Posts

नैदानिक मूल्यांकन क्या अभिनिश्चित करता है?

Image
Home Q.  नैदानिक मूल्यांकन अभिनिश्चित करता है? अनुदेशों के प्रारंभ में विद्यार्थियों का कार्य-निष्पादन अनुदेशों के दौरान अधिगम की प्रगति और विफलता अनुदशों के अंत में उपलब्धि की स्थिति अनुदेशों के दौरान अधिगम की सतत समस्याओं के कारण और निदान उत्तर- (4) नैदानिक मूल्यांकन , अनुदेशों के दौरान अधिगम की सतत समस्याओं के कारण और निदान को अभिनिश्चित करता है ताकि विद्यार्थी सही तरीके से अधिगम कर सके। syllabus Question Bank Teaching Aptitude Research Aptitude Comprehension Communication Mathematical Reasoning and Aptitude Logical Reasoning Data Interpretation Information and Communication Technology People Development and Environment Higher Education System Governance, Polity and Administration Previous Years Question Papers Test Series

शिक्षा मनुष्य में पहले से विराजमान पूर्णता का आविर्भाव है। यह किसने कहा था?

Image
Home Q.  “ शिक्षा मनुष्य में पहले से विराजमान पूर्णता का आविर्भाव है" के द्वारा कहा गया है - महात्मा गाँधी रविन्द्रनाथ टैगोर स्वामी विवेकानन्द श्री अरबिंदो   उत्तर- (3) शिक्षा मनुष्य में पहले से विराजमान पूर्णता का आविर्भाव है। ज्ञान मनुष्य में स्वभावसिद्ध है , कोई भी ज्ञान बाहर से नहीं आता , सब अन्दर ही है। हम जो कहते हैं कि मनुष्य ' जानता ' है , यथार्थ में मानव शास्त्र संगत भाषा में , हमें कहना चाहिए कि वह ' अविष्कार करता है , ' अनावृत ' या ' प्रकट ' करता है। मनुष्य जो कुछ सीखता है , वह वास्तव में अविष्कार करना ही है। ‘ अविष्कार ' का अर्थ है- मनुष्य का अपनी अनन्त ज्ञानस्वरूप आत्मा के ऊपर से आवरण को हटा लेना। हम कह सकते हैं कि ' न्यूटन ' ने गुरुत्वाकर्षण का अविष्कार किया तो क्या वह अविष्कार कहीं एक कोने में न्यूटन की राह देखने बैठा था ? नहीं , वरन् उसके मन में ही था। जब समय आया , तो उसने उसे जान लिया या ढूंढ़ निकाला। संसार को जो कुछ ज्ञान प्राप्त हुआ है , वह सब मन से ही निकला है। विश्व का असीम ज्ञान भंडार स्वयं तुम्हारे मन में है। ब...

अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Image
Home Q.  अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग - कक्षा को गरिमा प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए संकल्पनाओं की स्पष्टता के लिए अनुशासन की सुनिश्चितता के लिए उत्तर- (3) अध्यापक द्वारा अनुदेशात्मक सहायक सामग्री का उपयोग संकल्पनाओ की स्पष्टता के लिए किया जाता है ।  शिक्षण सहायक सामग्री परिभाषा -  सहायक सामग्री वह सामग्री है जो कक्षा में या अन्य शिक्षण परिस्थितियों में लिखित या बोली गई पाठ्य सामग्री को समझने में सहायता प्रदान करती है।  - डेण्ड  कोई भी ऐसी सामग्री जिसके माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को उद्दीप्त किया जात सके अथवा श्रवणेन्द्रिय संवेदनाओं के द्वारा आगे बढ़ाया जा सके वह सहायक सामग्री कहलाती है।   - कार्टर ए गुड   उपरोक्त परिभाषाओं से स्पष्ट होता है कि सहायक सामग्री वह सामग्री , उपकरण तथा युक्तियाँ है जिनके प्रयोग करने से विभिन्न शिक्षण परिस्थितियों में छात्रों और समूहों के मध्य प्रभावशाली ढंग से ज्ञान का संचार होता है। सहायक सामग्री के उद्देश्य छात्रों में पाठ के प्रति रूचि जागृत करना बालको में तथ्...

मूल्यांकन के उस वर्ग की पहचान कीजिये जो विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके सीखने की प्रगति को जाँचने के लिये निरंतर फीडबैक देता है।

Image
Home Q.  मूल्यांकन के उस वर्ग की पहचान कीजिये जो विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके सीखने की प्रगति को जाँचने के लिये निरंतर फीडबैक देता है - स्थागन नैदानिक रचनात्मक संकलनात्मक उत्तर- (3) विद्यार्थियों के शिक्षा काल के दौरान उनके सीखने की प्रगति को जाँचने के लिए निरंतर फीडबैक देना रचनात्मक मूल्यांकन कहलाता है। मूल्यांकन की यह प्रक्रिया विद्यार्थियों द्वारा सीखने की प्रगति की जानकारी देता है। syllabus Question Bank Teaching Aptitude Research Aptitude Comprehension Communication Mathematical Reasoning and Aptitude Logical Reasoning Data Interpretation Information and Communication Technology People Development and Environment Higher Education System Governance, Polity and Administration Previous Years Question Papers Test Series

डिसलेक्सिया सम्बंधित किस्से सम्बन्धित है?

Image
Home Q.  डिसलेक्सिया सम्बंधित है - मानसिक विकृति से व्यवहार सम्बन्धी विकृति से पठन विकृति से लेखन विकृति से उत्तर- (3) डिस्लेक्सिया ( Dyslexia) का संबंध पठन विकृति से है। इससे पीड़ित छात्र को सामान्य या औसत बुद्धि के बावजूद तेजी से पढ़ने व समझने में कठिनाई होती है।     syllabus Question Bank Teaching Aptitude Research Aptitude Comprehension Communication Mathematical Reasoning and Aptitude Logical Reasoning Data Interpretation Information and Communication Technology People Development and Environment Higher Education System Governance, Polity and Administration Previous Years Question Papers Test Series

निम्नलिखित में से शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग कौन सा है?

Image
Home Q.  निम्नलिखित में से शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग कौन सा है ? व्याख्यान विचार-विमर्श निरूपण वर्णन उत्तर- (3) शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग निरूपण (Demonstration) है। इस माध्यम से छात्रों को वास्तविक वस्तुओं , चित्रों अथवा प्रयोगों के माध्यम से सिखाया जाता है । syllabus Question Bank Teaching Aptitude Research Aptitude Comprehension Communication Mathematical Reasoning and Aptitude Logical Reasoning Data Interpretation Information and Communication Technology People Development and Environment Higher Education System Governance, Polity and Administration Previous Years Question Papers Test Series