45.उस शोध को, जो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों
की खोज करती है,
क्या कहेंगे?
- दार्शनिक शोध
- ऐतिहासिक शोध
- मिथिहासिक शोध
- विषय विश्लेषण
उत्तर- (2) ऐतिहासिक अनुसंधान (Historical Research)- इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र और मनोविज्ञान में
ऐतिहासिक अनुसंधान प्रयोग किया जाता है। ऐतिहासिक अनुसंधान पर कुछ विद्वानों ने
प्रामाणिक पुस्तकों की रचना भी की है। जैसे- वेस्टर मार्क ने 'History of human
marriage' और
ओपेन हीयर ने "The stage”
नामक पुस्तकों की रचना की है। ऐतिहासिक अनुसंधान वास्तव में आगमन विधि (Inductive method) का ही संशोधित और परिमार्जित
रूप है। आगमन विधि में विशिष्ट घटनाओं के आधार पर सामान्य प्रकृति को ढूँढ़ने का
प्रयत्न किया जाता है।
ऐतिहासिक अनुसंधान की परिभाषा
(Definition
of Historical Research)-
ह्विटनी के अनुसार “ऐतिहासिक अनुसंधान विगत या पूर्व अनुभवों को उसी ढंग से विश्लेषण करता है।
इसका उद्देश्य भूतकालीन घटना-क्रम, तथ्य एवं अभिवृत्तियों के आधार पर ऐसी सामाजिक समस्याओं का
चिन्तन एवं विश्लेषण करना है जिनका समाधान नहीं मिल सका है। यह मानव-विचारों
एवं क्रियाओं के विकास की दिशा की खोज करता है। जिसके द्वारा सामाजिक क्रियाओं के
लिए आधार प्राप्त हो सके।"
करलिंगर के अनुसार- “ऐतिहासिक अनुसंधान अतीत की घटनाओं, विकास क्रमो तथा विगत अनुभूतियों का
तर्क संगत अन्वेषण है। इससे अतीत की सूचनाओं एवं सूचनासूत्रों के सम्बन्ध में
प्रमाणों की वैधता का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया जाता है और परीक्षा किए गए
प्रमाणों की सावधानी पूर्वक व्याख्या की जाती है।"
उपर्युक्त परिभाषाओं के
विश्लेषण के आधार पर ऐतिहासिक अनुसंधान की सर्वमान्य परिभाषा यह हो सकती है- “ऐतिहासिक अनुसंधान अतीत की
घटनाओं, विकासक्रमों तथा विगत
अनुभूतियों का वैज्ञानिक अध्ययन या अन्वेषण है।"