समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर को चुनिए
.gif)
Q. नीचे दिए गए दो समुच्चयों में समुच्चय- I में शिक्षण विधियाँ इंगित की गई हैं , जबकि समुच्चय- II में सफलता/प्रभावोत्पादकता की मूल अपेक्षाएँ दी गई हैं । इन दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर को चुनिए - Set- 1/ समुच्चय ( शिक्षण विधि) Set- II/ समुच्चय ( सफलता/प्रभावोत्पादकता की मूल आवश्यकताएँ) (A) व्याख्यान देना ( i ) प्रतिपुष्टि सहित लघु पदों में ( B) समूहों में चर्चा प्रस्तुति ( ii) संख्या में विचारों को प्रस्तुत करना ( C) विचारावेश प्रक्रिया ( iii ) स्पष्ट भाषा में विषयवस्तु का सम्प्रेषण ( D) अभिक्रमित अनुदेशन की पद्धति ( iv) शिक्षण-उपकरणों का उपयोग ( v) प्रतिभागियों में प्रकरण-आधारित भागीदारी कूट a) A- (iv), B- (ii), C- (i), D - (iii) b) A- (i), B- (i...