Wednesday, October 6, 2021

अनुसंधान डिजाइन के घटक कौन-कौन से हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

144.अनुसंधान डिजाइन के घटक हैं-

  1. Comparison/तुलना
  2. Control/नियंत्रण
  3. Reactivity/अनुक्रियात्मकता
  4. Manipulation/हेर-फेर
  5. Non-representativeness/गैर-प्रतिनिधित्वता  
  6. Generalisation/सामान्यीकरण

कूट  

a)  (1), (3), (5) और (6)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (4) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)


उत्तर- (c) शोध डिजाइन एक ऐसी योजना होती है जिससे यह पता चलता है कि शोध में कितने स्वतंत्र चर प्रयोग किए गए हैं एवं उनके कितने स्तर हैं। इसके साथ ही बहिरंग चरों को नियंत्रित करने के लिए किन-किन प्रविधियों का उपयोग किया गया है तथा आश्रित चरों का मापन किस रूप में हुआ है, इसकी जानकारी भी शोध डिजाइन में होती है। शोध डिजाइन शोध समस्याओं के बारे में उत्तर प्राप्त करने की एक वैज्ञानिक परियोजना या रूपरेखा होती है। शोध डिजाइन के निम्न घटक हैं –

  1. तुलना
  2. नियंत्रण
  3. हेर-फेर
  4. सामान्यीकरण

Tuesday, October 5, 2021

एक चर जिसमें हेर-फेर की गई है, कहलाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

143.एक चर जिसमें हेर-फेर की गई है, कहलाता है?

  1. Control variable/नियंत्रण चर
  2. Dependent variable/निर्भर चर
  3. Independent variable/स्वतंत्र चर
  4. Confounding variable/उलझाने वाला चर


उत्तर- (3) एक ऐसा चर जिसमें हेर-फेर की गई है, स्वतंत्र चर कहलाता है। स्वतंत्र चर वह चर होता है जिसमें प्रयोगकर्ता द्वारा जोड़-तोड़ किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में स्वतंत्र चर वह चर है जिसके मूल्यों में प्रयोगकर्ता परिवर्तन करता है और इस परिवर्तन का प्रभाव उस आश्रित चर पर क्या पड़ता है, यह देखता है। स्वतंत्र चर दो प्रकार के होते हैं –

(a) Type- E स्वतंत्र चर

(b) Type- S स्वतंत्र चर

शोध समस्या का निरूपण किस पर निर्भर करता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

142.शोध समस्या का निरूपण किस पर निर्भर करता है?

  1. शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है ?
  2. विशिष्ट प्रश्न क्या है ?
  3. अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है ?
  4. शोध के नकारात्मक घटक कौन से हैं ?
  5. अध्ययन को असीमित करने के कारण ।
  6. परिकल्पना का निर्माण

कूट

a)  (1), (3), (5) और (6)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)


उत्तर- (c) शोध समस्या एक ऐसी समस्या होती है जिसके द्वारा दो या दो से अधिक चरों के बीच एक प्रश्नात्मक सम्बन्ध की अभिव्यक्ति होती है। शोध समस्या का निरूपण निम्न पर निर्भर करता है –

  1. शोधकर्ता की पसंद के पीछे उद्देश्य क्या है ?
  2. विशिष्ट प्रश्न क्या है ?
  3. अवधारणात्मक प्रतिदर्श क्या है ।
  4. परिकल्पना का निर्माण ।

वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख संक्रियाएँ कौन-सी हैं?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

141.वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख संक्रियाएँ हैं

  1. सहचरों का प्रदर्शन
  2. नकली सम्बन्धों का विलोपन
  3. समय-क्रम के सन्दर्भ में अनुक्रमण
  4. स्व-शिक्षा
  5. वैयक्तिक चयन का प्रचालन
  6. सैद्धान्तिकीकरण

कूट

a)  (1), (2), (3) और (4)

b) (2), (3), (4) और (5)

c)  (1), (2), (3) और (6)

d) (3), (4), (5) और (6)


उत्तर- (c) मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा इत्यादि ऐसे व्यवहारपरक विज्ञान है जिनमें वैज्ञानिक विधियों द्वारा शोधकार्य किये जाते हैं। वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख संक्रियाएँ निम्न हैं –

  1. सहचरों का प्रदर्शन
  2. नकली सम्बन्धों का विलोपन
  3. समय-क्रम के सम्बन्ध में अनुक्रमण
  4. सैद्धान्तिकरण

Monday, October 4, 2021

निम्नलिखित में से किस शोध पद्धति में नैसर्गिक परिवेशों तथा अर्थ प्रदायी प्रक्रियाओं पर बल लिया जाता है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

140.निम्नलिखित में से किस शोध पद्धति में नैसर्गिक परिवेशों तथा अर्थ प्रदायी प्रक्रियाओं पर बल लिया जाता है?

  1. Experimental method / प्रयोगात्मक पद्धति
  2. Ex post facto method / कार्योत्तर पद्धति
  3. Case study method / व्यष्टि -अध्ययन पद्धति
  4. Descriptive survey method वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति


उत्तर- (3) व्यष्टि अध्ययन पद्धति में नैसर्गिक परिवेशों तथा अर्थ प्रदायी प्रक्रियाओ पर बल दिया जाता है। यह शोध विधि सामाज की वास्तविकता को जानने की सर्वश्रेष्ठ विधि है। 

निम्नलिखित में से किसमें लक्षित उद्देश्य सम्बन्धी विशिष्टीकरण को अनिवार्य समझा जाएगा?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

139.निम्नलिखित में से किसमें लक्षित उद्देश्य सम्बन्धी विशिष्टीकरण को अनिवार्य समझा जाएगा?

  1. Seminars/संगोष्ठी (सेमीनार)
  2. Conferences/सम्मेलन
  3. Symposium/परिचर्चा (सिम्पोजियम)
  4. Workshops/कार्यशाला


उत्तर- (4) कार्यशाला में उद्देश्य सम्बन्धी विशिष्टीकरण को अनिवार्य समझा जाता है। कार्यशाला एक निश्चित विषय पर परिचर्या का प्रायोगिक कार्य होता है जिसमें समूह के सदस्य अपने ज्ञान एवं अनुभव के आदान-प्रदान द्वारा विषय के बारे में सीखते हैं। कार्यशाला में प्रायोगिक कार्य और ज्ञान को अधिक महत्व दिया जाता है। सामान्य रूप से कार्यशाला 3 दिन से 10 दिन तक की होती है।

शोध की किस अवस्था में आचार-संहिता का मुद्दा प्रासंगिक है?

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer

138.शोध की किस अवस्था में आचार-संहिता का मुद्दा प्रासंगिक है?

  1. शोध की समस्या की पहचान करने, उसे परिभाषित करने तथा उसका सीमांकन करने की अवसी में
  2. समग्र, प्रतिदर्शन पद्धति एवं प्रविधि को परिभाषित करने की अवस्था में
  3. आधार सामग्री का संकलन, आधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों / निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में
  4. शोध समस्या के अनुशीलन हेतु परिमाणात्मक अथवा गुणात्मक अथवा दोनों पथों के बारे में निर्णय लेने की अवस्था में


उत्तर- (3) आधार सामग्री का संकलन, आधार सामग्री का विश्लेषण तथा शोध परिणामों अर्थात निष्कर्षों की प्रस्तुति की अवस्था में आचार-संहिता या नैतिकता का मुद्दा प्रासंगिक होता है। शोध कार्य का उद्देश्य नए ज्ञान एवं सिद्धान्त का सृजन कर मानव का कल्याण करना होता है। 

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...