UGC NET General Paper |
||||
निम्र परिच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रश्नों के उत्तर दें :
विपणनकर्ता सामाजिक मूल्यों और उत्तरदायित्त्वों तथा उसी पृथ्वी जिससे हम पोषित होते हैं से अपने संबंधों की पुनर्समीक्षा कर रहे हैं । जैसे - जैसे विश्वव्यापी उपभोक्तावाद और पर्यावरणवाद के आंदोलन परिपक्क हो रहे हैं , वैसे ही आज के विपणनकर्ता समर्धनीय विपणन प्रचलनों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं । निगमित नैतिकता और सामाजिक दायित्व आज प्रत्येक व्यवसाय के लिए मुख्य विषय बनते जा रहे हैं , कुछ कंपनियां नवीकृत और विशेष पर्यावरणीय आन्दोलनों की उपेक्षा कर सकती हैं . प्रत्येक कंपनी के कार्य ग्राहक संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं , आज का ग्राहक चाहता है कि कंपनियां सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के निर्वहन में नैतिक मूल्यों का ध्यान रखें । सामाजिक दायित्वों और पर्यावरणीय आंदोलन भविष्य में कंपनियों से अधिक सख्त मांग कर सकती हैं , कुछ कंपनियां इन आंदोलनों का प्रतिरोध करती हैं और तभी हरकत में आती है जब कानून या संगठित उपभोक्ता उन्हें बाध्य करते हैं : किन्तु भविष्य दृष्टा कंपनियाँ अपने आस - पास के दायित्त्वों को तुरंत स्वीकार कर लेती हैं , वे समर्थनीय विपणन को एक अवसर के रूप में देखती है ताकि वे अच्छा कर सकें । वे अपने उपभोक्ताओं और समुदायों की तात्कालिक आवश्यकताओं और उनके दीर्घकालीन हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवा प्रदान कर लाभ कमाने के मार्ग तलाश करती हैं । कुछ कंपनीयाँ जैसे कि पतागोनिया , बेन और जेरीज , टिंबरलैंड , मेधोड और अन्य संवेदनशील पूंजीवाद का प्रचलन करती है तथा स्वयं नागरिक भावना से परिपूर्ण और जिम्मेदार दिखाती हैं । वे सामाजिक संबंधों का निर्माण करती हैं ।
1. आज के विपणनकर्ता निम्नलिखित पर ध्यान केंद्रित करते हैं
- उपभोक्तावाद
- सामाजिक बाध्यताएं
- अपने व्यवसाय व्यवहारों की समर्थनीयता
- प्रतियोगितात्मक व्यवसाय
- विपणन रणनीतियाँ
- ग्राहक संबंध
- निगमित नैतिकता
- मुद्रा के लिए मूल्य प्रदान करना
3. दूरदर्शी कम्पनियाँ किस बात को प्राथमिकता देती है?
- समर्थनीय विपणन
- कानूनी बाध्यता
- संगठित उपभोगता दबाव
- बाजार में यथास्थिति
4. परिच्छेद के अनुसार समर्थनीय विपणन को इस रूप में समझा जाता है ?
- तुरन्त लाभप्रदाता
- सामुदायिक भ्रमकता
- एक अवसर के रूप में समुदाय के लिए अच्छा करना
- एक कठिन मुद्दे के रूप में समाज पर दीर्घकालीन बोझ
5. संवेदनशील पूंजीवाद में समाविष्ट है –
A. सामाजिक मांगों की अपेक्षा कर लाभ कमाना
B. नागरिक भावना से परिपूर्ण होना
C. सामाजिक सम्बन्धों को बनाना
D. कानूनी बाध्यता के कारण हरकत में आना
सही विकल्प का चयन करे –
- केवल A और B
- केवल B और C
- केवल C और D
- केवल A और D
No comments:
Post a Comment