Q. अभिकथन
(R) : उच्च शिक्षा का प्रयोजन विद्यार्थियों में
आलोचनात्मक ओर सृजनात्मक चिन्तन योग्यता को बढ़ावा देना है ।
तर्क (A) इन योग्यताओं से कार्य-स्थापन सुनिश्चित
होता है।
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये -
कूट :
- (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
- (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
- (A) सही है और (R) गलत है ।
- (A) गलत है और (R) सही है।
उत्तर- (2) अभिकथन (A) तथा तर्क (R) दोनों
सही हैं लेकिन तर्क (R) अभिकथन
की सही-सही व्याख्या नहीं कर रहा है । अत: विकल्प (2) सही है।
No comments:
Post a Comment