सम्बन्ध का स्पष्टीकरण उद्धारण है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

47.निम्नलिखित में से कौन-सा सह-सम्बन्धित गुणांक सर्वोत्तमता से सृजनात्मकता और बुद्धिमता के आपसी सम्बन्ध का स्पष्टीकरण है?

a)  1.00

b) 0.6

c)  0.5

d) 0.3


उत्तर- (a) 1.00 सह-सम्बन्धित गुणांक सर्वोत्तम से सृजनात्मक और बुद्धिमता के आपसी सम्बन्ध का स्पष्टीकरण है।

जोड़-तोड़ सदैव किसका भाग होता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

46.जोड़-तोड़ सदैव किसका भाग होता है?

  1. ऐतिहासिक शोध
  2. मूलभूत शोध
  3. विवरणात्मक शोध
  4. प्रयोगात्मक शोध


उत्तर- (2) जोड़-तोड़ सदैव प्रयोगात्मक शोध का भाग होता है। प्रयोगात्मक शोध में निकटवर्ती एवं दूरवर्ती प्रभाव की तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है। जबकि मूलभूत शोध में नये-नये सिद्धांतों का निर्माण अथवा पुराने सिद्धांत का पुनःपरीक्षण किया जाता है । विवरणात्मक शोध में ज्यों का त्यों वर्णन किया जाता है।

क्रिया-निष्ठ शोध है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

45.क्रिया-निष्ठ शोध है-

  1. एक व्यावहारिक शोध
  2. शोध जिसे तात्कालिक समस्याओं को हल करने के लिए किया जाए
  3. अनुदैर्ध्यात्मक शोध
  4. अनुरूप-शोध


उत्तर- (1) क्रियानिष्ठ शोध (Action Research)- यह एक व्यावहारिक शोध होता है जिसका प्रयोग तात्कालिक समस्याओं को हल करने के लिए किया जाता है।

जो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों की खोज करती है वह कौन सा शोध है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

45.उस शोध को, जो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों की खोज करती है, क्या कहेंगे?

  1. दार्शनिक शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. मिथिहासिक शोध
  4. विषय विश्लेषण


उत्तर- (2) ऐतिहासिक अनुसंधान (Historical Research)- इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र और मनोविज्ञान में ऐतिहासिक अनुसंधान प्रयोग किया जाता है। ऐतिहासिक अनुसंधान पर कुछ विद्वानों ने प्रामाणिक पुस्तकों की रचना भी की है। जैसे- वेस्टर मार्क ने 'History of human marriage' और ओपेन हीयर ने "The stage” नामक पुस्तकों की रचना की है। ऐतिहासिक अनुसंधान वास्तव में आगमन विधि (Inductive method) का ही संशोधित और परिमार्जित रूप है। आगमन विधि में विशिष्ट घटनाओं के आधार पर सामान्य प्रकृति को ढूँढ़ने का प्रयत्न किया जाता है। 

ऐतिहासिक अनुसंधान की परिभाषा (Definition of Historical Research)

ह्विटनी के अनुसार ऐतिहासिक अनुसंधान विगत या पूर्व अनुभवों को उसी ढंग से विश्लेषण करता है। इसका उद्देश्य भूतकालीन घटना-क्रम, तथ्य एवं अभिवृत्तियों के आधार पर ऐसी सामाजिक समस्याओं का चिन्तन एवं विश्लेषण करना है जिनका समाधान नहीं मिल सका है। यह मानव-विचारों एवं क्रियाओं के विकास की दिशा की खोज करता है। जिसके द्वारा सामाजिक क्रियाओं के लिए आधार प्राप्त हो सके।" 

करलिंगर के अनुसार- ऐतिहासिक अनुसंधान अतीत की घटनाओं, विकास क्रमो तथा विगत अनुभूतियों का तर्क संगत अन्वेषण है। इससे अतीत की सूचनाओं एवं सूचनासूत्रों के सम्बन्ध में प्रमाणों की वैधता का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया जाता है और परीक्षा किए गए प्रमाणों की सावधानी पूर्वक व्याख्या की जाती है।"

उपर्युक्त परिभाषाओं के विश्लेषण के आधार पर ऐतिहासिक अनुसंधान की सर्वमान्य परिभाषा यह हो सकती है- ऐतिहासिक अनुसंधान अतीत की घटनाओं, विकासक्रमों तथा विगत अनुभूतियों का वैज्ञानिक अध्ययन या अन्वेषण है।"

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...