UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है –
- 16 नवम्बर को
- 19 नवम्बर को
- 21 नवम्बर को
- 30 नवम्बर को
उत्तर- (1) राष्ट्रीय प्रेस - प्रथम
प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च
आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी । परिणाम स्वरूप
चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नवम्बर 1966 से
अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय
प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस
परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’
एवं प्रेस परिषद इंडिया को 'मोरल वाचडॉग’
कहा गया है । राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की
स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है ।
-------------------