Wednesday, September 22, 2021

अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व किसका है?


Q. अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व किसका है?

  1. बालकों का
  2. प्रिंसपल का
  3. स्वयं अध्यापक का
  4. समुदाय का


उत्तर- ( 4 ) अध्यापक के समन्वय का प्राथमिक उत्तरदायित्व स्वयं अध्यापक का होता है। शिक्षण को प्रभावशाली बनाने में अध्यापक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक स्वीकीय कारक (Personal factors), बौद्धिक कारक (Intellectual factors), मनोवैज्ञानिक कारक (Psychological factors) होते है जिनमें से स्वीकीय कारक के अन्तर्गत वे सभी स्थितियां आती हैं जो प्रत्यक्ष रूप शिक्षक से सीधी तरह सम्बद्ध होती है। 


निम्न में से कौन-सा अधिक अन्तक्रियात्मक और विद्यार्थी-उन्मुख (केन्द्रिक) है?


Q. निम्न में से कौन-सा अधिक अन्तक्रियात्मक और विद्यार्थी-उन्मुख (केन्द्रिक) है?

  1. संगोष्ठी
  2. वर्कशॉप
  3. व्याख्यान
  4. समूह चर्चा


उत्तर- ( 4 ) समूह चर्चा अधिक अन्तर्कियात्मक और विद्यार्थी -उन्मुख (केन्द्रिक) है क्योंकि समूह चर्चा में छात्र अपने विचार अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं तथा स्वयं भी अन्य लोगों के विचारों से परिचित हो सकते हैं। इस विधि में छात्र अपनी रूचि के चर्चा-समूह में शामिल होकर सार्थक चर्चा में भाग ले सकते है या स्वयं भी ऐसे मुद्दों और विषयों को चर्चा में लाने की पहल कदमी कर सकते हैं।


विद्यार्थी अध्यापक में किस गुण को सबसे अधिक पसन्द करते हैं?


Q. विद्यार्थी अध्यापक में किस गुण को सबसे अधिक पसन्द करते हैं?

  1. आदर्शवादी दर्शन
  2. करुणा
  3. अनुशासन
  4. मनोरंजक

सूक्ष्म (माइक्रो) अध्यापन अधिक प्रभावशाली है


Q. सूक्ष्म (माइक्रो) अध्यापन अधिक प्रभावशाली है -

  1. अध्यापन-अभ्यास की तैयारी के दौरान
  2. अध्यापन-अभ्यास के दौरान
  3. अध्यापन-अभ्यास के बाद
  4. प्रत्येक समय


उत्तर- ( 1 ) सूक्ष्म (माइक्रो) अध्ययन, अध्यापन-अभ्यास की तैयारी के दौरान अधिक प्रभावशाली है क्योंकि सूक्ष्म विधि द्वारा पढ़ाने से बच्चों को अधिक से अधिक गुणवत्ता का अनुभव होगा।


अध्यापक का प्रारम्भिक कार्य है?


Q. अध्यापक का प्रारम्भिक कार्य है -

  1. विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को ऊंचा करना
  2. विद्यार्थियों के शारीरिक स्तर को ऊंचा करना
  3. विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में सहायता पहुंचाना
  4. विद्यार्थियों में मूल्य-पद्धति भरना


उत्तर- ( 4 ) अध्यापक का प्रारम्भिक कार्य है, विद्यार्थियों के सर्व पक्षीय विकास में सहायता पहुँचाना। इसके साथ ही शिक्षक का कार्य है यह भी कि वह प्रत्येक विद्यार्थी को सभी विषयों की सर्वोत्तम ज्ञान देकर उन्हें एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी बनाने के साथ ही उसे एक अच्छा इंसान भी बनाएं। 


कौन-सी कार्यकुशलता है जो आज के अध्यापक के लिए कक्षा-अध्यापन में समायोजन करने में प्रभावशाली सिद्ध होती है?


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी कार्यकुशलता है जो आज के अध्यापक के लिए कक्षा-अध्यापन में समायोजन करने में प्रभावशाली सिद्ध होती है?

  1. प्रौद्योगिकी का ज्ञान
  2. अध्यापन अधिगम में प्रौद्योगिकी का प्रयोग
  3. विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का ज्ञान
  4. विषय पर अधिकार

(a) 1 और 3

(b) 2 और 3

(c) 2, 3 और 4

(d) 2 और 4


उत्तर- ( c ) अधिगम अध्यापन में प्रौद्योगिकी का प्रयोग तथा विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का ज्ञान, विषय पर अधिकार आदि सभी अध्यापक की कार्यकुशलता है जो वर्तमान काल में उसे कक्षा अध्यापन में समायोजन करने में प्रभावशाली सिद्ध होता है। प्रौद्योगिकी का ज्ञान होना अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं है।


हम कारक विश्लेषण का उपयोग करते हैं


Q. हम कारक विश्लेषण का उपयोग करते हैं -

  1. दो चरों के बीच सम्बन्ध ज्ञात करने के लिए
  2. प्राक्कल्पना का परीक्षण करने के लिए
  3. दो चरों के बीच अन्तर जानने के लिए
  4. बहुत से चरों के बीच अन्तर जानने के लिए


उत्तर- ( 4 ) कारक विश्लेषण का उपयोग बहुत से चरो के बीच अन्तर जानने के लिए किया जाता है ।


प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...