प्रश्न - निम्नलिखित में से कौन- सा रेडियो लिंक के साथ
दूरभाष वार्तालाप विश्व में बहुत लोकप्रिय है?
- TPS
- टेलीफोन
- विडियो वार्ता
- विडियो टेलीटेक्स्ट
उत्तर - (3) रेडियोलिंक के साथ दूरभाष
वार्तालाप जिसे वीडियो वार्तालाप (Video Conferencing) भी
कहते हैं वर्तमान में बहुत प्रचलित दूरभाषा वार्तालाप है । TPS (Telephone
Preference Service) Direct Marketing में प्रयुक्त हुआ है । टेलीफोन (Telephone) के अस्तित्व की संभावना
सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमरीकी के एलेक्जैउर ग्रैहैम बेल की इस उक्ति में प्रकट
हुई । उसने सोचा कि यदि मैं विद्युत धारा की तीव्रता को ध्वनि के उतार-चढ़ाव के
अनुसार उसी प्रकार न्यूनाधिक करने की व्यवस्था कर पाऊ, जैसा
ध्वनि संचरण के समय वायु के घनत्व में होता है, तो मैं मुख
से बोले गए शब्दों को भी टेलिग्राफ की विधि से एक स्थान से दूसरे स्थान को संचरित
कर सकने में समर्थ हो सकूंगा । अपनी इसी धारणा पर बेल ने अपने सहायक टॉमस वाट्सन
की सहायता से टेलीफोन पद्धति का अविष्कार करने के हेतु प्रयास आरंभ कर दिया और अंत
में 10 मार्च, 1876 ई को वे ऐसा बना सकने में सफल हो गए
जिससे उन्होने वाट्सन के लिए संदेश प्रेषित किया - मि. वाट्सन, यहाँ आओ । मुझे तुम्हारी आवश्यकता है। लगभग उसी समय अमरीका में इसी संबंध
में कुछ अन्य लोग विद्युत विधि द्वारा वाग्ध्वनि का संचरण करने के संबंध में
प्रयोग कर रहे थे और प्रो. एलिशा ग्रे नामक वैज्ञानिक ने, बेल
द्वारा अपने यंत्र को पेटेंट कराने का प्रर्थनापत्र दिए जाने के केवल तीन घंटे बाद
ही अपने एक ऐसे ही यंत्र को पेटेंट कराने के हेतु आवेदन किया। इस पर बड़ा विवाद
उत्पन्न हुआ और लगभग 600 विभिन्न मुकदमें बेल और ग्रे के बीच चलने के बाद अंत में
बेल की विजय हुई और वे टेलीफोन के वास्तविक आविष्कारक के रूप में प्रतिष्ठित हुए ।
-------------