Friday, October 1, 2021

प्रयोगात्मक शोध में जो प्रक्रिया आवश्यक नहीं है उसे कहा क्या जाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

37.प्रयोगात्मक शोध में जो प्रक्रिया आवश्यक नहीं है उसे कहा जाता है-

  1. अवलोकन
  2. परिचालन एवं प्रतिकृति
  3. नियन्त्रित
  4. सन्दर्भ एकत्रण


उत्तर- (1) प्रयोगात्तक अनुसंधान- वह अनुसंधान जो प्रयोगात्मक विधि की सहायता से किये जाते है प्रयोगात्मक अनुसंधान कहलाते है। प्रयोगात्मक विधि विज्ञान की सर्वश्रेष्ठ विधि है। इस विधि के द्वारा ही शुद्ध वैज्ञानिक परिणाम प्राप्त किये जाते सकते है। प्रयोगात्मक विधि वैज्ञानिक विधियों में से एक विधि है। सामाजिक विज्ञान में इस विधि का प्रयोग किया जाता है। करलिंगर के अनुसार फेस्टिंगर ने इसे मुख्यतः निम्नलिखित चार वर्गों में बाँटा है –

  1. प्रयोगशाला आधारित प्रयोग (Laboratory Experiments)
  2. क्षेत्र प्रयोग (Field Experiment)
  3. क्षेत्र अध्ययन या क्षेत्र अनुसंधान (Field Studies)
  4. सर्वेक्षण अनुसंधान (Survey Research)
इस प्रकार उपरोक्त विवेचन से स्पष्ट है कि प्रयोगात्मक शोध में जो प्रक्रिया आवश्यक नही है उसे 'अवलोकन' कहा जाता है।

जब कोई शोध समस्या विषम जनसंख्या से सम्बन्धित हो तब सर्वाधिक उपर्युक्त प्रतिदर्श पद्धति कौन-सी होगी?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

36.जब कोई शोध समस्या विषम जनसंख्या से सम्बन्धित हो तब सर्वाधिक उपर्युक्त प्रतिदर्श पद्धति होगी-

  1. समूह प्रतिदर्श
  2. यादृच्छिक (स्ट्रेटिफाइड) प्रतिदर्श
  3. सुविधाजनक प्रतिदर्श
  4. लाटरी पद्धति


उत्तर- (2) वर्गबद्ध प्रतिदर्श (Stratified Sampling)- प्रतिचयन की इस विधि का उपयोग उस समय किया जाता है जब समष्ठि विषम जातीय (Heterogeneous) होती है। वास्तव में यह विधि अंश प्रतिचयन विधि (Quota Sampling) और संयोगिक (Random) प्रतिचयन विधि का मिला-जुला रूप है। इस विधि द्वारा प्रतिचयन करते समय पहले समष्टि को गुणों के आधार पर विभिन्न वर्गो (Strata) में विभाजित किया जाता है उसके बाद प्रत्येक वर्ग (Stratum) से संयोगिक विधि द्वारा अध्ययन इकाईयों का चयन कर करते है। समष्टि को विभिन्न वर्गों में बांटते है तथा बाँटते समय यह ध्यान रखना होता है कि प्रत्येक वर्ग (Stratum) दूसरे वर्ग से पूर्णतः स्पष्ट और अलग हो। इसके साथ-साथ यह भी ध्यान रखना होता है कि प्रत्येक वर्ग गुणों की दृष्टि से समजातीय (Homogeneous) हो। तीसरी मुख्य बात यह है कि सभी वर्गो से इकाईयों का चयन उसी अनुपात में किया जाना चाहिए जिस अनुपात में वे समष्टि में हैं।

एक शोध जिसमें क्षेत्रीय अध्ययन के समय समस्या के प्रति अधिक से अधिक स्पष्ट विचार के लिए नियमों को लागू करते हैं उसे क्या कहा जाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

35.एक शोध जिसमें क्षेत्रीय अध्ययन के समय समस्या के प्रति अधिक से अधिक स्पष्ट विचार के लिए नियमों को लागू करते हैं उसे कहा जाता है-

  1. व्यावहारिक शोध
  2. क्रियात्मक शोध
  3. प्रयोगात्मक शोध
  4. इनमें से कोई नहीं


उत्तर- (2) क्रियात्मक शोध (Action Research) किसी समस्या के समाधान के लिए उसके कार्यप्रणाली पर किए गये शोध को कहते हैं। इसके तहत समस्या के समाधान के लिए एक से अधिक विचारों को लागू किया जाता है।

शोध किसे कहते है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

34.शोध सदैव है-

  1. पूर्व ज्ञान का सत्यापन
  2. नूतन ज्ञान की गवेषणा
  3. ज्ञान के अन्तराल की पूर्ति
  4. उपर्युक्त सभी


उत्तर- (4) किसी समस्या के संबंध में वैज्ञानिक ढंग से सत्य को ढूंढ़ने के लिए कार्य करना शोध कहलाता है । शोध का संबंध पूर्व ज्ञान, नये ज्ञान व ज्ञान के अन्तराल की पूर्ति से है।

भारत में पुरुष एवं महिलाओं में व्याप्त एड्स के 1976, 1986, 1996 तथा 2006 में किए गए अध्ययन में कौन-सी प्रतिचयन पद्धति उपयुक्त है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

33.भारत में पुरुष एवं महिलाओं में व्याप्त एड्स के 1976, 1986, 1996 तथा 2006 में किए गए अध्ययन में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिचयन पद्धति उपयुक्त है?

  1. क्लस्टर प्रतिचयन
  2. व्यवस्थित प्रतिचयन
  3. कोटा प्रतिचयन
  4. स्तरीकृत यादृच्छिक प्रतिचयन


उत्तर- (2) भारत में पुरुष एवं महिलाओं में व्याप्त एड्स के 1976, 1986, 1996 तथा 2006 में किए गए अध्ययन में व्यवस्थित प्रतिचयन पद्धति उपयुक्त है। 

क्षेत्र-कार्य आधृत शोध को किस वर्ग में रखा जाता है

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

32.क्षेत्र-कार्य आधृत शोध को निम्नलिखित वर्ग में रखा जाता है-

  1. इन्द्रियानुभवपक शोध
  2. ऐतिहासिक शोध
  3. प्रयोगात्मक शोध
  4. आत्मकथात्क शोध


उत्तर- (4) क्षेत्र-कार्य आधृत शोध को आत्म कथात्मक शोध कहते है।

किस विधि में प्राक्कल्पना का निरूपण अपेक्षित नहीं है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

31. प्राक्कल्पना का निरूपण निम्नलिखित में अपेक्षित नहीं है-

सर्वेक्षण पद्धति

ऐतिहासिक अध्ययन

प्रायोगिक अध्ययन

आदर्शात्मक अध्ययन


उत्तर- (d) आदर्शनात्मक अध्ययन से प्राक्कल्पना का निरूपण उपेक्षित नहीं है क्योंकि प्राक्कल्पना का विचार है जिसे चिंतन प्रक्रिया द्वारा निर्मित किया जाता है।

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...