UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - निम्न में से कौन - सी अनुदेशन सामग्री नहीं है ?
- ओवरहेड प्रोजेक्टर
- ऑडियो कैसेट
- छपी सामग्री
- ट्रान्सपरेन्सी
उत्तर - (1) ओवर हेड प्रोजेक्टर
अनुदेशन सामग्री नही है जबकी अन्य सभी है ।
ओवरहेड प्रोजेक्टर में एक पारदर्शी छाया समतल रूप में रोशनी के श्रोत से प्रस्तुत की जाती है, या दिखाई दी जाती है। रोशनी इस पारदर्शी वस्तु के पास से गुजरती है तथा पर्दे पर बोलने वाले के पीछे से एक कोड के रूप में प्रतिबिंबित हो जाती है।