Q. अभिकथन
(A) : अधिगम एक जीवन पर्यन्त प्रक्रिया हैं।
तर्क ( R ) : अधिगम के उपयोगी होने के लिए इसे जीवन
प्रक्रमों से जोड़ा जाना चाहिए ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें -
- (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
- (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
- (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
- (A) गलत है, किन्तु (R) सहीं है।
उत्तर- (4) अधिगम एक सतत रूप से जीवनपर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। प्रत्येक व्यक्ति दिन-प्रतिदिन नए-नए अनुभव सीखता रहता है। अधिगम के उपयोगी होने के लिए आवश्यक है कि उसे अनुभवों से जोड़ा जाए। अधिगम को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित है -
- शारीरिक कारक- इसके अंतर्गत आयु, शारीरिक स्वास्थ्य, थकान, विकलांगता आदि आते हैं।
- मनोवैज्ञानिक कारक- इसके अंतर्गत बुद्धि, रूचि, अभिवृत्ति (Attitude), अभिक्षमता आदि आते हैं।
No comments:
Post a Comment