Wednesday, January 26, 2022

प्रसार भारती का गठन किस वर्ष में किया गया था ?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

प्रश्न - प्रसार भारती का गठन निम्नलिखित वर्ष में किया गया था –

  1. 1995
  2. 1997
  3. 1999
  4. 2001


उत्तर - (2) प्रसार भारती - प्रसार भारती (ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया के नाम से जाना जाता है) भारत की एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है । इसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी शामिल है । प्रसारण भारती का गठन 23 नवम्बर 1997 प्रसारण संबंधी मुद्दों पर सरकारी प्रसारण संस्थाओं को स्वायतता देने के मुद्दे पर संसद में काफी बहस के बाद किया गया था । संसद ने इस संबंध में 1990 में एक अधिनियम पारित किया लेकिन इसे अंतत: 15 सितम्बर 1997 में लागू किया गया । प्रसार भारती के वर्तमान अध्यक्ष मृणाल पाण्डे एवं सीईओ जवाहर सरकार (Jawahar Sircar) है । 

----------

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...