Posts

आत्म-सम्प्रेषणा किसे कहते है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  आत्म-सम्प्रेषणा को कहते हैं  – वर्ग सम्प्रेषण अफवाह सम्प्रेषण अन्तर्वैक्तिक सम्प्रेषण अन्तः वैयक्तिक सम्प्रेषण उत्तर - (4) अन्त: व्यक्तिक संचार एक मनो वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसकी परिधि में स्वयं व्यक्ति होता है। मनुष्य अपने अनुभवों घटनाओं व्यक्तियों प्रभावों एवं परिणामों का आकलन करता है। संदेश प्राप्त करने वाला और संदेश भेजने वाला स्वयं ही होता है। आत्म विश्लेषण, आत्मविवेचन, आत्म प्रेरणा आदि इसी प्रकार के संचार कहलाते है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि "जब एक व्यक्ति अकेला अपने आप से बात करता है तो उसे स्वगत संचार कहा जाता है क्योंकि वह स्वयं से ही संचार करता है"।

YSIWYG- किसी दस्तावेज को किस प्राकार पर्दे पर दिखलाता है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - WYSIWYG- किसी दस्तावेज को इस प्राकार पर्दे पर दिखलाता है , मानो वह वस्तुतः मुद्रित किया जाएगा – जो आप कहते हैं , वही आपको मिलता है । आप जो देखते हैं , वही आपको मिलता है । आप जो संचय करते हैं , वही आपको मिलता है । आप जो सुझाते हैं वही आपको मिलता है। उत्तर - (2) आप जो देखते है वही आपको मिलता है ।   ------------

भारत का सबसे बड़ा समाचार अभिकरण (एजेन्सी) कौन सी है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - भारत का सबसे बड़ा समाचार अभिकरण (एजेन्सी) है  – पी. टी. आई. यू. एन. आई. एन. ए. एन. ए. पी. समाचार भारती उत्तर – ( 1  ) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया ( PTI) – प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया ( PTI) भारत की एक प्रमुख समाचार संस्था है। यह भारत का सबसे बड़ा अभिकरण है। सन् 1941 में भारत के प्रमुख समाचार पत्रों ने मिलकर ‘एसोसिएशन प्रेस ऑफ इण्डिया ' को खरीद लिया था। PTI  एशिया महाद्वीप के समाचार अभिकरणों में पहला स्थान रखती है। देश भर में इसके 120 कार्यालय काम कर रहे है। रायटर , यूनाईटेड प्रेस इंटरनेशनल ( UPI) और आजांस फ्रांस प्रेस ( AFP) के साथ भी PTI की खबरों का लेन देन का सम्बन्ध है। पी. टी. आई. की हिन्दी समाचार सेवा भी चलती है जिसे “ भाषा ” कहते है। यह समाचार अभिकरण की फीचर सर्विस भी बड़ी लोकप्रिय है। टेली प्रिन्टर सर्विस के अलावा यह एजेंसी कम्प्यूटर संगणक की सहायता से भी समाचार देती है। --------------

प्रसार भारती का गठन किस वर्ष में किया गया था ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - प्रसार भारती का गठन निम्नलिखित वर्ष में किया गया था – 1995 1997 1999 2001 उत्तर - (2) प्रसार भारती - प्रसार भारती (ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया के नाम से जाना जाता है) भारत की एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है । इसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी शामिल है । प्रसारण भारती का गठन 23 नवम्बर 1997 प्रसारण संबंधी मुद्दों पर सरकारी प्रसारण संस्थाओं को स्वायतता देने के मुद्दे पर संसद में काफी बहस के बाद किया गया था । संसद ने इस संबंध में 1990 में एक अधिनियम पारित किया लेकिन इसे अंतत: 15 सितम्बर 1997 में लागू किया गया । प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष मृणाल पाण्डे एवं सीईओ जवाहर सरकार ( Jawahar Sircar) है ।   ----------

1936 से पहले ऑल इण्डिया रेडियों को क्या कहते थे ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  1936 से पहले ऑल इण्डिया रेडियों को ......... कहते थे ? इण्डियन रेडियो ऑफ इण्डिया ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ऑफ इण्डिया इण्डियन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस आल इण्डिया ब्रॉडकास्टिंग सर्विस उत्तर - (3) 1936 से पहले ऑल इण्डिया रेडियो को इण्डियन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस कहा जाता था । 

भारत में प्रसारण प्रणाली

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - भारत में कौन-सी प्रसारण प्रणाली का अनुसरण होता है  ? एन. टी. एस. ई. ( NTSE) पी. ए. एल. ( PAL) एस. ई. सी. ए. एम. ( SECAM) एन. टी. सी. एस. ( NTCS) उत्तर - (2) भारत में T.V. कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए ‘ PAL ’ पद्धति को अपनाया जाता है। PAL के ही समान NTCS भी एक प्रसारण पद्धति है । PAL का पूर्ण रूप Phase Alternating Line है तथा NTCS का पूर्ण रूप National Television Standard Committee है ।

प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया में कुल कितने सदस्य होते है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया में कुल सदस्य होते है – 28 14 17 20 उत्तर - (1) भारतीय प्रेस परिषद - भारतीय प्रेस परिषद ( Press council of India: PCI) एक संविधिक स्वायत्त शासी संगठन है जो प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने व उसे बनाए रखने , जन अभिरूचि का उच्च मानक सुनिश्चित करने से और नागरिकों के अधिकारों व दायित्वों के प्रति उचित भावना उत्पन्न करने का दायित्व निभाता है । सर्वप्रथम उसकी स्थापना 4 जुलाई 1966 को हुई थी । अध्यक्ष परिषद का प्रमुख होता है जिसे राज्यसभा के सभापति , लोकसभा अध्यक्ष और प्रेस परिषद के सदस्यों में चुना गया एक व्यक्ति मिलकर नामजद करते हैं । परिषद के अधिकांश सदस्य पत्रकार होते हैं लेकिन इनमें से तीन सदस्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , बार काउंसिल ऑफ इंडिया , और साहित्य अकादमी से जुड़े होते हैं तथा पाँच सदस्य राज्य सभा व लोकसभा से नामजद किए जाते है - राज्य सभा से दो और लोकसभा से तीन । प्रेस परिषद , प्रेस से प्र...