कक्षा में सहायक शिक्षण सामग्री प्रयोग करने की उत्तम परम्परायें हैं ?

Q. कक्षा में सहायक शिक्षण सामग्री प्रयोग करने की कुछ उत्तम परम्परायें हैं। नीचे कतिपय शिक्षण सहायक सामग्रियाँ दी गई हैं, कृपया कक्षा के छात्रों की संख्या के अनुसार शिक्षण सहायक सामग्रियों से उनका मिलान करें -

समूह -1

समूह- ॥

(A) 2-3 छात्रों की छोटी कक्षा

(i) फ्लिप-चार्ट या व्हाइट बोर्ड

(B) 10-15 छात्रों की मध्यम आकार की कक्षा

(ii) पावरप्वाइंट स्लाइड्स

(C) 20-25 छात्रों की बड़ी कक्षा

(iii) डिसप्ले स्क्रीन पर अण्डाकार प्रस्तुति

(D) 30 से ज्यादा छात्रों की बहुत बड़ी कक्षा

(iv) कागज़ पर लिखना

कूट 

a)  A- ii, B- iii, C- iv, D- i

b) A- i, B- iv, C- ii, D- iii

c)  A- i, B- iv, C- iii, D- ii

d) A- iv, B- i, C- ii, D- iii


उत्तर- (d) 

(A) 2-3 छात्रों की छोटी कक्षा - कागज़ पर लिखना

(B) 10-15 छात्रों की मध्यम - फ्लिप - चार्ट या व्हाइट आकार की कक्षा बोर्ड

(C) 20-25 छात्रों की बड़ी - पावरप्वाइंट स्लाइड्स कक्षा

(D) 30 से ज्यादा छात्रों की - डिसप्ले स्क्रीन बहुत बड़ी कक्षा अण्डाकार प्रस्तुति

-----------

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय