UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - डी. टी. एच. सेवा का आरम्भ निम्न वर्ष में हुआ –
- 2000
- 2002
- 2004
- 2006
उत्तर - (3) डी. टी. एच. - दूरदर्शन की फ्री टु एयर डी. टी. एच. सेवा डी डी आयरेक्ट + (प्लस) का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 16 दिसम्बर 2004 को किया गया । इस अवसर पर 33 टीवी चैनलों (दूरदर्शन/ निजी) और 12 रेडियों (आकाशवाणी) चैनलों से शुरूआत हुई, लेकिन 30 जून, 2006 से इसकी सेवा क्षमता बढ़कर 33 टीवी चैनल और 20 रेडियो चैनल हो गई ।
--------------------