UGC NET General Paper |
||||
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
- स्मार्ट कार्डों को प्रचालन - प्रणाली की आवश्यकता नहीं ।
- स्मार्ट कार्ड तथा पी. सी. किसी प्रकार की प्रचालन प्रणाली का प्रयोग करते हैं ।
- COS एक स्मार्ट कार्ड प्रचालन प्रणाली है ।
- प्रवाचक तथा कार्ड के मध्य संचार सम्पूर्ण द्विस्तरी विधि के रूप में होता है ।
उत्तर - (4) प्रवाचक तथा कार्ड के मध्य
संचार सम्पूर्ण द्विस्तरी विधि के रूप में होता है । संचार दो तरफा प्रक्रिया है।
संचार में दो व्यक्तियों अथवा समूहों के मध्य सन्देश का आदान-प्रदान होता है।
संचार प्रक्रिया में संदेश प्राप्तकर्ता सन्देश भेजने वाले के सही अर्थ भाव को
समझता है एवं अपनी प्रतिपुष्टि अथवा प्रतिक्रिया (Feedback) सन्देश
प्रेषक को प्रदान करता है । इस तरह संचार मूलतः द्विमार्गी प्रक्रिया है । सन्देश
प्राप्त करने पर ही संचार प्रक्रिया तब तक पूर्ण नही होती जब तक प्राप्त करने वाला
सम्बन्ध वांछित प्रतिपुष्टी का संवाहन न करें । द्विमार्गी प्रक्रिया को निम्न
प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं –
No comments:
Post a Comment