विद्यार्थी के उन अभिलक्षणों को चिन्हित करें जो शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने में सहायक है।

Q. नीचे दी गई सूची में से विद्यार्थी के उन अभिलक्षणों को चिन्हित करें जो शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने में सहायक है। अपने उत्तर को इंगित करने के लिए सही कूट का चयन करें -

  1. विद्यार्थी का पूर्व अनुभव
  2. विद्यार्थी की पारिवारिक वंश परंपरा
  3. विद्यार्थी की अभिक्षमता
  4. विद्यार्थी के विकास की अवस्था
  5. विद्यार्थी की खाने की आदतें और शौक
  6. विद्यार्थी की धार्मिक सम्बद्धता

कूट :

a)  (2), (3) और (6)

b) (1), (3) और (4)

c)  (4), (5) और (6)

d) (1), (4) और (5)


उत्तर- ( b ) शिक्षण-अधिगम प्रणाली को प्रभावी बनाने वाले कूट निम्नलिखित हैं-

  1. विद्यार्थियों का पूर्व
  2. अनुभव विद्यार्थियों की अभिक्षमता
  3. विद्यार्थी के विकास की अवस्था
==============

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय