Sunday, March 27, 2022

उच्च शिक्षा प्रणाली सम्बन्धी वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह Objective Questions Collection on Higher Education

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer



 उच्च शिक्षा प्रणाली : शासन, राजनीति एवं प्रशासन

1. सामान्यत: पांच साल की समाप्ति के पहले लोकसभा को निम्नलिखित में से किसके द्वारा विघटित किया जा सकता है? 

a) प्रधानमंत्री 

b) लोकसभा का अध्यक्ष 

c) प्रधानमंत्री की संस्तुति से राष्ट्रपति 

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

2. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है?

a) समानता का अधिकार 

b) शोषण से रक्षा का अधिकार 

c) विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार 

d) 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 

3. प्राचीन भारत के प्रथम भारतीय इतिहासकार थे – 

a) मेगास्थनीज 

b) फाह्यान 

c) हुआनत्संग 

d) कलहन 

4. शिक्षा के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस संस्थान की स्थापना भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई है – 

a) इण्डियन कौंसिल ऑफ वल्र्ड अफेयर, नई दिल्ली 

b) मिथिक सोसाइटी, बंगलौर 

c) नेशनल बाल भवन, नई दिल्ली 

d) इण्डिया इण्टरनेशनल सेण्टर, नई दिल्ली

5. मानव संसाधन विकास मन्त्रालय में निम्नांकित निकाय सम्मिलित हैं – 

a) प्राथमिक शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 

b) माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग 

c) महिला एवं शिशु विकास विभाग 

d) ऊपर लिखित सभी

6. भारतीय संसद में किसे अपना विचार रखने की अनुमति दी जा सकती है? 

a) कोई भी विधायक 

b) थल सेना प्रमुख 

c) भारत के महाधिवक्ता (सोलिसिटर जनरल ऑफ इण्डिया) 

d) दिल्ली के महापौर 

7. भारत में सबसे छोटा उत्तर-पूर्वी राज्य कौन है – 

a) त्रिपुरा 

b) मेघालय 

c) मिजोरम 

d) मणिपुर

8. राज्य सूची में शामिल विषयों पर संसद विधेयक पारित कर सकती है – 

a) राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति पर 

b) अपेक्षित संवैधानिक संशोधन के पश्चात 

c) राज्य विधानसभाओं में सहमति का अभाव 

d) दो अथवा दो से अधिक राज्यों के अनुरोध पर

9. उच्च शिक्षा के स्तर पर शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है – 

a) छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए तैयार करना 

b) निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना 

c) नई जानकारी देना 

d) व्याख्यान के दौरान प्रश्न पूछने के लिए छात्रों को प्रेरित करना 

10. विषविद्यालय अनुदान आयोग का गठन निम्न में से किस आयोग की सिफारिश पर किया गया था? 

a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग 

b) मुदालियर आयोग 

c) सार्जेण्ट आयोग 

d) कोठारी आयोग 

11. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा एक अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? 

a) अनुच्छेद 19 

b) अनुच्छेद 29 

c) अनुच्छेद 30 

d) अनुच्छेद 31

12. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों से सम्बन्धित विवादों का निपटारा किया जाता है – 

a) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 

b) संसद की संयुक्त समिति द्वारा

c) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा 

d) केन्द्रीय चुनाव अधिकरण द्वारा 

13. सूची-1 (संस्थाएं) को सूची- II (कार्यों) से सुमेलित करते   हुए नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दें – 

सूची-I (संस्थाएं) सूची- II (कार्य)

(A) संसद 1. बजट का निरूपण

(B) सी.एण्ड ए.जी. 2. बजटका अधिनियम

(C) वित्त मन्त्रालय 3. बजट का निष्पादन

(D) व्ययकारी विभाग 4. व्यय की वैधता

5. आय का औचित्य

कूट: 

a) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1 

b) A- 2, B- 4, C- 1, D- 2 

c) A- 5, B- 3, C- 4, D- 2 

d) A- 4, B- 2, C- 3, D- 5 

14. नए चयनित आई.ए.एस. (प्रोबेशनर्स) की आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाता है – 

a) इण्डियन इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा 

b) एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ कॉलेज ऑफ इण्डिया द्वारा 

c) एल. बी. एस. नेशनल एकेडेमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा 

d) सेण्टर फॉर एडवांस्ड स्टडडीज द्वारा 

15. उच्च शिक्षा में अध्यापक की भूमिका का लक्ष्य है – 

a) छात्रों को सूचना प्रदान करना 

b) छात्रों में स्व-अध्ययन को प्रोत्साहित करना 

c) छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ाना 

d) छात्रों की व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु सहायता करना 

16. जो विश्वविद्यालय अपने निजी चैनल द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम टेलीकास्ट करता है, वह है – 

a) बी. आर. अम्बेडकर ओपन यूनिविर्सिटी हैदराबाद 

b) इग्नू 

c) यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे 

d) अन्नामलाई यूनिवर्सिटी 

17. सरकार ने संसद के नियम द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किस वर्ष में की है? 

a) 1980 

b) 1948 

c) 1950 

d) 1956

18. जिन विश्वविद्यालय में शिक्षा प्रदान करने के लिए केन्द्रीय परिसर होता है, उन्हें कहा जाता है। 

a) केन्द्रीय विश्वविद्यालय 

b) डीम्ड यूनिवर्सिटी 

c) आवासीय विश्वविद्यालय 

d) ओपन यूनिवर्सिटी 

19. सूचना देने और प्राप्त करने का अधिकार की गारण्टी भारत के संविधान की धारा में दी गई है – 

a) (19) (2) (a) 

b) 19 (16) 

c) 19 (2) 

d) 19 (1) (a) 

20. महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहां स्थित है? 

a) सेवाग्राम 

b) नई दिल्ली 

c) वर्धा 

d) अहमदाबाद

21. इग्नू का एकमात्र टेलीविजन शैक्षिक चैनल का नाम है? 

a) ज्ञान दर्शन 

b) ज्ञान वाणी 

c) दूरदर्शन 

d) प्रसार भारती  

22. सूची-I को सूची –II से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए। 

सूची-I (संस्थाएं) सूची -II (उनका स्थान)

(A) सेण्ट्रल इन्स्टीटयूट ऑफ इंग्लिश एण्ड फारन लैंग्वेज 1 चित्रकूट

(B) ग्रामोदय विश्वविद्यालय 2 हैदराबाद

(C) सेण्ट्रल इन्स्टीटयूट ऑफ हायर टिबटन स्टडीज 3 नई दिल्ली

(D) इग्नू 4 धरमशाला

कूट 

a) A- 2, B- 1, C- 4, D- 3 

b) A- 4, B- 3, C- 2, D- 1 

c) A- 3, B- 4, C- 1, D- 2 

d) A- 1, B- 2, C- 4, D- 3 

23. शिक्षा के वृत्तीकरण का उद्देश्य कौन सा है? 

a) छात्रों को ज्ञान के साथ व्यवसाय के लिए तैयार करना 

b) उदार शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा में बदलना। 

c) सामान्य शिक्षा के बजाय व्यावसायिक शिक्षा पर ज्यादा जोर देना। 

d) उदार शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाना। 

24. एन ए. ए. सी. किस स्वायत्त संस्था के अन्तर्गत स्थापित हुई? 

a) आइ. सी. एस. एस. आर 

b) सी. एस. आइ. आर. 

c) ए. आइ. सी. टी. ई. 

d) यू. जी. सी. 

25. राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद किस वर्ष में स्थापित हुई? 

a) 1958 

b) 1976 

c) 1989 

d) 2000

26. नीचे लिखी संस्थाओं में से नई दिल्ली में कौन-सी संस्था स्थापित नहीं है? 

a) भारतीय सांस्कृतिक अनुसन्धान परिषद 

b) भारतीय वैज्ञानिक अनुसन्धान परिषद 

c) राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद 

d) भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान 

27. उच्च शिक्षा में स्वायत्तता का निहितार्थ है – 

a) प्रशासन 

b) नीति निर्धारण 

c) वित्त 

d) पाठचर्या विकसित करना 

28. सूची-I को सूची-II से मिलाते हुए दिए गए कोडों की सहायता से उत्तर दीजिए – 

सूची-I (संस्थाएं) सूची-II (स्थान)

(A) डॉ. हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय 1. मुम्बई

(B) एस.एन.डी.टी.विश्वविद्यालय 2. बड़ौदा

(C) एम.एस. यूनिवर्सिटी 3 जोधपुर

(D) जे.एन. व्यास यूनिवर्सिटी 4. सागर

कोड : 

a) A- 4, B- 1, C- 2, D- 3 

b) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

c) A- 3, B- 1, C- 2, D- 4 

d) A- 2, B- 4, C- 1, D- 3 

29. राधाकृष्णन आयोग के अनुसार उच्च शिक्षा का उद्देश्य है – 

a) लोकतान्त्रिक मूल्यों एवं शान्ति व सौहार्द का विकास करना 

b) राजनीति, प्रशासन, उद्योग तथा वाणिजय में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों का निर्माण 

c) (a) एवं (b) दोनों 

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

30. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय सम्बद्ध है – 

a) दिल्ली विश्वविद्यालय 

b) एक सम विश्वविद्यालय 

c) जे. एन. यू. का अधीनस्थ कार्यालय 

d) पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्रालय का भाग 

31. सूची-। को सूची-॥ से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए – 

सूची-। (संस्थाएं) सूची-। । (उनका स्थान)

A. राष्ट्रीय विधि संस्थान 1. शिमला

B भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान 2. भोपाल

C राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी 3 हैदाराबाद

D राष्ट्रीय बचत संस्थान 3. नागपुर

कूट 

a) A- 3, B- 2, C- 4, D- 1 

b) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

c) A- 4, B- 3, C- 1, D- 2 

d) A- 3, B- 1, C- 2, D- 4 

32. ग्रामीण और नगरीय संस्थाओं के चुनावों का आयोजन और अन्तिम पर्यवेक्षण किया जाता है? 

a) भारत का निर्वाचर आयोग 

b) राज्य निर्वाचन आयोग 

c) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट 

d) सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिमत सही नहीं है? 

a) शिक्षा, भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची का विषय है। 

b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एक सांविधिक निकाय है। 

c) एकस्व अधिकार, आविष्कार, अभिकल्प प्रतिलिप्याधिकार और ट्रेडमार्क समवर्ती सूची के विषय हैं। 

d) समाज विज्ञान में शोध से सम्बन्धित ‘भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद' एक सांविधिक निकाय है।

34. कोठारी आयोग प्रतिवेदन का शीर्षक था –

a) शिक्षा एवं राष्ट्रीय विकास 

b) लर्निग टू बी एडवेंचर 

c) डायवर्सिफिकेशन ऑफ एजुकेशन 

d) लोकतंत्र में शिक्षा एवं सामाजिकीकरण 

35. निम्नांकित में से कौन-सा विश्वविद्यालय द्वय पद्धति का नहीं है? 

a) दिल्ली विश्वविद्यालय 

b) बंगलोर विश्वविद्यालय 

c) मद्रास विश्वविद्यालय 

d) इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

36. भारत के संविधान के किस भाग को प्रशासकों की आचरण संहिता माना जाता है? 

a) भाग I 

b) भाग II 

c) भाग III 

d) भाग IV

37. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नागा परम्पराओं और सामाजिक प्रथाओं को संसद के किसी भी अधिनियम से रक्षोपाय प्रदान करता है? 

a) अनुच्छेद 371 A 

b) अनुच्छेद 371 B 

c) अनुच्छेद 371 C 

d) अनुच्छेद 263 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा सुशासन का उपकरण नहीं है? 

a) सूचना का अधिकार 

b) नागरिक अधिकार पत्र 

c) सामाजिक अंकेक्षण 

d) न्यायिक सक्रियता

39. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय है जो अपने निजी चैनल से अन्तर क्रिया सम्बन्धी शैक्षिक कार्यक्रम दर्शाता है? 

a) उस्मानिया सूनिवर्सिटी 

b) यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे 

c) अन्नामलाइ यूनिवर्सिटी 

d) इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) 

40. निम्नलिखित में से किसने भारत की अध्यापक शिक्षा संस्थानों से अधिस्वीकृति के लिए समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं? 

a) एन. ए. ए. सी. और यू. जी. सी. 

b) एन. सी. टी. ई. और एन. ए. ए. सी. 

c) यू. जी. सी. और एन. सी. टी. ई. 

d) एन. सी. टी. ई. और आई. जी. एन. ओ. यू. (इग्नू) 

41. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग द्वारा 1,500 विश्वविद्यालयों को स्थापित करने की सिफारिशों का आशय क्या है? 

a) ज्यादा अध्यापन के पदों को बनाना। 

b) उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के दाखिले को यकीनी बनाना। 

c) निजी उच्च शिक्षा संस्थानों के स्थान पर सरकारी संस्थानों को स्थापित करना। 

d) ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों के संस्थानों में तीव्र गति से लाना। 

42. भारत के संविधान के अनुच्छेद 120 के अनुसार संसद की कार्यवाही का संचालन होता है? 

a) केवल अंग्रेजी में 

b) केवल हिन्दी में 

c) हिन्दी व अंग्रेजी दोनों में 

d) संविधान के अष्टम परिशिष्ट में सम्मिलित सभी भाषाओं में 

43. भारत की संसद गठित होती है –

a) लोकसभा, व राज्यसभा से 

b) लोकसभा, राज्यसभा व उपराष्ट्रपति से 

c) लोकसभा, राज्यसभा व राष्ट्रपति से 

d) लोकसभा, राज्यसभा व दोनों के सचिवालय सहित 

44. भारत में उच्च शिक्षा में पंजीकरण में शिक्षा की दोनों प्रणालियों-औपचारिक प्रणाली व दूरस्थ शिक्षा प्रणाली का योगदान होता है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली योगदान करती है – 

a) औपचारिक प्रणाली का 50 प्रतिशत 

b) औपचारिक प्रणाली का 25 प्रतिशत 

c) औपचारिक प्रणाली का 10 प्रतिशत 

d) उच्च शिक्षा में पंजीकरण के आंकड़ों पर विचार करते समय दूरस्थ शिक्षा के योगदान पर विचार ही नहीं किया जाता 

45. अभिकथन (A) : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अकादमिक स्टाफ कॉलेज शिक्षकों की गुणवता को श्रेष्ठ बनाने के लिए अस्तित्व में आए। 

कारण (R) : विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकों को शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। 

a) (A) व (R) दोनों सही हैं और (R) उसका सही स्पष्टीकरण है। 

b) (A) व (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं हैं। 

c) (A) सही है, (R) गलत है। 

d) (A) गलत है, (R) सही है। 

46. एन. सी. टी. ई.के प्रतिमानों के अनुसार बी. एड. स्तर के एक यूनिट जिसमें 100 विद्यार्थी हों, वहां स्टाफ की संख्या क्या होनी चाहिए? 

a) 1 + 7 

b) 1 +9 

c) 1 + 10 

d) 1 + 10 

47. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 प्रावधान करता है – 

a) किसी भी व्यक्ति को सभी लोक अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार की सूचनाओं का प्रसार। 

b) केन्द्रीय, राज्यीय एवं जिला स्तरों पर सूचना आयोगों की अपीलीय अधिकरण के रूप में स्थापना। 

c) लोक अधिकारियों में पारदर्शिता एवं जवाबदेयता। 

d) उपर्युक्त सभी।

48. राष्ट्रीय मल्यांकन एवं अधिस्वीकृति परिषद (एन ए ए सी) राष्ट्रीय अधिस्वीकृति बोर्ड (एन.बी.ए.) से इन बातों में भिन्न है – 

a) दोनों द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषयों में समानता होते हुए भी प्रयासों में दोहरापन है। 

b) एक का दृष्टिकोण कोटि-निर्धारण हे तथा दूसरे का कार्यक्रम की कोटि आधारित दृष्टिकोण। 

c) एन.बी.ए. अथवा एन.ए.ए.सी. से एक बार अधिस्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात संस्था को कोटि के नवीनीकरण कराने से स्वतन्त्र है, यह एक प्रगतिशील निर्णय नहीं है।

d) यह अधिस्वीकृत सम्बन्धित संस्था में शिक्षा की गुणवत्ता के न्यूनतम मानकों की स्वीकृति के समान है। 

49. सूची-I को सूची-II से मिलाते हुए, दिये गये कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए – 

सूची-1 (संविधान के अनुच्छेद) सूची-2 (संस्थाएं)

(A) अनुच्छेद 280 (1) प्रशासनिक न्यायाधिकरण

(B) अनुच्छेद 324 (2) भारत का निर्वाचन आयोग

(C) अनुच्छेद 323 (3) संघीय स्तर पर वित्त आयोग

(D) अनुच्छेद 315 (4) संघ लोक सेवा आयोग

कोड 

a) A- 3, B- 2, C- 1, D- 4 

b) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1  

c) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1 

d) A- 1, B- 4, C- 3, D- 2 

50. यू. जी. सी. द्वारा यू. जी. सी. अधिनियम, 1956 धारा 3 के अन्तर्गत मानित विश्वविद्यालयों का यह आज्ञा नहीं है – 

a) उच्च शिक्षा के कार्यक्रमों को चलाना और उनमें डिग्री प्रदान करना। 

b) किसी उच्च शिक्षा के संस्थान को सम्बद्ध करना 

c) यू. जी. सी. की आज्ञा के बिना कैम्पस के बाहर किसी भी जगह देश में या विदशों में कैम्पस खोलना 

d) दूरस्थ शिक्षा परिषद् की अनुमति के बिना दूरस्थ कार्यक्रमों को चलाना। 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही नहीं हैं? 

a) विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र के राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त अधिकांश संस्थान संघीय सूची की 64वीं प्रविष्टि के अन्तर्गत आते हैं। 

b) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 से सामान्यतः, शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है।

c) शिक्षा पर केन्द्रीय परामर्शदात्री मण्डल (सी. ए. बी. ई.) की प्रथम बार स्थापना 1920 में की गई थी। 

d) भारत ने 2002 में 86वं संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से अनिवार्य और मुत प्राथमिक शिक्षा के अधिकार को लागू कर दिया है। 

52. भारत के 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' के बारे में कौन-सा अभिमत सही नहीं है? 

a) यह प्रति वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है। 

b) यह प्रति वर्ष 11 नवम्बर को मनाया जाता है। 

c) इसे भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री डॉ. अबुल कलाम आजाद की स्मृति में मनाया जाता है। 

d) इसे 2008 से मनाया जा रहा है। 

53. निम्न में से कौन-सी संवैधानिक संस्था नहीं है? 

a) निर्वाचन आयोग 

b) वित्त आयोग 

c) संघ लोक सेवा आयोग 

d) योजना आयोग 

54. भारत का सबसे पहला प्रतिरक्षा विषविद्यालय किस राज्य में हैं? 

a) हरियाणा 

b) आन्ध्रप्रदेश 

c) उत्तर प्रदेश 

d) पंजाब 

55. भारत में अधिकतर विश्राविद्यालय – 

a) शिक्षण तथा शोध कार्य करते हैं। 

b) महाविद्यालयों को सम्बद्ध करते हैं । 

c) शिक्षण/शोध करते हैं तथा परीक्षा कराते हैं। 

d) केवल शोध को प्रोत्साहन देते हैं। 

56. निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं हैं? 

a) भारत में संसद सर्वोपरि हैं। 

b) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को न्यायिक जांच का अधिकार हैं। 

c) केन्द्र तथा राज्यों में शक्तियों का बटवारा है। 

d) राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद हैं। 

57. निम्नमें कौन-सा कथन भारतीय लोकतन्त्र के गणतान्त्रिक स्वरूप को दर्शाता है? 

a) लिखित संविधान 

b) राज्य को काई धर्म नहीं हैं। 

c) स्थानी निकायों को शक्तियों का स्थानान्तरण। 

d) चयनित राष्ट्रपति तथा सीधे या परोक्ष रूप से चययिनत संसद। 

58. राज्यपाल द्वारा नियुक्त निम्न में से किसको केवल राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता हैं। 

a) राज्य का मुख्यमंत्री 

b) राजकीय लोक सेवा आयोग का सदस्य 

c) एडवोकेट जनरल 

d) राज्य विश्वविद्यालय का कुलपति 

59. भारत का पहला खुला विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित हुआ? 

a) आन्ध्र प्रदेश 

b) दिल्ली 

c) हिमाचल प्रदेश 

d) तमिलनाडु

60. भारत में अधिकतर विश्वविद्यालयों का वित्तपोषणा –

a) केन्द्र सरकार द्वारा होता है। 

b) राज्य सरकारों द्वारा होता है। 

c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा होता है। 

d) निजी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा होता है। 

61. निम्न में से कौन-सा संगठन भारत में तकनीकी तथा प्रबन्ध-शिक्षा की गुणवत्ता की देख-रेख करता है? 

a) NCTE 

b) MCI 

c) AICTE 

d) CSIR

62. नीचे दिये गये कथनों को पढ़िये। उस कथन को पहचानिये जिसमें प्राकृतिक न्याय निहित है। 

a) न्यायालय प्राकृतिक न्याय के सिद्धान्त का अनुसरण करते हैं। 

b) न्याय में देरी न्याय से वंचित रखने के समान है। 

c) प्राकृतिक न्याय एक नागरकि का अभिन्न अधिकार है। 

d) सुने जाने का उचित अवसर दिया जाये। 

63. भारत का राष्ट्रपति –

a) राज्य का मुखिया है। 

b) सरकार का मुखिया है। 

c) राज्य तथा सरकार दोनों का मुखिया है। 

d) इनमें से कोई नहीं। 

64. निम्न में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छापर्यन्त पद पर रहता है? 

a) मुख्य निर्वाचन अधिकारी 

b) भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक 

c) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष 

d) राज्य का राज्यपाल 

65. भारत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय की संख्या बताइये – 

a) 10 

b) 07 

c) 08 

d) 09 

66. भारत में एक रुपये की मुद्रा पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? 

a) भारत के राष्ट्रपति 

b) भारत के वित्त मंत्री 

c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 

d) भारत सरकार के वित्त सचिव

67. सूची- I को सूची- II से मिलाते हुए, दिये हुए कूट में से सही उततर का चयन कीजिए – 

सूची-I (आयोग व समितियां) सूची-II (वर्ष)

(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (1) 2005

(B) पॉल एच. एप्लबी समिति-I (2) 1962

(C) के. सन्थानम समिति (3) 1966

(D) द्वतीय प्रशासनिक सुधार आयोग (4) 1953

कोड 

a) A- 1, B- 3, C- 2, D- 4 

b) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1 

c) A- 4, B- 2, C- 3, D- 1 

d) A- 2, B- 1, C- 4, D- 3 

68. संवैधानिक रूप से राजनीतिक दलों के पंजीकरण और मान्यता का कार्य निष्पादन निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है? 

a) सम्बन्धित राज्यों के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 

b) भारत सरकार के विधि मंत्रालय द्वारा 

c) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 

d) राज्य सरकारों के निर्वाचन विभाग द्वारा 

69. ग्राम सभा के सदस्य होते हैं – 

a) सरपंच, उपसरपंच एवं सभी निर्वाचित पंच 

b) सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता 

c) सरपंच, ग्राम सेवक एवं निर्वाचित पंच 

d) ग्राम पंचायत के पंजीकृत मतदाता

70. भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है? 

a) धर्मशाला 

b) शिमला 

c) सोलन 

d) चण्डीगढ़ 

71. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के क्षेत्रीय   कार्यालयों की संख्या बताइए – 

a) 04 

b) 05 

c) 06 

d) 08 

72. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में सम्मिलित है –

1. संविधान, राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का सम्मान 

2. वैज्ञानिक मन स्थिति का विकास 

3. सरकार के प्रति सम्मान 

4. वन्य जीवों की रक्षा 

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए –

a) 1, 2 व 3 

b) 1, 2 व 4 

c) 2, 3 व 4 

d) 1, 3, 4 व 2 

73. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न अधिकारों में से किसे भारतीय संविधान का 'हृदय और आत्मा' कहा था? 

a) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता 

b) समानता का अधिकार 

c) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार 

d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

74. एम. सी. राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है? 

a) लखनऊ 

b) भोपाल 

c) चेन्नई 

d) मुम्बई 

75. निम्नलिखित में से किसने भारत में जिला कलेक्टर का पद सृजित किया? 

a) लॉर्ड कार्नवालिस 

b) वारेन हैस्टिंग्स 

c) द रॉयल कमीशन आन डिसेन्ट्रेलाइजेशन 

d) सर चाल्र्स मेटकॉफ 

76. भारत का राष्ट्रपति शपथ लेता है – 

a) भारत की प्रभुसत्ता और अखण्डता को बनाए रखने की। 

b) भारत के संविधान में सत्यनिष्ठा और विश्वास की। 

c) देश के संविधान और कानून को बनाए रखने की। 

d) देश के संविधान और कानून को संरक्षित, सुरक्षित एवं प्रतिरक्षित करने की। 

77. निम्न में से किसके बाद भारत में कॉलेज में सवाधिक छात्र हैं? 

a) यू. के. 

b) यू. एस. ए. 

c) कनाडा 

d) आस्ट्रेलिया

78. भारत के महान्यायवादी के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही नहीं है? 

1. राष्ट्रपति उस व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी नियुक्त करते हैं जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के योग्य है। 

2. उनको देश के सभी न्यायालयों में प्रस्तुत होने का अधिकार प्राप्त है। 

3. उनको लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है। 

4. उनकी निश्चित अवधि होती है। 

नीचे दिये गये कोट के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1 और 4 

b) 2, 3 और 4 

c) 3 और 4 

d) केवल 3 

79. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय उच्चाधिकारियों से परस्पर बातचीत करते समय तथा सरकारी टिप्पणी आदि में निम्नलिखित में से कौन से पूर्व नियोजन का प्रयोग समाप्त करना चाहते हैं? 

1. हिज़ एक्सीलेन्सी 

2. महामहिम 

3. माननीय 

4. श्री/श्रीमती 

नीचे दिये गये कोड के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1 और 3 

b) 2 और 3 

c) 1 और 2 

d) 1, 2 और 3

80. वित्तीय आपात स्थिति में निम्नलिखित में से क्या किया जा सकता है? 

1. राज्य विधान सभाओं को समाप्त किया जा सकता है। 

2. केन्द्र सरकार, राज्यों के बजट और व्यय को अपने नियंत्रण में ले सकती है। 

3. उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन को कम किया जा सकता है।

4. संवैधानिक उपचारों के अधिकार को निलंबित किया जा सकता है। 

नीचे दिये गये कोर्ट के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 2 और 3 

b) 2, 3 और 4 

c) 1 और 2 

d) 2 और 3

81. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये कोड के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II

(A) निर्धनता कम करो कार्यक्रम (1) मिड-डे-मील 

(B) मानव विकास योजना (आई. ए. वाई.) (2) इन्दिरा आवास योजना

(C) सामाजिक सहायता योजना (3) राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन (एन.ओ.ए.पी.)

(D) न्यूनतम आवश्यकता योजना (4) मनेरेगा

कोड 

a) A- 4, B- 1, C- 3, D- 2 

b) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1 

c) A- 3, B- 4, C-  1, D- 2 

d) A- 4, B- 3, C- 2, D- 1 

82. प्रभावी और स्थायी शिक्षा ग्रहण के लिए शिक्षा के पास होना चाहिए – 

a) केवल शिक्षा प्राप्त करने की योग्यता 

b) केवल उत्प्रेरक का अपेक्षित स्तर 

c) केवल शिक्षा ग्रहण के अवसर 

d) योग्यता और प्रेरणा का वांछित स्तर 

83. वर्ष 2010-11 में उच्च शिक्षा में निम्न में से किस श्रेणी के विद्यार्थीयों का नामांकन निर्धारित आरक्षित श्रेणी के प्रतिशत से अधिक था? 

a) अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थी 

b) अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 

c) अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी 

d) महिला विद्यार्थी 

84. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से अभिकथन सत्य हैं? 

1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। 

2. वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्यत पद धारण करता है। 

3. किसी भी जाँच के लम्बित रहने तक उसे निलम्बित किया जा सकता है । 

4. उसे दुव्र्यवहार सिद्ध होने या अक्षमता के कारण हटाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 2 और 3 

b) 1, 3 और 4 

c) 1 और 3 

d) 1 और 4

85. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है? 

a) इसे 1956 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था। 

b) इसे उच्च शिक्षा की उन्नति और समन्वय का कार्य सौंपा गया है। 

c) इसे केंद्र सरकार से योजनागत और गैर योजनागत निधियाँ प्राप्त होती हैं। 

d) राज्य विश्वविद्यालयों के लिए इसे राज्य सरकारों से निधियाँ प्राप्त होती हैं। 

86. पूर्वता अधिपत्र में लोकसभा अध्यक्ष किसके बाद आती है? 

a) राष्ट्रपति 

b) उपराष्ट्रपति 

c) प्रधानमंत्री 

d) कैबिनेट मंत्री 

87. CIET निम्नलिखित में से किसका सूचक है? 

a) सेंटर फॉर इंटीग्रेटिड एजूकेशन एण्ड टेक्नालॉजी 

b) सेंट्रल इन्स्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी 

c) सेंट्रल इन्टीट् यूट, फॉर एजूकेशन टेक्नोलॉजी 

d) सेंटर फॉर इंटीग्रेटिड इवेलुएशन टेकनीक 

88. उच्च शिक्षा के स्तर पर शिक्षक की भूमिका क्या है?

a) विद्यार्थियों को सूचना प्रदान करना 

b) विद्यार्थियों में स्वाध्याय को प्रोत्साहित करना 

c) विद्यार्थियों में स्वास्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देना 

d) अपनी समस्याएँ हल करने में विद्यार्थियों की मदद करना 

89. वस्टहिन स्कूल ऑफ अंडरस्टेंडिंग को निम्नलिखित में से किसने लोकप्रिय बनाया? 

a) जर्मन समाज विज्ञानी 

b) अमेरिकी दार्शनिक 

c) ब्रिटिश अकादमिक विद्वान 

d) इतालवी राजनीतिक विश्लेषक 

90. भारत का प्रथम वर्चुअल विश्वविद्यालय कहाँ आरम्भ किया गया?

a) आन्ध्र प्रदेश 

b) महाराष्ट्र 

c) उत्तर प्रदेश 

d) तमिलनाडु

91. निम्नलिखित में से किस परिषद् को वर्ष झार में विघटित कर दिया गया? 

a) डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (डी. ई. सी.) 

b) नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एन. सी. टी. ई) 

c) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशननल रिसर्च ऐण्ड ट्रेनिंग (एन. ए. ए. सी) 

d) नेशनल एसेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एन. ए. ए. सी) 

92. नेशनल एसेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 

1. यह एक स्वायत्तशासी संस्था है । 

 2. इसे उच्च शिक्षा के संस्थाओं के मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की जिम्मेदारी का कार्य दिया गया है । 

3. यह दिल्ली में स्थित है । 

4. इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं । 

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए –

a) 1 तथा 3 

b) 1 तथा 2 

c) 1, 2 तथा 4 

d) 2, 3 तथा 4 

93. दो या अधिक राज्यों के बीच के विवाद पर निर्णय लेने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किस अधिकारिता के अन्तर्गत आती है? 

a) परामर्शदायी अधिकारिता 

b) अपीली अधिकारिता 

c) मौलिक अधिकारिता 

d) रिट अधिकारिता 

94. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं? 

1. भारत में सात संघ-शासित क्षेत्र हैं। 

2. दो संघ-शासित क्षेत्रों में विधान सभा है। 

3. एक संघ-शासित क्षेत्र का उच्च न्यायालय है। 

4. एक संघ-शासित क्षेत्र दो राज्यों की राजधानी है। 

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए – 

a) केवल 1 तथा 3 

b) केवल 2 तथा 4 

c) केवल 2, 3 तथा 4 

d) 1, 2, 3 तथा 4

95. केन्द्रीय सूचना आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं? 

1. केन्द्रीय सूचना आयोग एक सांविधिक निकाय है। 

2. मुख्य सूचना आयुक्त तथा अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है। 

3. आयोग अधिक से अधिक रू. 25,000/- का जुर्माना लगा सकता है। 

4. वह गलती करने वाले अधिकारी को दंडित कर सकता है। 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) सिर्फ 1 और 2 

b) 1, 2 और 4 

c) 1, 2 और 3 

d) 2, 3 और 4 

96. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग का वास्तविक कार्यकारी मुखिया है? 

a) चेयरमैन 

b) डिप्टी चेयरमैन 

c) योजना राज्यमंत्री 

d) सदस्य सचिव 

97. विधि के विषय के रूप में शिक्षा किस सूची में आती है?

a) संघीय सूची 

b) राज्य सूची 

c) समवर्ती सूची 

d) अवशेषी शक्तियाँ 

98. निम्नलिखित में से कौन केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं? 

(a) पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय 

(b) विश्व भारती 

(c) एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय 

(d) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 

प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 2 और 3 

b) 1, 3 और 4 

c) 2, 3 और 4 

d) 1, 2 और 4 

99. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने पेटा विश्वविद्यालय की अवधारणा को अपनाया है? 

a) असम विश्वविद्यालय 

b) दिल्ली विश्वविद्यालय 

c) हैदराबाद विश्वविद्यालय 

d) पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय 

100. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सम्बन्घ में सही है? 

1. केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना संसद के अधिनियम से होती है। 

2. भारत के राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर होते हैं। 

3. राष्ट्रपति विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी समिति अथवा प्रबन्धक बोर्ड के कुछ सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं। 

4. राष्ट्रपति कभी-कभार कार्यकारिणी समिति या कोर्ट की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं। 

कूट : 

a) 1, 2 और 4 

b) 1, 3 और 4 

c) 1, 2 और 3 

d) 1, 2, 3 और 4 

101. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्नातकपूर्व पाठ्क्रमों के लिए ई-कंटेंट बनाने का कार्य, निम्नलिखित में से किसे सौंपा गया है? 

a) आई. एन. एफ. एल. आई. बी. एन. ई. टी. 

b) कांसोरटियम फॉर एजुकेशन कम्यूनिकेशन 

c) राष्ट्रीय ज्ञान आयोग 

d) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

102. निम्नलिखित में से कौन संस्थाएँ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के अधीन डिग्री देने या प्रदान करने के लिए सक्षम हैं? 

1. संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय 

2. विधान-मंडल के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्राविद्यालय 

3. भाषायी अल्पसंख्यकों द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय / संस्था 

4. विश्वविद्यालय समझी जाने वाली संस्था 

नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1 और 2 

b) 1, 2 और 3 

c) 1, 2 और 4 

d) 1, 2, 3 और 4

103. निम्नलिखित में से कौन सुशासन के साधन है?

1. सामाजिक लेखापरीक्षा 

2. शक्तियों का विभाजन 

3. नागरिक चार्टर 

4. सूचना का अधिकार 

नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 3 और 4 

b) 2, 3 और 4 

c) 1, 2 और 4 

d) 1, 2, 3 और 4 

104. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 2014 में अभिनिर्धारित जाली संस्थाओं/विश्रविद्यालयों की अधिकतम संख्या निम्न-लिखित में से किस राज्य/संध राज्यक्षेत्र में है? 

a) बिहार 

b) उत्तर प्रदेश 

c) तमिलनाडु 

d) दिल्ली 

105. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन सैक्षणिक योजना में 'क्षमता निर्माण कार्यक्रम' से सम्बन्ध रखता है? 

a) एन. सी. ई. आर. टी. 

b) यू. जी. सी. 

c) एन. ए. ए. सी. 

d) एन. यू. ई. पी. ए. 

106. लोक सभा के संबंध में राष्ट्रपतिजी को निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति प्राप्त है? 

1. बैठक बुलाना 

2. अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना

3. सत्रावसान  

4. भंग कराना 

नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1 और 4 

b) 1, 2 और 3 

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2, 3 और 4   

107. संसद के दो सत्रों के बीच का अंतराल निम्नलिखित में से किससे अधिक नहीं होना चाहिए? 

a) 3 माह 

b) 6 माह 

c) 4 माह 

d) 100 दिन 

108. मौलिक अधिकार के स्त्तपमें निजता का अधिकार निम्नलिखित में से किसमें अंतर्निहित है? 

a) स्वतंत्रता का अधिकार 

b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार 

c) समानता का अधिकार 

d) शोषण के विरूद्ध अधिकार

109. द साउथ एशिया यूनिवर्सिटी निम्नांकित में से किस शहर में अवस्थित है? 

a) ढाका 

b) काठमाण्डू 

c) नई दिल्ली 

d) कोलम्बो

110. संसद का सत्र निम्नांकित में से किसके द्वारा आहूत किया जाता है? 

a) प्रधानमंत्री 

b) लोकसभा 

c) लोकसभा का स्पीकर व राज्यसभा का सभापति 

d) राष्ट्रपति 

111. वर्तमान (2015) में भारत की उच्च शिक्षण संस्थाओं सकल नामांकन अनुपात (GER) लगभग क्या है? 

a) बारह (12) प्रतिशत 

b) उन्नीस (19) प्रतिशत 

c) तेईस (23) प्रतिशत 

d) आठ (8) प्रतिशत 

112. अप्रैल 2015 में भारत में कुल केन्द्रीय विश्वविद्यालय थे – 

a) 14 

b) 27 

c) 43 

d)

113. भारत में सिविल सर्विस दिवस मनाया जाता है?

a) 24 अप्रैल को 

b) 21 जून को 

c) 7 जुलाई को 

d) 21 अप्रैल को 

114. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को निम्नांकित में से किन उद्देश्यों के लिए गठित किया गया था? 

1. अनुसंधान के उन्नयन और उच्च शिक्षा के विकास के लिए 

2. संभावनाशील अधिगम वाले संस्थानों की पहचान एवं उन्हें उसी रूप में बनाए रखने के लिए 

3. शिक्षकों का क्षमता निर्माण 

4. भारत की उच्च शिक्षा क्षेत्र की प्रत्येक संस्था को स्वायत्तता प्रदान करने के लिए 

a) 1, 2 और 3 

b) 2, 3 और 4 

c) 1, 2 और 4 

d) 1, 2,3 और 4 

115. संविधान में एक मद के रूप में लोक व्यवस्था निम्नलिखित में से किसमें आती है? 

a) राज्य सूची में 

b) समवर्ती सूची में 

c) अवशिष्ट शक्तियों में 

d) संघ सूची में 

116. शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में किन आधारों पर किए जाने वाले पक्षपात का संवैधानिक रूप से निषेध किया गया है? 

(A) धर्म 

(B) लिंग 

(C) जन्म स्थान 

(D) राष्ट्रीयता 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) (A) (B) और (C) 

b) (A) (B) और (D) 

c) (A) (B) (C) और (D) 

d) (B) (C) और (D) 

117. लोकसभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं? 

(i) संविधान में लोक सभा के सदस्यों की संख्या की सीमा तय की गई है। 

(ii) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सीमा और आकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं। 

(iii) फस्र्ट-पास्ट-द पोस्ट निर्वाचन प्रणाली अपनाई जाती है। 

(iv) मतों के समान रहने की स्थिति में लोकसभाध्यक्ष के पास निर्णायक मत नहीं होता है। 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) (i), (ii) और (iii) 

b) (i) (ii) और (iv)

c) (i), (ii), (iii) और (iv) 

d) (i) और (iii) 

118. एक राज्य के महाधिवक्ता का कार्यकाल होता है – 

a) 5 वर्ष 

b) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो 

c) निर्धारित नहीं है 

d) 4 वर्ष 

119. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की लोकसभा में सीटों की संख्या सर्वाधिक है? 

a) राजस्थान 

b) तमिलनाडु 

c) पश्चिम बंगाल 

d) महाराष्ट्र

120. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आर. यू. एस. ए.) के निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य हैं? 

(i) सरकारी संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना। 

(ii) गुणवतापूर्ण संकायों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना। 

(iii) वर्तमान स्वायत्त महाविद्यालयों के उन्नयन के माध्यम से नई संस्थाएँ सृजित करना। 

(iv) अपर्याप्त अवसंरचना वाले विश्वविद्यालयों की स्वायत्त महाविद्यालयों में अधोस्तरण करना। 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) (i), (ii)) और (iii) 

b) (i), (iii) और (iv) 

c) (i), (ii) और (iv) 

d) (i), (ii), (iii) और (iv)

121. शिक्षा के क्षेत्र में एक स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष के रूप में यूनेस्को को प्रस्तुत की गई जैकस डिलोर्स की रिपोर्ट का शीर्षक था – 

a) मिलेनियम डेवलपमेंट रिपोर्ट 

b) लर्निगःद ट्रेजर विदिन 

c) वल्र्ड डिक्लेरेशन ऑन एजुकेशन फॉर ऑल 

d) इंटरनेशनल कमिशन ऑन एजुकेशन रिपोर्ट 

122. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एन. जे. ए. सी.) को निम्नलिखित में किसने असंवैधानिक घोषित किया है? 

a) भारत के उच्चतम न्यायालय ने 

b) उच्च न्यायालय ने 

c) उच्च न्यायालय और उच्च्तम न्यायालय दोनों ने 

d) भारत के राष्ट्रपति ने 

123. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 

1. राष्ट्रपति, राज्यपाल और शासनाध्यक्ष दोनों हैं। 

2. संसद सर्वोच्च है। 

3. उच्चतम न्यायालय, संविधान का संरक्षक है। 

4. राज्य-नीति के निर्देशक सिद्धांत वादयोग्य है। 

नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 2, 3 और 4 

b) 2, 3 और 4 

c) 2 और 3 

d) केवल 3       

124. निम्नलिखित में से कौन से मूल ( मौलिक ) कर्तव्य है?

1. राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान 

2. प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसमें सुधार 

3. माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना। 

4. राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थलों की सुरक्षा करना। 

नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1, 2 और 3 

b) 1, 2 और 4 

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2, 3 और 4 

125. नीति आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं। 

1. यह एक संवैधानिक निकाय है। 

2. यह एक सांविधिक निकाय है। 

3. यह न तो संवैधानिक निकाय है, न ही सांविधिक निकाय है।

4. यह एक चिन्तन कोश ( थिंक टैंक ) है । 

नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 1 और 4 

b) 2 और 4 

c) 3 और 4 

d) 2, 3 और 4

126. उच्च शिक्षा की संस्थाओं में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा निम्नलिखित में से किस संकेंद्रक मूल्य को बढ़ावा दिया गया है? 

(a) राष्ट्रीय विकास में अवदान 

(b) विद्यार्थियों में वैश्विक प्रवीणताओं का सम्पोषण 

(c) विद्यार्थियों और अध्यापकों में मूल्य-व्यवस्था विकसित करना 

(d) आधारित सुविधाओं के इष्टतम उपयोग को बढ़ावा देना 

नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) 2, 3 और 4 

b) 1, 2 और 3

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2, 3 और 4

127. उच्च शिक्षा के वैश्रीकरण के में से कौन कौन से अवगुण हैं ?

(a) विश्व पाठयक्रमों के साथ सम्मुखीकरण 

(b) शिक्षा में अभिजात्य को बढ़ावा 

(c) शिक्षा का वस्तुकरण 

(d) शिक्षा की लागत के बढ़ोत्तरी 

निम्नांकित कूटों में से सही का चयन कर उत्तर दें 

Code/ कोड : 

a) (a) तथा (d) 

b) (a), (c) तथा (d) 

c) (b), (c) तथा (d) 

d) (a), (b), (c) तथा (d)

128. निम्नलिखित में से डीम्ड विश्रविद्यालय के विषय में कौन सा कथन सही है ? 

a. राज्य के राज्यपाल डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं। 

b. वे अपना पाठयक्रम तथा पाठ्यचर्या बना सकते है। 

c. वे दाखिला तथा शुल्क के विषय में अपने दिशा-निर्देश बना सकते हैं। 

d. वे उपाधि प्रदान कर सकते है। 

दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें। 

a) (a), (b) ) तथा (c) 

b) (b), (c) तथा (d) 

c) (a), (c) तथा (d) 

d) (a), (b), (c) तथा (d)

129. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के परिणामत: निम्नलिखित में से कौन सा तात्कालिक रूप में अनिवार्य नहीं होता है। 

(a) राज्य विधान-सभा को भंग किया जाना ।

(b) राज्य में मंत्रिमंडल की बखास्तगी किया जाना। 

(c) राज्य प्रशासन को केन्द्र सरकार द्वारा अपने नियंत्रण में लेना 

(d) नये मुख्य सचिव की नियुक्ति करना।

कूट 

a) (a) तथा (d) 

b) (a), (b) तथा (c) 

c) (a), (b), (c) तथा (d) 

d) (b) तथा (c) 

130. राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त पद ग्रहण करने के बजाए निम्नलिखित में से कौन सद्आचरण-पर्यन्तपद पर रहता है। 

(a) Governor of a State/राज्य के राज्यपाल 

(b) Attorney General of India/भारत के महान्यायवादी 

(c) Judges of the Hight Court /उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 

(d) Administration of the Union Territory / केंद्रशासित क्षेत्र का प्रशासक 

निम्नांकित कूटों से सही उत्तर का चयन करें – 

a) केवल (a) 

b) केवल (c) 

c) (a) तथा (c) 

d) (a), (b), (c) तथा (d)

131. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ? 

(a) राज्य सभा एक स्थायी सदन है, जिसे केवल राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान ही भंग किया जा सकता है। 

(b) राज्य सभा राज्यों के स्थानीय हितों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

(c) राज्य सभा के सदस्य को प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों के निर्देशों के अनुसार मतदान करना बाध्यकारी नहीं है। 

(d) राज्य सभा में किसी भी केंद्रशासित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं है। 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें – 

a) (a) तथा (d) (b) 

b) (b) तथा (c) 

c) (b), (c) तथा (d) 

d) (a), (b), (c) तथा (d)

132. निम्नलिखित में से कौन सी से कौन सा ' भ्रष्टाचार' शब्द की परिधि में आता है? 

(1) सरकारी पद का दुरुपयोग 

(2) नियमों, कानूनों और मानकों से विचलन 

(3) जब कार्रवाई आवश्यक हो तो कार्रवाई न करना 

(4) लोक संपत्ति को नुकसान 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें – 

a) (1), (2), (3) और(4) 

b) केवल (1) 

c) केवल (1) और (3) 

d) (1), (2) और (4)

133. निम्नलिखित में से किसे संसद के स्वीकृत प्रस्ताव के बिना राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है? 

a) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक 

b) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश 

c) राज्य का राज्यपाल 

d) मुख्य चुनाव आयुक्त 

134. भारत में उच्च शिक्षा के लक्ष्य निम्नलिखित में से कौन से हैं? 

(1) Access/अभिगम 

(2) Equity/साम्या 

(3) Quality and Excellence/गुण एवं प्रकर्ष 

(4) Relevance/प्रासंगिकता 

(5) Value based education/मूल्य आधारित शिक्षा 

(6) Compulsory and free education /अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा 

a) (1), (2), (3), (4), (5) और (6) 

b) केवल (1), (2) और (5) 

c) (1), (2) (5) और (6) 

d) (1), (2), (3), (4) और (5)

135. विश्व में भारत की विशालतम उच्च शिक्षा प्रणाली किन देशों के बाद आती है? 

A. संयुक्त राज्य अमेरिका 

B. ऑस्ट्रेलिया 

C. चीन 

D. यूनाइटेड किंग्डम (यू. के.)

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए – 

a) केवल (A) और (C) 

b) (A), (B), (C) और (D) 

c) केवल (A), (B) और (C) 

d) केवल (A), (C) और (D) 

136. भारत में नागरिक-केन्द्रित प्रशासन में निम्नलिखित में से कौनसी बाधाएँ हैं? 

(A) सरकारी नौकरशाहों की सख्त और अनम्य अभिवृत्ति 

(B) कानूनों और नियमों का अप्रभावी कार्यान्वयन 

(C) नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता 

(D) युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों का अभाव 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए – 

a) केवल (A) और (B) 

b) (A), (B), (C) और (D) 

c) केवल (A), (B) और (C) 

d) केवल (A), (B) और (D) 

137. विपक्ष का नेता उन समितियों का एक सदस्य होता है, जो चयन करती है – 

(A) केन्द्रीय सूचना आयुक्त का 

( B ) केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का 

(C) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष का 

(D) राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए –

a) केवल (A), (B) और (D) 

b) (A), (B), (C) और (D) 

c) केवल (A), (B) और (C) 

d) केवल (A), (C) और (D) 

138. हमारी विश्वविद्यालय प्रणाली के माध्यम से पीएच. डी. कार्यक्रम के अनुसरण के लिए अब कौन-सा एक अनिवार्य प्रावधान बन गया है?

a) पीएच. डी. के लिए पंजीकरण 

b) विहित पाठय कार्य 

c) तीन वर्ष तक अनिवार्य उपस्थिति 

d) विश्वविद्यालय से बाहर के पर्यवेक्षक से मार्गदर्शन 

139. निम्नलिखित दो समुच्चय में समुच्चय-I में भारत की शीर्श स्तरीय संस्थाओं का उल्लेख है, जबकि समुच्चय-II में उनके औपचारिक सरोकारों को इंगित क्रिया गया है। इन दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और कूट में से अपना उत्तर दीजिए – 

समुच्चय-I (शीर्ष स्तरीय संस्थाएँ) समुच्चय-II (औपचारिक सरोकार)

A. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 1. शिक्षा में विधिक मामलों का अधिनिर्णयन 

B. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 2. शिक्षक शिक्षा संस्थाओं से सम्बन्धित समन्वय मान्यता तथा गुणवत्ता के मसले 

C. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद 3. उच्च शिक्षा संस्थाओं में समन्वय तथा गुणवत्ता अनुरक्षण 

D. राष्ट्रीय मूल्यांकन तथा प्रत्यायन परिषद 4. तकनीकी संस्थाओं में मान्यता और गुणवत्ता के मसले  

5. गुणवत्ता का मूल्यांकन तथा उत्कृष्टता के ग्रेड का निर्धारण

कूट 

a) A- 3, B- 4, C- 2, D- 5 

b) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

c) A- 5, B- 4, C- 3, D- 2 

d) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4 

140. नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं- समुच्चय-I में मूल्य विकास के चरण दिए गए हैं, जबकि समुच्चय-II में उनकी महत्वपूर्ण विशेषताओं को इंगित किया गया है। इन दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिए तथा कूट में से अपना उत्तर चुनिए  - 

समुच्चय-I (मूल्य विकास के चरण) समुच्चय-II (मूल्य शिक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विशेषताएँ)

A. मूल्य सग्रहण 1. अनुकरण हेतु अवसर प्रदान करना

B. मूल्य आकलन 2. मूल्यों के एकीकरण के माध्यम से चरित्रीकरण

C. मूल्य स्पष्टीकरण 3. आन्तरिक मूल्यांकन हेतु संकेत प्रदान करना

D. मूल्य सुदृढ़ीकरण  4. अन्य मूल्यों के प्रति अभिमखीकरण

5 परिचर्चा तथा बहस

कूट 

a) A- 3, B- 4, C- 2, D- 5 

b) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

c) A- 1, B- 3, C- 4, D- 2 

d) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4

141. भारत उच्च शिक्षा संस्थाओं में निम्नलिखित में से किसको अध्ययनों के पाठयक्रमों तथा कार्यक्रमों के अनुमोदन का अधिकार प्राप्त है? 

a) The University Court/Senate /विश्वविद्यालय कोट/ सीनेट 

b) Departmental Council /विभागीय परिषद् 

c) Board of Studies /अध्ययन मंडल 

d) Academic Council /विद्या परिषद्   

142. उच्च शिक्षा में अभिगम्यता तथा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ज्ञान आयोग की निम्नलिखित में से कौनसी अनुशंसा सम्मिलित है? 

A. ज्ञान उत्पादन हेतु आई. सी. टी. का उपयोग 

B. देश में निष्पादन – अक्षम विश्वविद्यालय को बंद करना 

C. उच्च अधिगम की संस्थाओं के एक नेटवर्क की स्थापना 

D. उच्च् अधिगम की संस्थाओं में विद्यार्थियों के पंजीकरण में वृद्धि 

Code/कूट:

a) केवल A, B, C 

b) केवल A, B, D 

c) केवल A, C, D 

d) A, B, C, D.   

143. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग (एन. के. सी.) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

a) 1998 

b) 2000 

c) 2005 

d) 2007 

144. डॉ. डी. एस. कोठारी की अध्यक्षता में शिक्षा आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

a) 1952 

b) 1955 

c) 1960 

d) 1964 

145. अर्हक राज्य शिक्षण संस्था को रणनीतिक निधिपोषणा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में निम्नलिखित में से किसका शुभारंभ किया गया? 

a) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 

b) सर्व शिक्षा अभियान 

c) राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 

d) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 

146. 28 दिसम्बर 1953 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू. जी. सी.) का औपचारिक उद्घाटन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया? 

a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी 

b) श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद 

c) डॉ. एस. राधाकृष्णन 

d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

147. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में 'शिक्षा में मानवाधिकार और मूल्य' नामक स्कीम है। इस स्कीम के अन्तर्गत 'मानवाधिकार और कर्तव्य शिक्षा' संघटक के सन्दर्भ में कौन-सा कथन गलत है? 

a) शोध कार्यकलाप को बढ़ावा देना 

b) समाज और शिक्षण संस्था के बीच परस्पर संवाद विकसित करना 

c) विद्यालय में मूल्य और स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्रों की स्थापना करना 

d) नागरिकों को जागरूक बनाना ताकि मानवाधिकार के प्रतिमान और मूल्यों का उपयोग किया जा सके   

148. भारत में शिक्षक शिक्षण कार्यक्रमों की गतिविधि तथा गुणवत्ता सम्बन्धी पक्ष का अनुवीक्षण कौन संगठन करता है? 

a) एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) 

b) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)

c) राष्ट्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) 

d) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) 

149. किसी विश्वविद्यालय में निम्नांकित में से किस निकाय/इकाई को सांविधिक कार्य करना होता है? 

a) Board of Studies / पाठय समिति 

b) Finance Committee / वित्त समिति 

c) Board of Management/ प्रबंधन बोर्ड 

d) Research Degree Committee /शोध उपाधि समिति 

150. समग्र रूप से मूल्य आधारित शिक्षा किसी विश्वविद्यालय के निमनांकित में से किस क्रियाकलाप/कार्यक्रम का उद्देश्य होता है? 

a) राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 

b) ललित कला और संगीत समारोह 

c) अन्तर्विश्वविद्यालयी प्रतिस्पर्धायें 

d) योग शिक्षा और सुस्थिति केन्द्र (वेलनेस सेंटर) 

151. भारत में तंत्र के कार्यक्रर्मों के माध्यम से निम्नलिखित में से किस गतिविधि में मानवीय मूल्यों के संवर्धन की अत्यधिक क्षमता है? 

a) विशेषज्ञों के व्याख्यान 

b) एनजीओ का संघ 

c) वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा आदर्शीकरण   

d) राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के गणमान्य लोगों/प्रमुखों को निमंत्रण 

152. निम्नांकित में से कौन-सा कथन राष्ट्रीय शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन संस्थान, एक मानित विश्वविद्यालय, की गतिविधियों/स्थिति को सही ढंग से वर्णित करता है?

(1) शिक्षण नियोजन एवं प्रबंधन में क्षमता निर्माण और अनुसंधान 

(2) शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन 

(3) किसी केन्द्रीय विश्व विद्यालय की तरह भारत सरकार द्वारा पूर्णतः अनुरक्षित 

(4) शैक्षिक नियोजन और प्रशासन का एक सांविधिक संस्थान 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें – 

a) (1) और (2) 

b) (1) और (3) 

c) (1) और (4) 

d) (2) और (4)     

153. इंजीनियरी प्रत्यायन निकायों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय करार वाशिंगटन समझौता में भारत का प्रतिनिधित्व निम्नलिखित में से किसके माध्यम से होता है? 

a) UGC/ यू. जी. सी. 

b) NAAC / एन. ए. ए. सी. 

c) Higher Education Council of India भारतीय उच्चतर शिक्षा परिषद् 

d) NBA / एन. बी. ए 

154. डॉ. ए. एल. मुदलियर की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा आयोग की नियुक्ति किस वर्ष हुई थी? 

a) 1950 

b) 1951 

c) 1952 

d) 1962 

155. निम्नलिखित में से किसने पाठयचर्या कार्यक्रम में 10 + 2 + 3 शैक्षणिक संरचना को सामान्य कोर के रूप में परिकल्पित किया था? 

a) Kothari Commission / कोठारी आयोग 

b) Sinha Committee / सिन्हा समिति 

c) National Policy on Edu. (NPE), 1986 राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 

d) All India Council of Technical Education /अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् 

156. पब्लिक स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है –

a) सर्व शिक्षा अभियान 

b) राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 

c) ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडेमिक नेटवर्क 

d) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 

157. निम्नलिखित में से किस तारीख को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है –

a) 5 नवम्बर 

b) 11 नवम्बर 

c) 14 नवम्बर 

d) 25 नवम्बर   

158. 9 अगस्त, 2018 की स्थिति के अनुसार यू. जी. सी. द्वारा मान्यता प्राप्त दूरस्थ शिक्षा निदेशालयों और मुक्त विश्वविद्यालयों की संख्या है –

a) 49 

b) 53 

c) 58 

d) 62   

159. निम्नांकित को सुमेलित करें – 

सूची—I सूची—II

A. मुक्त विश्वविद्यालय 1. ओडिशा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, ओडिशा

B. द्वैत स्वरूप विश्वविद्यालय 2. एमिटी विश्वविद्यालय

C. मिश्रित स्वरूप विश्वविद्यालय 3. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू

D. मानित विश्वविद्यालय 4. मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई

E. विशेषज्ञता प्राप्त विश्वविद्यालय 5 नियोजन एवं वास्तुकला विद्यालय, नई दिल्ली

कूट 

a) A- 3, B- 2, C- 5, D- 1, E- 4 

b) A- 1, B- 4, C- 2, D- 3, E- 5 

c) A- 5, B- 1, C- 4, D- 2, E- 3 

d) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4, E- 5 

160. एम. एच. आर. डी. द्वारा निम्नलिखित सूची में कौन-सी प्राइवेट संस्था को ‘इन्सिटिटयूट ऑफ एमिनेंस' स्टेटस की स्वीकृति दी गई है? 

(1) BITS, Pilani / बीट्स (बी. आई. टी. एस.), पिलानी 

(2) MAHE, Manipal / एम. ए. एच. ई., मणिपाल 

(3) Symbiosis, Pune/ सिम्बायोसिस, पुणे 

(4) Amity University, Noida / एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए – 

a) (i) और (ii) 

b) (i) और (iii) 

c) (ii) और (iii) 

d) (ii) और (iv) 

161. उच्चतर शिक्षा परिषद की स्थापना करने वाले पहले राज्यों में से एक है –

a) Sikkim / सिक्किम 

b) Goa / गोवा 

c) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

d) Jammu and Kashmir / जम्मू और कश्मीर   

162. राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की स्थापना किसके अनुदेश के अन्तर्गत होती है –

a) NITI Ayog/ नीति आयोग 

b) RUSA / रूसा 

c) CABE / सी. ए. बी. ई.

d) PUSA / पूसा 

163. स्थापना के वर्ष के लिहाज से निम्नांकित में से किस मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सबसे बाद में हुई? 

a) तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय, तमिलनाडु 

b) ओडिशा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, ओडिशा 

c) कृष्णकान्त हांडीक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, असम 

d) पंडित सुदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ 

164. समूह-I को समूह-II से मिलान कीजिए –

समूह-I समूह-II

A. स्वयं प्रभा 1. एफ एम शिक्षा रेडियो नेटवर्क 

B. जी आई ए एन ( ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ एकेडमिक नेटवर्क ) 2. इन्टरनेट श्रव्य परामर्श सेवा 

C. ज्ञान वाणी 3. शिक्षा के लिए निःशुल्क डी टी एच चैनल 

D. ज्ञान दर्शन 4. भारतीय उच्चतर शिक्षा संस्थानों के साथ मिलकर काम करने के लिए वैज्ञानिक और उद्यमियों का प्रतिभा पूल 

E. ज्ञान धारा 5. शैक्षिक टेलीविजन चैनल 

कोड 

a) A- 1, B- 2, C- 5, D- 4, E- 3 

b) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1, E- 5 

c) A- 3, B- 4, C- 1, D- 5, E- 2 

d) A- 5, B- 3, C- 2, D- 4, E- 1 

165. भारत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में किन्हें सर्वोत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया है? 

(1) आई.आई.टी., दिल्ली 

(2) आई.आई.टी. बॉम्बे

(3) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली 

(4) हैदराबाद विश्वविद्यालय  

(5) पाण्डिचेरी विश्वविद्यालय 

(6) भारतीय विज्ञान संस्थान 

Code : / कूट : 

a) (1), (2), (4) और (5) 

b) (2), (3), (5) और (6) 

c) (1), (2) और (6) 

d) (3), (4), (5) और (6) 

166. निम्नांकित में से किसे 2 अक्टूबर, 1978 (महात्मा गाँधी का जन्म दिवस) को प्रारम्भ किया गया था? 

a) राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम 

b) एडुसैट 

c) प्रथम शैक्षिक रेडियो चैनल 

d) 10 + 2 + 3 योजना 

167. किस आयोग की सिफारिश पर 10+2+3 संरचना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1968 के वक्तव्य में शामिल की गई थी। 

a) कोठारी आयोग 

b) मृदलिभार आयोग 

c) राममूर्ति आयोग 

d) मण्डल आयोग 

168. नीचे दो समूह दिए गए हैं। समूह-I में आई.टी. से सम्बन्धित शब्द-संक्षेप हैं जबकि समूह-II में उनके अर्थ हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और उचित कूट का चयन करते हुए उत्तर दें – 

समूह-I (शब्द-संक्षेप) समूह-II (अर्थ)

(A) डी. पी. आई. (1) एक लेजर प्रिंटर की रिजोल्यूशन की माप करता है।

(B) सी.आर.टी (2) रीड-ओनली स्टोरेज का एक उदाहरण

(C) एन.आई.सी. (3) एक प्रकार का कम्प्यूटर मॉनीटर

(D) सीडी-रोम (4) एक कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ने में मदद करता है।

Code : / कूट :

a) A- 1, B- 4, C- 3, D- 2 

b) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1 

c) A- 1, B- 3, C- 4, D- 2 

d) A- 2, B- 4, C- 3, D- 1 

169. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के बारे में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं? दिए गए कूट में से अपना उत्तर दें – 

(1) यह एक स्वायत्तशासी संगठन है। 

(2) यह मुक्त और दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के संवर्धन के लिए समर्पित है।

(3) यह राज्यों के मुक्त विशवविद्यालयों का मूल्यांकन और प्रत्यायन करता है । 

(4) भारत में मुक्त और दूरस्थ अधिगम प्रणाली और भारत के बाहर के इसके अध्ययन केन्द्र इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं। 

Code : / कूट : 

a) (4) और (1) 

b) (2) और (4) 

c) (1) और (2) 

d) (3) और (4)

170. एक वॉयरस ‘हॉक्य' वायरस की मिथ्या सूचना प्रदायी सचेतक ई-मेल है। जब आपको निम्नानुसार एक ‘वायरस हॉक्स प्राप्त होता है’ तो उचित कार्यवाई क्या होगी? 

विषय : चेतावनी। 

आपके कम्प्यूटर में एक नये वायरस का पता चला है। अपने हार्ड डिस्क को तत्काल फॉर्मेट करें और सभी सॉफ्टवेयर को री-इंस्टॉल करें। 

a) इस ई-मेल की अनदेखी करना 

b) अपने मित्रों को यह मेल अग्रेषित करना 

c) प्रेषक को उत्तर देना 

d) तत्काल अपना हार्ड डिस्क फॉर्मेट करना और सभी सॉफ्टवेयर को री-इंस्टॉल करना 

171. किसी विश्वविद्यालय तंत्र के भीतर एक प्रभावी संगठनात्मक परिवेश के लिए निम्नांकित में से कौन सा उपाय सर्वाधिक उपयुक्त होगा? 

a) चालक बलों और अवरोधक बलों के बीच संतुलन कायम करना। 

b) चालक बलों की परवाह किए बगैर अवरोधक बलों की घटाना। 

c) चालक बलों की शक्ति बढ़ाना और अवरोधक बलों की शक्ति घटाना 

d) अवरोधक बलों की परवाह किए बगैर चालक बलों की शक्ति बढ़ाना। 

172. किस संविधान संशोधन द्वारा एक ही व्यक्ति को एक या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल या संघ राज्य क्षेत्रों का उप-राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है? 

a) पाँचवाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1955 

b) छठा संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 

c) चौथा संविधान संशोधन अधिनियम, 1955 

d) सातवाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 

173. व्यवहारगत क्रियाजन्य अनुभव के लिये सबसे अधिक गुंजाइश किसमें है? 

a) Seminar/संगोष्ठी 

b) Conference/सम्मेलन 

c) Workshop/कार्यशाला 

d) Symposium/परिसंवाद 

174. ज्ञान प्रसार के प्रति निम्नलिखित में से किसमें कम झुकाव है? 

a) Seminar/ संगोष्ठी 

b) Classroom/ कक्षागत परिवेश 

c) Field work / क्षेत्र कार्य 

d) Journal/ पत्रिका (जर्नल) 

175. निम्नलिखित में से कौन सा निकाय भारत में एक विश्वविद्यालय प्रणाली में शिक्षकों की नियुक्ति और अनुमोदन की भूमिका के साथ सशक्त है?

a) प्रबंध मंडल (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट)/ कार्यकारी परिषद्/सिन्डिकेट 

b) विद्या परिषद् 

c) पाठ्य समिति 

d) विश्वविद्यालय कोट/सीनेट 

176. भारत में उच्च शिक्षा के समन्वय तथा गुणवत्ता की जिम्मेदारी किसे सौंपी गयी है? 

a) भारतीय विधि परिषद् 

b) भारतीय विश्वविद्यालय संघ 

c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 

d) नीति आयोग

177. भारतीय विश्वविद्यालय प्रणाली के प्रशासनिक तथा शैक्षणिक अध्यक्ष कौन होता है? 

a) विश्वविद्यालय का कुलाधिपति 

b) विश्वविद्यालय का कुलपति 

c) विश्वविद्यालय का कुलसचिव 

d) विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष 


जन एवं पर्यावरण सम्बन्धी वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह Objective Questions Collection on People and Environment

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer



 जन एवं पर्यावरण

1. 'बिटूमेन' प्राप्त किया जाता है –

a) जंगलों तथा पौधों से 

b) मिट्टी के तेल से 

c) अशोधित तेल से 

d) भूमिगत खानों से 

2. मलेरिया होता है –

a) बैक्ट्रियल संक्रमण से 

b) वायरल संक्रमण से 

c) पैरासिटिक संक्रमण से 

d) फंगल संक्रमण से 

3. जाड़े के दिनों में बादलों वाली रातें बिना बादलों वाली रातों की तुलना में गर्म होती है। इसका कारण है – 

a) बादल पृथ्वी की ओर गर्मी का विकिरण करते हैं । 

b) बादल आकाश से शीतलहर को पृथ्वी पर उतरने से रोकते हैं । 

c) बादल पृथ्वी से गर्मी के विकिरण को रोकते हैं । 

d) पृथ्वी से बहुत ऊंचाई पर होने के कारण बादल सूर्य से गर्मी ग्रहण कर लेते हैं और उसे पृथ्वी की ओर भेज देते हैं । 

4. भारत के सबसे बड़ें मिट्टी का वर्ग है – 

a) लाल मिट्टी 

b) काली मिट्टी 

c) बलुही मिट्टी 

d) पहाड़ी मिट्टी 

5. भारतीय समुद्री तटीय जल के प्रदूषण का प्रमुख कारण है – 

a) तेल का फैल जाना 

b) नगरपालिका द्वारा कूड़ा विसर्जन 

c) औद्योगिक बहि:स्राव

d) वायु विलय

6. अधोलिखित आवृत्ति दायरे में मानव कान अत्यधिक संवेदनशील होता है – 

a) 1-2 KHz 

b) 100-500 Hz 

c) 10-12 KHz 

d) 13-16 KHz 

7. क्रोमियम की कौन प्रजाति पानी में विषैली हो जाती है? 

a) Cr + 2 

b) Cr + 3 

c) Cr + 6 

d) क्रोमियम विषाक्त तत्व नहीं है । 

8. अधोलिखित में सूची -I (बांध) को सूची -II (नदी) से मिलाएं और सही उत्तर का चयन करें । 

सूची -I (बांध) सूची -II (नदी)

(A) भाखड़ा (i) कृष्णा

(B) नागार्जुन सागर (ii) दामोदर

(C) पंचेत (iii) सतलुज

(D) हीराकुण्ड (iv) भागीरथी

(E) टिहरी (V) महानदी

कूट 

a) A- (v),  B- (iii),  C- (iv),  D- (ii),  E- (i) 

b) A- (iii),  B- (i), C- (ii),  D- (v), E- (iv) 

c) A- (i),  B- (ii), C- (iv),  D- (iii),  E- (v) 

d) A- (ii),  B- (iii),  C- (iv),  D- (i),  E- (v)

9. सूची -I को सूची -I से मिलते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए । 

सूची -I (संख्याएं) सूची -II (स्थान)

(A) दी इण्डियन कौंसिल 1. शिमला ऑफ हिस्टारिकल रिसर्च (ICHR)

(B) दी इण्डियन इंस्टीट्यूट 2. नई दिल्ली ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (IIAS)

(C) दी इण्डियन कौंसिल 3. बंगलोर ऑफ फिलासाफिकल रिसर्च (ICPR)

(D) दी सेंट्रल इंस्टीट्यूट 4. लखनऊ ऑफ कोस्टल इंजीनियरिंग फॉर फिशरीज

कूट 

a) A- 2, B- 1, C- 4, D- 3 

b) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

c) A- 2, B- 4, C- 1, D- 3 

d) A- 4, B- 3, C- 2, D- 1 

10. भूस्खलन में जल की भूमिका अनिवार्य है। इसका कारण है – 

a) जल भूतल की कठोरता के शिथिल करता है । 

b) भूतल पर दबाव में वृद्धि करता है । 

c) रासायनिक प्रक्रिया को उत्तेजित करता है । 

d) जल एक सर्वभौमिक तरलता प्रदान करने का माध्यम है । 

11. तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में पेयजल की कमी के कारण निम्नलिखित हैं – 

a) अधिक मात्रा में जल का वाष्प में परिवर्तन होना 

b) सुनामी के कारण सामुद्रिक जल का प्रवेश 

c) टयूवेल द्वारा भूमिगत जलस्तर का नीचे जाना 

d) समुद्री तट पर खारे पानी का रिसना

12. जहां प्रायद्वीपीय भारत की अधिकांश नदियों का समन्जन बंगाल की खाड़ी में होता है, वहीं नर्मदा और ताप्ती नदियाँ अरब सागर में समाहित होती हैं क्योंकि वे – 

a) घाटी के ढलान के अनुरूप बढ़ती हें । 

b) प्रायद्वीपीय भारत का ढलान सामान्यतः पूर्व से पश्चिम की ओर है ।

c) सतपुरा पर्वतमाला के उत्तर में स्थित भारतीय प्रायद्वीप पश्चिम की ओर अधिक नीचा है । 

d) समपुरा पर्वतमाला के दक्षिण में स्थित भारतीय प्रायद्वीप का अंश पूर्व की ओर झुकता है । 

13. महानदी डेल्टा की भूमि की उर्वरता गोदावरी डेल्टा से कम होने के कारण हैं – 

a) जलप्लावन के कारण सतही भूमि का कटाव 

b) समुद्रीपानी का भूसतह पर आप्लावन 

c) परम्परागत कृषि शैली 

d) उर्वरक भूमि का लाल मिट्टी द्वारा शोषण 

14. अभिकथन (A) : वातावरण में तिरतें कणों में जलवायु को परिवर्तित करने की शक्ति निहीत है । 

कारण  ( R ) : प्रत्येक कण लघु लहरों व इन्फ्ररा रेड किरणों की अन्तर प्रक्रिया में भागीदार होते हैं । 

a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) का उचित विश्लेषण नहीं है । 

c) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है । 

d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है । 

15. भारत सरकार द्वारा अण्टारटिक पर शोध हेतु स्थापित शोध कार्यशाला का नाम क्या है? 

a) दक्षिणी गंगोत्री 

b) यमुनोत्री 

c) उत्तरी गंगोत्री 

d) इनमें से कोई भी नहीं 

16. विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष ह्यूमन डेवलपमेण्ट रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है – 

a) यू.एन. डी. पी. द्वारा 

b) डब्ल्यू टी.ओ. द्वारा 

c) आई.एम.एफ.द्वारा 

d) विश्व बैंक द्वारा 

17. ज्वालामुखी उद्गार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रभाव की अनुभूति हुई है –

a) मौसम परिवर्तन के रूप में 

b) द्वीपों के धंसने से 

c) वनस्पति का क्षय होने से 

d) पशुओं का विलोप होने से 

18. नगरीकरण प्रक्रिया के कारण रात्रि में नगरों में वायु –

a) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा तीव्रतर रहती है । 

b) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा धीमी रहती है । 

c) ग्रामीण क्षेत्रों जैसी ही रहती है । 

d) ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा ठण्डी रहती है ।

19. सूची-I को सूची- II से सुमेलित करने के लिए समुचित अनुक्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची -I (जल की गुणवत्ता) सूची – II (pH मूल्य)

(A) न्यूट्रल 1. [5]

(B) मामूली ऑजल 2. [7]

(C) क्षार 3. [4]

(D) हानिकारक 3. [8]

कूट: 

a) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4 

b) A- 1, B- 3, C- 2, D- 4 

c) A- 2, C- 1, C- 4, D- 3 

d) A- 4, B- 2, C- 3, D- 1

20. महासागरीय जल में CO2 के सामान्य वांछित स्तर से अधिक अवशोषण तथा विघटन होने के साथ – 

a) तापमान में कमी होगी   

b) खारेपन में बढ़ोतरी होगी । 

c) पादप प्लैंकटन में वृद्धि होगी । 

d) सामुद्रिक स्तर में उत्थान होगा । 

21. भारत में ईधन स्त्रोतों से प्रदूषकों का सर्वाधिक उत्सर्जन होता है – 

a) कोयले द्वारा 

b) जलावन द्वारा 

c) कचड़ा जलाने से 

d) वनस्पति अपशिष्ट उत्पाद द्वारा 

22. सुनामी का प्रकोप के कारण है – 

a) महासागरों में हल्के भूकम्प और भूस्खलन   

b) महासागरों में भारी भूकम्प और भूस्खलन 

c) पहाड़ों पर भारी भूकम्प और भूस्खलन 

d) रेगिस्तानों में भारी भूकम्प और भूस्खलन

23. भारतवासियों पर प्रतिवर्ष कौन - सी प्राकृतिक आपदाओं का बहुत प्रभाव पड़ता है? 

a) चक्रवात 

b) बाढ़ 

c) भूकम्प 

d) भूस्लखन 

24. तुलनात्मक पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (ई.आई.ए.) का अध्ययन होता है – 

a) सम्पूर्ण वर्ष में 

b) मानसून को छोड़कर तीनों ऋतुओं में 

c) कोई भी तीन मौसम में 

d) सबसे खराब मौसम में 

25. समुद्र का स्तर मुख्य रूप से किससे बढ़ता है? 

a) भारी वर्षा के कारण 

b) गलेशियारों के पिघलने के कारण 

c) समुद्र के अन्दर ज्वालामुखी के कारण 

d) समुद्रतल के विस्तार के कारण 

26. कोयले से चलने वाले पॉवर प्लाण्ट में धुएं का उठना निर्भर करता है – 

(i) व्यायन्सी 

(ii) वातावरणीय स्थायित्व 

(iii) इक्जॉस्ट गैसों का वेग 

सही कोड पहचानिए – 

a) केवल (i) (ii) 

b) केवल (ii) और (iii)

c) केवल (i) और (iii)

d) केवल (i) (ii) और (iii) 

27. हाल के दशकों में जंगलों के कटान का परिणाम निम्नलिखित हुआ है – 

a) भू-क्षरण 

b) भू-स्खलन 

c) जैवविधिता की क्षति 

d) उपर्युक्त सभी

28. नीचे लिखे प्राकृतिक खतरों में मनुष्यों के सर्वाधिक क्षति के लिए उत्तरदायी है – 

a) भूकम्प 

b) ज्वालामुखी का फूटना 

c) बफीले तूफान 

d) सुनामी   

29. नीचे लिखे में से प्राकृतिक आपादा से बचने के लिए कौन सबसे उपयुक्त है? 

a) अन्तर्राष्ट्रीय सहायता 

b) समय पर चेतावनी 

c) पुनर्वास 

d) सामुदायिक सहभागिता 

30. महानगरों में झुग्गी - झोपड़ियां किसका परिणाम है? 

a) गांवों से शहरों की ओर पलायन 

b) शहरों के कुछ क्षेत्रों में गरीबी 

c) शहरों में अभिरचना का अभाव 

d) शहरी - अभिशासन 

31. ग्रेट इण्डियन बस्टार्ड पक्षी पाया जाता है – 

a) भारत के थार - मरुस्थल में 

b) भारत के समुद्र तटीय क्षेत्रों में 

c) हिमालय के समशीतोष्ण क्षेत्रों में 

d) हिमालय की तराई क्षेत्रों में   

32. मनुष्य का कान नीचे लिखे रेंज में किसमें सबसे अधिक संवेदनशील है? 

a) 1-2 किलोहार्टज 

b) 100-500 हार्टज 

c) 10-12 किलोहार्टज 

d) 2-5 किलोहार्टज 

33. नीचे लिखी इकाइयों से आवाज की उच्चता मापने के लिए कौन-सी इकाई प्रयुक्त होती है? 

a) डेसिबल 

b) हार्टज 

c) फोन 

d) वाट्ज/मी 

34. चट्टानों का रासायनिक अपक्षयण (weathering) निर्भर करता है – 

a) उच्च तापमान पर 

b) तेज हवाओं के प्रभाव पर 

c) भारी वर्षा पर 

d) हिमाच्छादन पर

35. पृथ्वी प्रणाली की संरचना निम्नलिखित से बनती है । सूची-I को सूची-II से मिलाते हुए सही उत्तर दीजिए -

सूची-I (जोन) सूची-II (रसायनिक लक्षण)

(A) वातावरण 1. निष्क्रिय गैसें

(B) जैव वातावरण 2. लवण, ताजा, पानी, बर्फ और आइस (हाइड्रोस्फेयर)

(C) आद्रता वातावरण 3. सावयव पदार्थ, स्केलाटेन पदार्थ 

(D) लिथोस्फेयार  4. लाइट सिलिकेट्स

कोड : 

a) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4 

b) A- 1, B- 3, C- 2, D- 4 

c) A- 2, B- 1, C- 3, D- 4 

d) A- 3, B- 1, C- 2, D- 4 

36. निम्नलिखित अस्पताल अवशिष्ट के विशिष्ट प्रकार के युग्मों में से कौन - सा सही नहीं है? 

a) प्लास्टिक 9-12% 

b) धातु 1-2% 

c) मृतिका 8-10% 

d) जैव - अवक्रमित 35-40% 

37. स्वच्छ जल अधिकतम घनत्व प्राप्त करता है पर – 

a) - 40 से.ग्रे. 

b) 00 से.ग्रे. 

c) 40 से.ग्रे. 

d) - 2.50 से.ग्रे. 

38. निम्नलिखित में से कौन - सा भूकम्प से सम्बन्धित नहीं है? 

a) केन्द्र 

b) अधिकेन्द्र 

c) भूकम्पलेखी 

d) उभरना/बढ़ना 

39. विश्व में सबसे बड़े पेड़ किस प्रदेश में पाए जाते हैं? 

a) भूमध्यरेखीय प्रदेश 

b) शीतोष्ण प्रदेश 

c) मानसून प्रदेश 

d) भूमध्यसागरीय प्रदेश 

40. सूची-I को सूची-II से मिलाते हुए दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर दीजिए – 

सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) सूची-II (राज्य)

A. पेरीयार 1. उड़ीसा

B. नन्दन कानन 2. केरल

C. काबेंट राष्ट्रीय उद्यान 3. राजस्थान

D. सरिस्का बाघ रक्षित क्षेत्र 4. उत्तराखण्ड

कूट 

a) A- 2, B- 1, C- 2, D- 3 

b) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4 

c) A- 4, B- 2, C- 3, D- 1 

d) A- 1, B- 4, C- 2, D- 3 

41. पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन संभावित परिवर्तनों का वस्तुनिष्ठ विश्लेषण है – 

a) पर्यावरण की भौतिक विशेषताएं 

b) पर्यावरण की जैव भौतिक विशेषताएं 

c) पर्यावरण की सामाजिक-आर्थिक विशेषताएं 

d) उपर्युक्त सभी 

42. दलदल एक नम प्रदेश (नम भू –भाग) है जो पानी प्राप्त करता है । निम्न से –

a) समीपस्त जल निकाय 

b) द्रवित होना 

c) केवल वर्षा 

d) केवल समुद्र 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश भूकम्पों की दृष्टि से अत्यधिक जोखिम क्षेत्र में आता है? 

a) मध्य भारतीय उच्चभाग 

b) तटीय प्रदेश 

c) हिमालय क्षेत्र 

d) भारतीय मरुस्थल 

44. सुनामी आपदा भारतीय तटीय भागों में किस वर्ष में अनुभव की गई ?

a) 2005 

b) 2004 

c) 2006 

d) 2007   

45. महान भारतीय सोहन चिड़िया (ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड चिड़िया) कहां पाई जाती है? 

a) राजस्थान का थार रेगिस्तान 

b) भारत के तटीय क्षेत्र 

c) मालाबार तट 

d) डेल्टा क्षेत्र 

46. किस पर्वतीय शिखर के पारिस्थितिकी तन्त्र के संरक्षण के लिए सागरमंथन राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना हुई है? 

a) कंचनजंगा 

b) ऐवरेस्ट पर्वत 

c) अन्नपूर्णा 

d) धौलावीरा 

47. सबसे अधिक कज्जल (कालिख) किससे निकलता है? 

a) पेट्रोल वाहन 

b) सी.एन.जी. वाहन 

c) डीजल वाहन 

d) तापीय शक्ति संयन्त्र 

48. सतही ओजोन किससे उत्पन्न होती है? 

a) परिवहन क्षेत्र 

b) सीमेन्ट संयन्त्र 

c) वस्त्र उद्योग 

d) रासायनिक उद्योग 

49. निम्नलिखित गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों में से किसका अति मितव्ययिता के साथ दोहन किया जा सकता है? 

a) सौर 

b) पवन 

c) भू-तापीय 

d) समुद्री तीपय ऊर्जा सम्परिवर्तन 

50. भारत में सबसे अधिक होने वाली प्राकृतिक आपदा कौन-सी है? 

a) भूकम्प 

b) बाढ़ 

c) भूस्खलन 

d) ज्वालामुखी 

51. कौन-सा प्राकृतिक प्रकोप सम्पत्ति और जीवन को अधिकतम नुकसान पहुंचाता हैं? 

a) जल प्रकोप 

b) जल-मौसमी प्रकोप 

c) भू-वैज्ञानिक प्रकोप 

d) भू-रासायनिक प्रकोप

52. डायोक्सिन्ज किससे उत्सर्जित होता है? 

a) बंजर धरती 

b) बिजली-यन्त्र 

c) चीनी के कारखाने 

d) प्लास्टिक दहन

53. 'प्रत्येक बालक के लिए एक पेड़' का नारा किस आशय से गढ़ा गया? 

a) सामाजिक वन कार्यक्रम 

b) स्वच्छ वायु कार्यक्रम 

c) भूमि संरक्षण कार्यक्रम 

d) पर्यावरण सूरक्षा कार्यक्रम 

54. निम्नलिखित में से बायो-गैस का प्रमुख तत्व कौन-सा है? 

a) मीथेन और कार्बन डाइ-ऑक्साइड 

b) मीथेन और नाइट्रिक ऑक्साइड 

c) मीथेन, हाइड्रोजन और नाइट्रिक ऑक्साइड 

d) मीथेन और सल्फर डाइ-ऑक्साइड

55. अभिकथन (A) : संसार में समग्र रूप से, पिछले कई दशकों में पर्यावरण बिगड़ा है । 

तर्क (R) : संसार की जनसंख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हो रही है । 

a) (A) सही है, (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण है। 

b) (A) सही है, (R) सही है और (A) का (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है। 

c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है। 

56. मौसम का परिर्वतन किस पर प्रभावी होता है? 

1. भूमि की नमी 

2. वन-अग्नि 

3. बायो डाइवरसिटी (जैव विविधता) 

4. भूमिगत जल 

कोड के आधार पर सही युग्म की पहचान कीजिए 

a) 1 और 3 

b) 1, 2 और 3 

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2, 3, और 4 

57. भारत सरकार की जलवायु कार्य योजना के अन्तर्गत 8 लक्ष्यों में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित नहीं हैं? 

a) सौर शक्ति 

b) अपशिष्ट ऊर्जा 

c) वनीकरण 

d) नाभिकीया ऊर्जा 

58. पेयजल में कुल द्रवीभूत ठोस पदार्थ का सांद्रण निम्नलिखित से अधिक नहीं होना चाहिए – 

a) 500 mg/L से 

b) 400 mg/L से 

c) 300 mg/L से 

d) 200 mg/L से 

59. 'चिपको' आन्दोलन सर्वप्रथम आरम्भ किया गया था – 

a) अरुधंती राय द्वारा 

b) मेधा पाटकर द्वारा 

c) इला भट्ट द्वारा 

d) सुन्दर लाल बहगुणा द्वारा 

60. आँख में जलन के लियं उत्तरदायी प्रकाश रसायन (फोटोकेमिकल) युक्तधूम-कोहरे के घटक हैं – 

a) SO2 एवं O3 

b) SO2 एवं NO2 

c) HCHO एवं PAN 

d) SO2 एवं SPM 

61. कथन (A) : कुछ कार्बनिक एयरोसॉल कैनसरजन (कार्सिनजेन) हो सकते हैं । 

कारण (R): उनमें बहुचक्रीय एरोमेटिक आइड्रोकार्बन हो सकते है। 

a) कथन (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं की सही व्याख्या हैं। 

b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं। 

c) (A) सही है परन्तु (R) गलत हैं। 

d) (A) गलत है परन्तु (R) सही हैं।   

62. ज्वालमुखी उद्गार प्रभावित करते है –

a) वायुमण्डल एवं जलमण्डल को 

b) जलमण्डल एवं जैवमण्डल कों 

c) स्थल मण्डल, जैवमण्डल एवं वायुमण्डल को 

d) स्थल मण्डल, जलमण्डल एवं वायुमण्डल को 

63. भारत के शक्ति खण्ड में भाग की दृष्टि से ऊर्जा के स्त्रोतों का सही क्रम है – 

a) तापीय > न्यूक्लीय > जलीय > वायु 

b) तापीय > जलीय > न्यूक्लीय > वायु 

c) जलीय > न्यूक्लीय > तापीय > वायु 

d) न्यूक्लीय > जलीय > वायु > तापीय 

64. गंगा कार्य योजना प्रारम्भ की गई थी –

a) 1986 में 

b) 1988 में 

c) 1990 में 

d) 1992 में 

65. शीतकालीन धूम-कोहरा के प्रमुख पुरोगामी होते हैं – 

a) N2O एवं हाइड्रोकार्बन 

b) NO2 एवं हाइड्रोकार्बन 

c) SO2 एवं हाइड्रोकार्बन 

d) SO2 एवं ओजोन

66. पेयजल में उचित से अधिक मात्रा में होने पर क्रोमियम एक संदूषक के रूप में कारक होता है – 

a) कंकाल-क्षति का

b) गैस्ट्रोइन्टेस्टाइन संबंधी समस्या का 

c) चर्म/स्नायु संबंधी समस्या का 

d) यकृत/गुर्दा संबंधी समस्या का 

67. तात्क्षणिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) घटित होती है जब वायुमण्डल –

a) संवहनिक दृष्टि (कन्वेक्टिवली) से अस्थिर होता है तथा उसमें यधेष्ठ वायु प्रतिबल (शियर) होता है। 

b) स्थिर होता है। 

c) संवहनिक दृष्टि (कन्वेक्टिवली) अस्थिर होता है एवं वायु प्रतिबल नहीं होता है। 

d) वायु अपचयी (कैटेबोलिक) होता है।

68. भारत के महानगरों में वायु प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत है – 

a) परिवहन खण्ड (सेक्टर) 

b) तापीय शक्ति 

c) म्यूनिसिपल अपशिष्ट 

d) वाणिज्यिक खण्ड (सेक्टर) 

69. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषक मानव के श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है? 

a) कार्बन मोनो-ऑक्साइड 

b) नाइट्रिक ऑक्साइड 

c) सल्फर डाइऑक्साइड 

d) एरोसोल्स 

70. निम्नलिखित में से कौन सी प्रदूषक करने वाली वस्तु परिवहन क्षेत्र से नहीं उत्सर्जित की जाती है? 

a) ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन 

b) क्लोरोफ्लूरोकार्बनस 

c) कार्बन मोनो-ऑक्साइड 

d) पॉलि एरोमैटिक हाइड्रोकार्बनस   

71. ऊर्जा के निम्नलिखित स्त्रोतों में से कौन-सा भारत में अधिकतम सम्भाव्य (शक्य) रखता है? 

a) सौर ऊर्जा 

b) वात (वायु) ऊर्जा 

c) समुद्री तापीय ऊर्जा 

d) ज्वारीय ऊर्जा 

72. मृदा में प्रदूषण का स्त्रोत निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है? 

a) परिवहन क्षेत्र 

b) कृषि क्षेत्र 

c) तापीय ऊर्जा संयंत्र 

d) हाइड्रो पावर प्लाट्स   

73. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है? 

a) भूकम्प 

b) सुनामी 

c) आकस्मिक-बाढ़ 

d) नाभिकीय दुर्घटना 

74. पारिस्थितिकीय पदचिन्ह क्या निरूपित करता है? 

a) संसाधनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्पादक भूमि तथा जल का क्षेत्र

b) ऊर्जा खपत 

c) प्रति व्यक्ति CO2 उत्सर्जन 

d) वन क्षेत्र 

75. नेत्रों में जलन किस प्रदूषक वस्तु के कारण होती है? 

a) सल्फर डाइ-ऑक्साइड 

b) ओजोन 

c) PAN (पैन) 

d) नाइट्रस ऑक्साइड 

76. क्लोरोफ्लूरोकाबन्स का स्त्रोत कौन-सा है? 

a) तापीय शक्ति संयन्त्र 

b) स्वचालित वाहन 

c) प्रशीतन एवं वातानुकूलन 

d) उर्वरक 

77. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन नहीं है? 

a) स्वच्छ वायु 

b) उपजाऊ मृदा 

c) ताजा जल 

d) लवण 

78. निम्नांकित में से कौन-सा प्राचल जल में प्रदूषण संकेतक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है? 

a) कुल विघटित ठोस पदार्थ 

b) कॉलिफॉर्म काऊंट 

c) विघटित ऑक्सीजन 

d) घनत्व 

79. S एवं P तरंगें किसके साथ सम्बन्धित है? 

a) बाढ़ 

b) वायु ऊर्जा 

c) भूकम्प 

d) ज्वारीय ऊर्जा 

80. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

सूची- I सूची - II

A. ओजोन छिद्र 1. सुनामी

B. हरितगृह प्रभाव 2. UV विकिरणें

C. प्राकृतिक आपदाएं 3. मिथेन (गैस)

D. धारणीय विकास 4. पारिस्थितिकीय-केन्द्रवाद

कूट 

a) A- 2, B- 3, C- 1, D- 4 

b) A- 3, B- 2, C- 1, D- 4 

c) A- 4, C- 3, C- 1, D- 2 

d) A- 4, B- 2, C- 3, D- 1 

81. निम्नलिखित में से कौन-सा मीथेन का स्त्रोत है? 

a) आद्र-स्थल (वैटलेण्ड्स) 

b) फोम उद्योग 

c) तापीय विद्युत संयंत्र 

d) सीमेंट उद्योग 

82. भूकम्पों के संदर्भ में रिक्टर स्केल पर परिमाण 1 की वृद्धि का अर्थ है –

a) भूकम्प तरंगों के आयाम में दस-गुना वृद्धि 

b) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दस गुना वृद्धि 

c) भूकम्पी तरंगों के आयाम में दो-गुना वृद्धि 

d) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दो-गुना वृद्धि

83. जापान में ‘मिनामाता आपदा' किसके प्रदूषण के कारण हुयी थी? 

a) सीसा 

b) पारा 

c) कैडमियम 

d) जिंक 

84. जैव-आवर्धन का तात्पर्य किसकी वृद्धि से होता है? 

a) जीवित जीवों में प्रदूषकों की सांद्रता 

b) जाति (स्पीशीज़) की संख्या 

c) जीवित जीवों का आमाप (साइज) 

d) बायोमास 

85. नागोया उपसंधि ( प्रोटोकॉल ) किससे सम्बन्धित है –

a) जलवायु परिवर्तन 

b) ओजोन क्षय 

c) खतरनाक अपशिष्ट 

d) जैव-विविधता

86. भारत की ऊर्जा आवश्यकता में जीवाश्मी ईधन (फॉसिल फ्यूल) के बाद योगदान करने वाला दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण स्त्रोत है –

a) सौर ऊर्जा 

b) नाभिक ऊर्जा 

c) जल ऊर्जा 

d) पावन ऊर्जा

87. 'आम व्यक्तियों की त्रासदी' कहावत निम्न में से किसके संदर्भ में है? 

a) जहीरीली गैस फैलने के कारण हुए नुकसान से संबंधित दु:खद घटना 

b) गरीब लोगों की दुखद स्थिति 

c) नवीनीकरणीय निःशुल्क उपलब्ध संसाधनों का क्षय 

d) जलवायु परिवर्तन

88. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है? 

a) ओजोन अवक्षय 

b) खतरनाक अपशिष्ट 

c) जलवायु परिवर्तन 

d) नाभकीय उर्जा 

89. निम्नलिखित में से पृष्ठीय ओजोन की प्रदूषक के रूप में संभावित विरचना का उत्सर्जन स्त्रोत कौन सा है? 

a) परिवहन क्षेत्र 

b) प्रतीशतन और वातानुकूल

c) वेट लैंड्स 

d) उर्वरक

90. भारत के शहरों में धूम में मुख्यत: शामिल होते हैं –

a) सल्फर के ऑक्साइड्स 

b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स और अनजले आइड्रोकार्बन 

c) कार्बन मोनोक्साइड और एस.प.एम. 

d) सल्फर के ऑक्साइड और ओजोन 

91. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्राकृतिक खतरों से मनुष्य को नुकसान पहुँचने की सबसे अधिक संभावना रहती है? 

a) भूकम्प 

b) ज्वालामुखी 

c) जंगल में आग 

d) उदभेदन अकाल और बाढ

92. भारत में विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय उर्जा स्श्रोतों का प्रतिशत भाग है –

a) 2-3% 

b) 22-25% 

c) 10-12% 

d) 1% 

93. INTACH को देश की सांस्कृतिक विरासत में योगदान के लिए जाना जाता है। INTACH का पूरा नाम है –

a) इंटरनेशल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज

b) इंट्रानेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज 

c) इंटेग्रेटेड ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज 

d) इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज 

94. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके प्रकाशन के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कोड का उपयोग कीजिए –

(i) लिमिट्स टू ग्रोथ 

(ii) साइलेंट स्प्रिंग

(iii) अवर कॉमन फ्यूचर 

(iv) रिसोर्सफुल अर्थ

a) (i), (iii), (iv), (ii) 

b) (ii), (iii), (i), (iv) 

c) (ii), (i), (iii), (iv) 

d) (i),(ii), (iii), (iv) 

95. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप पर रेगिस्तान में परिवर्तित होने का सबसे अधिक खतरा है? 

a) अफ्रीका 

b) एशिया 

c) दक्षिण अमेरिका 

d) उत्तर अमेरिका

96. ऊष्णकटिबन्धी बनों के समाप्त होने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्दा वैश्विक सरोकार का विषय नहीं है?

a) ओजोन की सतह को क्षीण करने में योगदान करने वाले रसायनों को अवशोषित करने की उनकी क्षमता 

b) धरती के ऑक्सीजन और कार्बन में संतुलन कायम रखने में उनकी भूमिका 

c) धरती और वायु के तापमान, नमी, अंगभूत तत्व तथा परावर्तकता को समंजित करने की उनकी क्षमता 

d) धरती के जैव-वैविध्य में उनका योगदान 

97. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागमनमानव-पर्यावरण अन्योन्यक्रिया की समस्या से संबंधित सवाधिक व्यापक उपागम है? 

a) प्राकृतिक संसाधन संरक्षण उपागम 

b) शहरी-औद्योगिक संवृद्धि उन्मुख उपागम 

c) ग्रामीण-कृषि संवृद्धि उन्मुख उपागम 

d) वाटरशेड विकास उपागम 

98. शहरी क्षेत्रों में प्रदूषकारी गैस कार्बन मोनॉक्साइड (CO), का प्रमुख स्रोत है –

a) तापीय शक्ति क्षेत्र 

b) परिवहन क्षेत्र 

c) औद्योगिक क्षेत्र 

d) घरेलू क्षेत्र 

99. ईधन बैट्री चालित वाहन में ऊर्जा किसके दहन से प्राप्त होती है? 

a) मिथेन 

b) हाइड्रोजन 

c) एल.पी.जी. 

d) सी.एन.जी. 

100. निम्नलिखित नगरों में से कौन सा नगर हाल ही के समय में नगरीय कोहरे से सवाधिक प्रभावित है? 

a) पेरिस 

b) लंदन

c) लॉस एंजिल्स 

d) बीजिंग 

101. ताजा जलाशयों में जैविक प्रदूषण का प्राथमिक स्त्रोत है –

a) नगरीय क्षेत्रों से प्रवाह 

b) कृषि फार्मों से प्रवाह 

c) मलजल का बहि:स्राव 

d) औद्योगिक जल का बहि:स्राव 

102. 'लहर' एक प्राकृतिक आपदा है जिसमें –

a) भारी मात्रा में सामग्री का उद्भेदन होता है 

b) जबरदस्त हवाएँ चलती हैं। 

c) जल की बलवती लहरें उठाती हैं। 

d) जबरदस्त हवाएँ और बलवती लहरें उठती हैं।

103. जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणामों से बचने के लिए विश्व के सभी देशों में यह सहमति है कि औद्योगिक समय की औसत तापमान की वृद्धि की तुलना में धरती के सतही तापमान को किस सीमा से आगे न बढ़ने दिया जाए? 

a) 1.5०C से 2०C 

b) 2.0०C से 3.5०C 

c) 0.5०C से 1.0०C 

d) 0.25०C से 0.5०C 

104. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केंद्र के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है? 

a) पर्यावरण 

b) जल संसाधन 

c) गृह मामले 

d) रक्षा 

105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और प्रदत्त कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II

(a) बाढ़ 1. पर्याप्त अवधि में वर्षा न होना

(b) सूखा 2. धरती की चट्टानों में उठती लहरों के मार्ग में हलचल पैदा करना

(c) भूचाल 3. एक छिद्र जिससे पिघले हुए पदार्थ निकलते हैं।

(d) ज्वालामुखी 4. अति वर्षा एवं जल का असमान वितरण

 कोड 

a) A- 4, B- 1, C- 2, D- 3 

b) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1 

c) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1 

d) A- 4, B- 3, C- 1, D- 2 

106. निम्नलिखित ग्रीन हाऊस गैसों में कौन सी वायुमण्डल में लघुत्तम समय तक ठहर पाती है? 

a) क्लोरोफ्लूरोकार्बन 

b) कार्बन डाइऑक्साइड 

c) मेथैन 

d) नाइट्स ऑक्साइड   

107. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन प्रदत्त कूट से करें – 

(i) देश में सर्वाधिक सौर विकिरण राजस्थान में है। 

(ii) वायु ऊर्जा में भारत देश विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा देश है। 

(iii) वायु ऊर्जा की सर्वाधिक मात्रा तमिलनाडु से प्राप्त होती है। 

(iv) भारत में यूरेनियम की प्राप्ति का प्रमुख स्रोत जादुगुड़ा है। 

कूट : 

a) i और ii 

b) i, ii और iii 

c) ii और iii 

d) i और iv   

108. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय स्त्रोत नही है? 

a) स्वच्छ वायु 

b) ताजा पानी 

c) उर्वर मिट्टी 

d) नमक 

109. सूची I को सूची II से सुमेलित करें और सही कूट की पहचान करिए – 

सूची - I सूची – II

A. विश्व स्वास्थ्य दिवस 1. 16 सितम्बर

B. विश्व जनसंख्या दिवस 2. 1 दिसम्बर

C. विश्व ओजोन दिवस 3. 11 जुलाई

D. विश्व एड्स दिवस 4. 7 अप्रैल

कूट 

a) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

b) A- 4, B- 3, C- 1, D- 2 

c) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1 

d) A- 3, B- 4, C- 2, D- 1 

110. निम्नलिखित में से कौन सी मानवोत्पत्ति संबंधी गतिविधि दो तिहाई (2/3) से अधिक वैश्विक जल उपभोग के लिए उत्तरदायी है?

a. कृषि 

b. जल से बिजली उत्पादन 

c. उद्योग 

d. घरेलू और नगरपालिका द्वारा उपभोग 

111. मानव उत्पत्ति संबंधी स्त्रोतों में से कौन सा गैसीय प्रदूषक तत्व क्लोरोफ्लोरो कार्बन्स (CFCs) वायु में है? 

a) सीमेंट उद्योग 

b) उर्वरक उद्योग 

c) फोम उद्योग 

d) कीटनाशी उद्योग   

112. किसी देश से कुल CO2 के उत्सर्जन के संदर्भ में सही क्रम को पहचानिए – 

a) यू. एस.ए. > चीन > भारत > रूस 

b) चीन > यू.एस.ए. > भारत > रूस 

c) चीन > यू.एस.ए. > रूस > भारत 

d) यू. एस.ए. > चीन > रूस > भारत 

113. भारत में हाल ही में प्रारम्भ किय गये वायु गुणवत्ता सूचकांक में, निम्नलिखित में से कौन सा प्रदूषक सम्मिलित नहीं किया गया है? 

a) सूक्ष्म विविक्त (पार्टिक्युलेट)   

b) ओजोन 

c) क्लोरोफ्लूरोकार्बन 

d) कार्बन मोनक्साइड 

114. दो A और B रिक्टर स्केल पर क्रमशः 5 और 6 परिमाण के आए। उत्सर्जित ऊर्जाओं का अनुपात लगभग (EB/EA) कितना होगा? 

a) ~ 16 

b) ~ 32 

c) ~ 64 

d) ~ 8 

115. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन प्रकट करता है? 

a) स्वच्छ वायु, फॉस्फेट्स और जैव विविधता 

b) मछलियाँ, उर्वर मृदा और ताजा जल 

c) तेल, वन और ज्वार 

d) उवर मुदा, ताजा जल और प्राकृतिक गैस 

116. पर्यावरण पर मानवोद्भविक क्रियाओं का प्रभाव निधार्रित करने में कौन सा कारक सर्वाधिक महत्वपूर्ण है? 

a) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढ़यता और संसाधनों का दोहन करने के लिये उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी 

b) वायुमंडलीय स्थितियाँ, जनसंख्या और वनाच्छादन 

c) जनसंख्या, वनाच्छादन और प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता 

d) जनसंख्या, प्रति व्यक्ति धनाढ़यता, प्रति व्यक्ति भूमि उपलब्धता

117. कुल वैश्विक कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जनों में भारत का योगदान लगभग कितना है? 

a) ~ 6% 

b) ~ 10% 

c) ~ 15% 

d) ~ 3%

118. कुल देश में प्रति व्यक्ति जल उपयोग अधिकतम है? 

a) यूरोपियन यूनियन 

b) चीन 

c) भारत 

d) यू०एस०ए 

119. निम्नलिखित में से किस प्रदूषक के कारण मानव को कैंसर हो सकता है? 

a) पारा 

b) सीसा 

c) ओजोन 

d) कीटनाशक 

120. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना एक प्राकृतिक खतरा नहीं है? 

a) बिजली कौंधना 

b) भूस्खलन 

c) रासायनिक संदूषण 

d) दावाग्नि 

121. राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन नीति के भाग के रूप में, भारत सरकार की वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा की संस्थापित क्षमता को कहाँ तक बढ़ाने की योजना है? 

a) 200 GW 

b) 250 GW 

c) 350 GW 

d) 175 GW 

122. ग्रामीण घरों में, नाइट्रोजन ऑक्साइड प्रदूषण का/के स्त्रोत हो सकता है/सकते हैं –

(i) धूम्र निकास की सुविधारहित गैस चूल्हा 

(ii) लकड़ी चूल्हा 

(iii) मिट्टी तेल वाले हीटर 

सही कूट का चयन कीजिए – 

a) केवल (ii) और (iii)

b) (i), (ii) और (iii) 

c) केवल (ii) 

d) केवल (i) और (ii)

123. शहरी क्षेत्रों के ऐसे वायु प्रदूषक को चिह्नत कीजिए, जिससे मनुष्य की ऑखों और श्वसन नली में जलन होती है – 

a) विशिष्ट पदार्थ (पर्टिकुलेट मैटर) 

b) नाइट्रोजन का ऑक्साइड 

c) सतही आज़ोन 

d) कार्बन मोनोक्साइड   

124. भारत की बडी-बडी नदियों में जल प्रदूषण का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा स्त्रोत क्या हैं? 

a) असंसाधित मलजल 

b) कृषि संबंधी जल-प्रवाह 

c) अविनियमित लघु उद्योग 

d) धार्मिक रीति-रिवाज

125. संपोषक विकास का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस वर्ष तक प्राप्त करने का विशिष्ट लक्ष्य है? 

a) 2022 

b) 2030 

c) 2040 

d) 2050 

126. वर्ष 2022 तक बायोमास से विद्युत उत्पादन हेतु सरकार का लक्ष्य है –

a) 50 मे. वा. 

b) 25 मे. वा. 

c) 15 मे. वा. 

d) 10 मे. वा.

127. अभिकथन (A) : हमारे मृदा संसाधनों का संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। 

तर्क ( R) मृदा कई सूक्ष्म जीवों का वास है और इसमें खनिज है। 

सही कूट का चयन कीजिए – 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

c) (A) सही है और (R) गलत है। 

d) (A) गलत है और (R) सही है। 

128. विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यू.एम.ओ.) का उद्देश्य 2010 2019 के दशक में जल-मौसम (हाइड्रोमीटीओरो – लॉजीकल) आपदाओं के कारण मृत्यु की संख्या (1994-2003 के दशक की तुलना में) कितना कम करना है? 

a) 25% 

b) 50% 

c) 75% 

d) 80% 

129. शहरी क्षेत्रै मैं नाइट्रोजन ऑक्साइड्स (NOx) के कारण करते हैं। प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत है –

a) Road transport / सड़क परिवहन 

b) commercial sector /वाणिज्यिक क्षेत्र 

c) (c) energy use in industry/उद्योगों में प्रयुक्त ऊर्जा 

d) (d) power plants/पावर प्लांट

130. निम्नलिखित में से जल जनित-रोग नहीं है ? 

a) Typhoid/टायफॉइड

b) Hepatitis/हेपेटाइटिस 

c) Cholera /हैजा 

d) Dengue /डेंगू 

131. निम्नलिखित प्राकृतिक आपदाओं में से कौन सी हाइड्रो-मौसमी नहीं है ? 

a) Snow avalanche/हिम स्खलन 

b) Sea erosion/समुद्री कटाव 

c) Tropical cyclone/उष्णकटिबन्धीय चक्रवात 

d) Tsunami/सुनामी

132. निम्नलिखित में से कौन सा प्रदूषक श्वसन-तत्र से जुड़ी बीमारियों का प्रमुख कारण है? 

a) Volatile Organic compounds /वाष्पशील कार्बनिक यौगिक 

b) Suspended fine particles/विलंबित सूक्ष्म कण 

c) Nitrogen oxides/नाइट्रोजन ऑक्साइड 

d) Carbon monoxide/कार्बन मोनोऑक्साइड 

133. निम्नलिखित ऊर्जा ईधनों में कौन सा ईधन पर्यावरण के लिए सबसे अनुकूल है? 

a) Hydrogen/हाइड्रोजन 

b) Ethanol/एथेनोल 

c) Biogas/बायोगैस 

d) CNG/सी.एन.जी.

134. प्राकृतिक आपदाओं के घटित होने में निम्नलिखित का प्रभाव पड़ता है – 

(1) Land use changes/भूमि-उपयोग में परिवर्तन 

(2) Drainage and construction /जल निकास और निर्माण 

(3) Ozone depletion/ओजोन में कमी 

(4) Climate change/जलवायु परिवर्तन 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) (2), (3) और (4) 

b) (1), (3) और (4) 

c) (1), (2) और (3) 

d) (1), (2) और (4)

135. निम्नलिखित में से कौन सी से कौन सी प्रदूषक गैस प्राकृतिक रूप से और औद्योगिक गतिविधि के परिणामस्वरूप दोनों से उत्पन्न नहीं होती है? 

a) Carbon dioxide/कार्बन डाइऑक्साइड 

b) Chlorofluoro carbons/क्लोरोफ्लूरो कार्बन 

c) Nitrous oxide/नाइट्रस ऑक्साइड 

d) Methane/मीथेन 

136. अभिकथन (A) : शहरी क्षेत्रों में, जाड़े दिनों में अक्सर धूम कोहरे की घटनाएँ घटित होती हैं। 

तर्क (R) : जाड़े के मौसम में लोग गर्म करने के प्रयोजन से या स्वयं को गर्म रखने के लिए बड़ी मात्रा में जैव-संहति (बायोमास) को जलाते हैं। 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए – 

a) (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

c) (A) परन्तु (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

d) (A) सही है और (R) गलत है।

137. अभिकथन (A) : अंतः वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। 

तर्क (R) : अंत: पर्यावरण में वायु प्रदूषकों का विसर्जन अपेक्षाकृत सीमित होता है। 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए – 

a) (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

c) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

d) (A) सही है और (R) गलत है। 

138. भारत की नदियों में निम्नलिखित में से किसको प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत माना जाता है?

a) Thermal power plants/ तापीय विद्युत संयंत्र

b) Unregulated Small Scale industry /अविनियमित लघु स्तरीय उद्योग 

c) Untreated Sewage/अशोधित वाहितमल 

d) Agricultural run-off/कृषि वाह 

139. भारत में कुल विद्युत उत्पादन में इनके योगदान के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जा स्त्रोतों के सही क्रम की पहचान कीजिएः- ताप विद्युत संयंत्र (TPP), विशाल जल विद्युत परियोजनाएँ (LHP), परमाणु ऊर्जा (NE) और नवीकरणीय ऊर्जा (RE), जिसमें सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा, जैव मात्रा और लघु जल विद्युत परियोजनाएँ सम्मिलित हैं। 

a) LHP>TPP>NE>RE 

b) TPP>RE>LHP>NE 

c) TPP>LHP>RE>NE 

d) LHP>TPP>RE>NE 

140. प्राकृतिक विपदाओं के निम्नलिखित प्रकारों में से किसका निश्चित प्रारम्भ और अंत नहीं होता है? 

a) Droughts/सूखा 

b) Earthquakes/भूकम्प 

c) Landslides/भूस्खलन 

d) Hurricanes/प्रभंजन (हरीकेन)

141. ताप विद्युत संयंत्रों में उत्पादित ‘फ्लाई ऐश' एक पर्यावरण-हितैषी संसाधन है, जिसका किसमें उपयोग किया जाता है? 

(A) agriculture as micro-nutrient/ सूक्ष्म पोषक के रूप में कृषि में 

(B) wasteland development/बंजर भूमि के विकास में 

(C) dam and Water holding Structures /बांध और जल धारण संरचनाओं में 

(D) brick industry/ईट उद्योग में 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए – 

a) (A), (B), (C) और (D) 

b) केवल (A), (B) और (D) 

c) केवल (B), (C) और (D) 

d) केवल (A), (C) और (D)

142. कार्बन चक्र में निम्नलिखित में से कौन-सी दो प्रमुख प्रक्रियाएँ शामिल हैं? 

a) Deposition and erosion /अपरदन का जमा होना

b) Evaporation and transpiration/वाष्पीकरण तथा प्रस्वेदन 

c) Photosynthesis and respiration/प्रकाश संश्लेषण तथा श्वसन   

d) Fixation and denitrification /नियतन तथा विनाइट्रीकरण 

143. एटिहासिक दृष्टि से मानव समुदाय बाढ़ आप्लावित क्षेत्रों में निम्नांकित में से किस कारण से आवासित हुआ है? 

A. बाढ़ आप्लावित क्षेत्र परिवहन हेतु नदियों के निकट होते हैं। 

B. बाढ़ आप्लावित क्षेत्र में मिट्टी सामान्यत: उर्वर होती है। 

C. बाढ़ में आप्लावित क्षेत्र भू-भाग सपाट से होते हैं। 

कूट का चयन कीजिएं तथा सही उत्तर दीजिए – 

a) केवल A 

b) केवल A और B 

c) केवल B और C 

d) A, B और C 

144. अम्ल वर्षा तथा अम्ल जमाव संबंधी समस्याओं में कमी लाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है? 

a) Adding lime to the acidic lakes/ अम्लीय झीलों में चूना डालना 

b) Reducing the use of fossil fuels/ जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी लाना 

c) Promotion of acid-resistant crops /अम्ल-रोधी फसलें उगाने को बढ़ावा देना 

d) Increasing the height of smokestacks /धूम्र चिमनी की ऊँचाई बढ़ाना 

145. अभिकथन (A) : भू-स्खलन- प्रवण क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने तथा मकान बनाये जाने, पेड़ काटे जाने एवं भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में पशुओं को चराये जाने का प्रतिषेध किया जाना चाहिए।

तर्क : आरक्षित क्षेत्रों में वन रोपण टिकाऊ भू-स्खलन नियंत्रण उपाय है। 

सही कूट चुनिए – 

a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या 

b) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है 

c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है 

d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है 

146. निम्नलिखित पृ वायुमंडल में ग्रीन-हाउस प्रभाव की क्रियाविधि को सर्वाधिक उपयुक्त ढंग से दर्शाता है? 

a) आकाश से आनेवाले कास्मिक विकिरण को वायुमंडल की गैसें अवशोषित करती हैं

b) सूर्य से आने वाले परा-बैंगनी विकिरण को समतापमंडल में ओजोन अवशोषित करता है। 

c) पृथ्वी की सतह से अवरक्त विकिरण को वायुमंडल में गैसें अवशोषित करती है। 

d) सूर्य से आने वाले गामा विकिरण को वायुमंडल में धूल कणों को पृथ्वी की सतह पर अवशोषित करता है। 

147. तटवर्ती क्षेत्रों की तुलना में महाद्वीपों के भीतरी क्षेत्रों में तापक्रम की वार्षिक सीमा अधिक होती है। इसका/इसके क्या कारण है/हैं? 

1. भूमि और जल के बीच तापीय अन्तर 

2. महाद्वीपों और महासागरों के तुङ्गता में विभेद 

3. भीतरी क्षेत्र में तेज हवा की उपस्थिति 

4. तटवर्ती क्षेत्र की तुलना में भीतरी क्षेत्र में भारी वर्षा 

Code : / कूट : 

a) केवल 1 

b) केवल 1 और 2 

c) केवल 2 और 3 

d) 1, 2, 3, और 4 

148. जीवाश्म ईंधन को जलाने से वातावरण में कितना अधिक कार्बन जुड़ता है? 

a) 6 – 9 बिलियन टन 

b) 2 – 6 बिलियन टन 

c) 4 – 6 बिलियन टन 

d) 9 – 12 बिलियन टन

149. उष्ण कटिबंधीय पश्चिम घाट भारत के किस भाग में स्थित है? 

a) Punjab / पंजाब 

b) Rajasthan / राजस्थान 

c) Gujarat / गुजरात 

d) Kerala / केरल 

150. नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत जिसे न्यूनतम लागत से विकसित किया जा सकता है –

a) Wind mills / विन्ड मिल्स 

b) Tidal power / टाइडल पावर 

c) Geothermal energy/ जियोथर्मल एनर्जी 

d) Biomass power / बायोमास पावर 

151. किसी क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पति को मुख्यतः निम्नलिखित में से किस प्रयोजन से भविष्य के लिए परिरक्षित किए जाने की आवश्यकता है? 

a) Preventing soil erosion /मृदा अपरदन को रोकने के लिए 

b) Providing habital for birds /पक्षियों के लिए आवास प्रदान करने के लिए 

c) Study by Scientists /वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन के लिए 

d) Providing material for breeding new Species /नई प्रजातियाँ उत्पन्न करने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 

152. निम्नांकित में से कौन-सा अभिकथन नील-क्रांति के आदर्श को प्रदर्शित करता है? कूट में से अपना उत्तर चुनें – 

(1) जैव उद्यानों के विकास को बढ़ावा देना। 

(2) देश में मत्स्य पालन की पूर्ण क्षमता के विकास के लिए अनुकूल परिवेश बनाना। 

(3) वहनीयता की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मत्स्य पालकों की आय में बढ़ोतरी करना। 

(4) वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए वानिकी में वैज्ञानिक शोध को प्रोत्साहित करना। 

(5) देश में मत्स्य पालन के समग्र विकास को बढ़ावा देना। 

(6) समुद्री फिनफिश जैसे नए क्षेत्रों में शोध करना। 

Code : / कूट : 

a) (2), (3) और (5) 

b) (1), (4) और (6) 

c) (2), (3) और (1) 

d) (3), (4) और (5)

153. नीचे दो समूह दिए गए है । समूह- I में प्रदूषण के प्रकार दिए गए हैं जबकि समूह-II में उनके स्त्रोत बताये गये हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनें। 

समूह-I  (प्रदूषण प्रकार) समूह-II (स्त्रोत)

A. वायु 1. बिन्दु गैर-बिंदु स्रोत जैसे उद्योग इत्यादि से उत्सर्जन

B. भूमि 2. उद्योग, थर्मल विद्युत संयंत्र और मोटर वाहनों का उत्सर्जन

C. जल 3. सड़क, वयुयान, औद्योगिक और उच्च क्षमता वाले ‘सोनार’

D. ध्वनि 4. रसायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग । 

कूट 

a) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

b) A- 2, B- 4, C- 1, D- 3 

c) A- 3, B- 1, C- 2, D- 4 

d) A- 4, B- 3, C- 2, D- 1 

154. निम्नांकित में से कौन-से प्रावधान पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं? 

a) वनों की सुरक्षा और संरक्षण तथा उससे जुड़े मामलें 

b) जल प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण

c) वन्य जीवों, पक्षियों और पौधों की संरक्षा और संरक्षण तथा इससे जुड़े मामले 

d) मानव परिवेश का संरक्षण और सुधार तथा खतरों का निवारण 

155. विद्यालय/विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में पर्यावरण के निम्नांकित में से कौन-से पहलू अकादमिक कार्य संस्कृति को निर्धारित करते हैं? 

a) आकर्षण भौतिक परिसर  

b) अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपकरण

c) कार्यस्थलीय मानवीय संबंधों के स्वरूप 

d) सुसज्जित व्याख्यान सभा-कक्ष 

156. नीचे दिए गए दो समूहों में, समूह-I में जल के नमूनों में H2S स्तर विनिर्दिष्ट है, जबकि समूह-II में प्रेक्षण दिए गए हैं। दोनों समूहों को सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें – 

समूह-I  (जल के नमूने में H2S का स्तर) समूह-II (प्रेक्षण)

A. कोई H2S उत्पादित नहीं होता 1. गहरा काला उच्च जल प्रदूषण

B. H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा अल्प होती है। 2. कोई रंग नहीं – शुद्ध जल

C. H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा मध्यम होती है। 3. हल्का काला – अल्प जल प्रदूषण

D. H2S उत्पादित होता है और उसकी मात्रा उच्च होती है। 4. काला – मध्यम जल प्रदूषण

कूट 

a) A- 1, B- 2, C- 3, D- 4 

b) A- 3, B- 4, C- 1, D- 2 

c) A- 4, B- 1, C- 2, D- 3 

d) A- 2, B- 3, C- 4, D- 1 

157. हालिया अध्ययन से पता चला कि गंगा नदी निकट भविष्य में और अधिक स्वच्छ नहीं होगी। निम्नलिखित में से कौन-सा तर्क गलत है? 

a) नदी के प्रवाह का क्षीण होना 

b) जलशोधन संयंत्रों की विफलता 

c) जलवायु परिवर्तन 

d) बढ़ा हुआ जलमल

158. बृहत्तर वर्षा वन क्षेत्र की कटाई का दीर्घावधिक प्रभाव है।  

a) वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की घटी हुई मात्रा 

b) निचली भूमि में बाढ़ आने की घटना में कमी 

c) इन क्षेत्रों में अधिक वर्षा 

d) मृदा अपरदन में वृद्धि

159. अभिकथन (A) : पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव आकलन कभी भी अपवजों नहीं होते। 

कारण (R) : पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव आकलन एक ही स्पेक्ट्रम के विपरीत उद्देश्य है। 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। 

d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।

160. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. वातावरण में पश्च परावर्तित विकिरण को अल्बेडों की संज्ञा दी जाती है। 

2. काया का ताप संतुलन अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वातावरण अत्यावश्यक है। 

3. ताप और सूर्य प्रकाश दोनों वातावरण से होकर गुजरते हैं। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? 

a) केवल (1) 

b) (2) और (3) 

c) (1) और (2) 

d) (1), (2) और (3)

161. अन्तर्राष्ट्रीय पेय जलापूर्ति और स्वच्छता दशक निम्नलिखित में से किस कालावधि में मनाया गया? 

a) 1991-2000 

b) 1981-1990 

c) 1971-1980 

d) 1965-1975 

162. भारत में सूखा स्थिति स्थापन के बारे में एक अध्ययन किया गया। निम्नलिखित में से किन राज्यों में सूखा से निपटने का सवाधिक स्तर देखा गया है? 

a) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु 

b) ओडिशा, कर्नाटक, केरल 

c) सिक्किम, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश 

d) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर 

163. सर्वाधिक हानिकारक पर्यावरणीय प्रदूषक है –

a) Human Organic wasts/ मानव जैव अपवर्ज्य  

b) Wastes from faecal matter /विष्ठा जन्य अपवर्ज्य 

c) Non-biodegradable chemicals /गैर-जैवआपक्षरणीय रसायन 

d) Natural nutrients present in excess /प्राकृतिक पोषक तत्वों का आधिक्य

164. अभिकथन ( A) : प्राकृतिक गैस बहुत आकर्षक पर्यावरण-सुलभ ईंधन है । 

कारण (R) : इसके दहन के पश्चात् किसी अन्य जीवाशम ईधन की अपेक्षा कम प्रदूषक तत्व और प्रति यूनिट ऊर्जा में कम कार्बन डायऑक्साइड उत्पन्न होता है। 

Code : / कूट : 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।

b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। 

d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है। 

165. सूर्य से उद्भूत ऊर्जा का कितना प्रतिशत अंतरिक्ष में पुनः विकिरित होता है? 

a) 15% 

b) 25% 

c) 30% 

d) 50% 

166. केन्द्रीय वानिकी आयोग (सी.एफ.सी.) के अनुसार हमारे देश में कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं? 

a) 15 

b) 20 

c) 28 

d) 16 

167. हाल ही में ब्राजील में किस जीवाणु में प्रति-जैविक (एंटीबायोटिक) प्रतिरोध दिखाई दिया जो पहले ज्ञात नहीं था –

a) Pseudomonas Species / स्यूडोमोनस स्पीसीज 

b) Salmonella Species / सैल्मोनेला स्पीसीज 

c) Klebsiella Species / क्लेबसिला स्पीसीज 

d) Streptococcus species / स्टेप्टोकॉक्कस स्पीसीज 

168. निम्नलिखित में से किसका पर्यावरणा पर सकारात्मक मानव-प्रभाव है? 

a) Deforestation / वनों की कटाई 

b) Over population / अत्यधिक आबादी 

c) Pollution / प्रदूषण 

d) Conservation / संरक्षण

169. अभिकथन (A) : मृदा अपरदन के पर्यावरणीय प्रभाव को केवल कार्य के लिए नियत स्थल विशेष से वनस्पति को हटाकर बहुत अधिक कम किया जा सकता है। 

तर्क (R) : मृदा अपरदन के पर्यावरणीय प्रभाव को समीपवर्ती क्षेत्रों में वनस्पति में परिवर्तन लाकर भी कम किया जा सकता है। 

Code : / कूट

a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R) (A) की सही व्याख्या है। 

b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है। 

d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।   

170. अभिकथन (A) : जलविद्युत ऊर्जा का समाप्त होने वाला संसाधन है।

तर्क ( R ) : गिरते हुए जल की शक्ति न तो कम होगी न ही समाप्त होगी । 

Code : / कूट : 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है 

c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।

d) (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

171. जीवन की योजना में, मिट्टी इस जीवन का मूलभूत संसाधन है, जो निम्नलिखित भूमिका का निर्वहन करती है- 

1. यह कार्बन का भण्डार है। 

2. यह जन्तु जगत के निमित खाद्य और ऊर्जा की संवृद्धि का माध्यम है। 

3. इससे जैविक समुदाय को ऑक्सीजन मिलती है। 

4. यह जल की बड़ी मात्रा का नैसर्गिक भण्डार है। 

उपर्युक्त में से सही विकल्प चुनिए – 

a) (1), (2) और (3) 

b) (1), (2) और (4) 

c) (2), (3) और (4) 

d) (1), (3) और (4)

172. विश्वविद्यालय परिवेश में गुणवत्ता की संस्कृति की समर्थनीयता सुनिश्चित करने के लिए निम्नांकित में से किसे एक कुलपति का उच्च प्राथमिकता कौशल माना जायेगा? 

a) प्रशासनिक कौशल 

b) तकनीकी प्रबंधन कौशल 

c) मानव संसाधन प्रबंधन कौशल 

d) वित्तीय प्रबंधन कौशल 

173. नीचे पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के विशिष्ट उत्तरदायित्वों को दर्शाते हुए सरकारी/गैर-सरकारी स्तर पर अनेक भूमिकायें और कार्य दिए गए हैं। उन कथनों की पहचान करें जो इस मंत्रालय उत्तरदायित्व को दर्शाते हैं। दिए गए कूट में से अपना उत्तर चने : 

(1) पेयजल और स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रमों का समग्र नीति-निर्धारण और नियोजन 

(2) (1) में वर्णित कार्यक्रमों का वित्त पोषण 

(3) चलाये गए कार्यक्रमों का समन्वयन 

(4) उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर खाद्यान्न की आपूर्ति 

(5) क्षुधा शून्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना 

(6) भारत के ग्रामीण अंचलों में स्वच्छ भारत अभियान को लागू करना 

(7) आवश्यक वस्तुओं को उपलब्धता और कीमतों की निगरानी

कूट 

a) (1), (2), (3) और (6) 

b) (1), (2), (4) और (5) 

c) (1), (3), (4) और (5) 

d) (1), (2), (3) और (7) 

174. आई.सी.टी. पद के बारे में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है/हैं? 

P : आई.सी.टी. सूचना और प्रतिभाग आधारित प्रौद्योगिकी का शब्द-संक्षेप है, यानि सूचना और प्रतिभागिता से सम्बन्धित प्रौद्योगिकी जैसे कम्प्यूटर और इंटरनेट 

Q : आई.सी.टी. तक प्रभावी पहुँच वाले लोगों और अत्यंत सीमित अथवा शून्य पहुँच वाले लोगों के बीच अंतर को डिजिटल डिवाइड कहा जाता है। 

a) P और Q 

b) सिर्फ P 

c) सिर्फ Q 

d) न तो P और न ही Q 

175. विश्वविद्यालय स्तरीय पाठ्यक्रमों के अनुमोदन के लिए औपचारिक प्राधिकारी है – 

a) विद्या परिषद् 

b) कार्य परिषद् 

c) शोध उपाधि समिति 

d) विश्वविद्यालय कोर्ट 

176. कम्प्यूटर को चलाने वाला कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, जिसमें कार्यों की अनुसूची बनाना, भंडारण प्रबंधन और अवआाधारकों के साथ सम्प्रेषणा संचालन शामिल है,   क्या कहलाता है? 

a) ऑपरेटिंग सिस्टम 

b) एप्लीकेशन सुइट 

c) डिवाइस ड्राइवर 

d) ब्लूटुथ प्रौद्योगिकी   

177. दिसम्बर, 2004 में दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्व एशिया में आये सुनामी का कारण था –

a) An earthquake / भूकम्प 

b) A volcanic eruption/ ज्वालामुखी का निकलना 

c) A hurricane / प्रभजन (हरिकेन) 

d) A tropical cyclone / उष्णकटिबंधीय तूफान

178. ऊपरी वायुमंडल में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उस श्रृंखलित प्रतिक्रिया को आरम्भ करती है जिससे ओज़ोन टूटता है? 

a) Nitrogen dioxide / नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 

b) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड 

c) Hydrogen Sulphide / हाइड्रोजन सलफाइड 

d) Chlorine / क्लोरीन

179. अंत: शवसन अथवा के माध्यम से भारी मात्रा में सीसा (Pb) के प्रभाव में रहने से क्या होता है? 

(1) Mental retardation / मानसिक मंदन 

(2) High blood pressure / उच्च रक्त चाप 

(3) Disorder of central nervous System /केन्द्रीय स्नायु तंत्र में विकार 

निम्नलिखित से सही कूट का चयन कर उत्तर दीजिए – 

a) केवल (1) तथा (2) 

b) केवल (2) तथा (3) 

c) केवल (3) तथा (2) 

d) (1), (2) तथा (3) 

180. मानव जनसंख्या जिससे जनांकिकीय परिवर्तन हो रहा है, सामान्यत: निम्नलिखित में से किसमें सबसे पहले हृास होता है? 

a) Life expectancy / जीवन प्रत्याशा 

b) Level of education / शिक्षा का स्तर 

c) Death rate / मृत्यु दर 

d) Birth rate / जन्म दर

181. अभिकथन (A) : किसी नदी के इर्द-गिर्द की पारिस्थितिकी तंत्र जहाँ बाँध बनने से क्षतिग्रस्त होता है।

कारण (R) : विशाल जलराशि में वह क्षेत्र डूब जाता है। 

सही कूट चुनिये – 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है। 

b) (A) (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 

c) (A) सही है और (R) गलत है। 

d) (A) गलत है और (R) सही है। 


प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...