Sunday, March 27, 2022

युक्तिसंगत तर्क सम्बन्धी वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह Objective Questions Collection on Logical Reasoning

UGC NET General Paper

Home

syllabus

Question Bank

About the UGC Net Exam

About the Writer


युक्तिसंगत तर्क

1. एक सन्तोषपूर्ण परिमाणात्मक सांख्यिकी विधि में अधोलिखित गुणों मे से एक गुण नहीं होना चाहिए –

a) औचित्च 

b) मापनीयता 

c) तुलनीयता 

d) लचीलापन 

2. कथन: I. सभी छात्र महत्वकांक्षी हैं । 

                      II. सभी महत्वकांक्षी व्यक्ति परिश्रमी होते हैं । 

निष्कर्ष: (i) सभी छात्र परिश्रमी हैं । 

                        (ii) परिश्रम न करने वाले सभी व्यक्ति महत्वकांक्षी नहीं होते हैं । 

निम्नलिखित में कौन सही है? 

a) केवल (i) सही है । 

b) केवल (ii) सही है । 

c) (i) और (ii) दोनों सही हैं 

d) न (i) सही है और न (ii) सही है  

3. कथनः अधिकांश छात्र बुद्धिमान हैं । 

निष्कर्ष: (i) कुछ छात्र बुद्धिमान हैं । 

                        (ii) सभी छात्र बुद्धिमान नहीं हैं । 

अधोलिखित में कौन अभिप्रेत है? 

a) केवल (i) अभिप्रेत है 

b) केवल (ii) अभिप्रेत है 

c) (i) और (ii) अभिप्रेत हैं 

d) न (i) अभिप्रेत है और न (ii) अभिप्रेत है 

4. कथन: अधिकांश श्रमिक गरीब हैं । 

निष्कर्ष: (i) कुछ श्रमिक गरीब हैं । 

                        (ii) सभी श्रमिक गरीब नहीं हैं । 

अधोलिखित में कौन अभिप्रेत है? 

a) केवल (i) अभिप्रेत है 

b) केवल (ii) अभिप्रेत है 

c) (i) और (ii) अभिप्रेत हैं 

d) न (i) अभिप्रेत है और न (ii) अभिप्रेत है 

5. निम्नलिखित दो विकल्पों में ‘समझ के स्तर' के अनुरूप कौन है? 

(I) संज्ञा की व्याख्या 

(II) अपने शब्दों में संज्ञा की व्याख्या 

a) मात्र I 

b) मात्र II 

c) I एवं II दोनों 

d) I एवं II में से कोई नहीं । 

6. निम्नलिखित उक्ति पर आधारित नीचे उद्धृत निष्कर्षों में कौन-सी विधि मान्य और वैध है? 

कथन: अधिकांश शिक्षक परिश्रमी होते हैं । 

निष्कर्ष: (I) कुछ शिक्षक परिश्रमी होते हैं । 

          (II) कुछ शिक्षक परिश्रमी नहीं हैं । 

a) मात्र (I) युक्तिसंगत है । 

b) मात्र (II) युक्तिसंगत है । 

c) (I) एवं (II) दोनों युक्तिसंगत हैं । 

d) (I) एवं (II) दोनों युक्तिसंगत नहीं हैं । 

7. निम्नलिखित कथन पर आधारित कौन से कथन विधि - विहित वैध हैं? 

कथन: अधिकांश भारतीय रियासतें स्वतन्त्रता पूर्व भी अवस्थित था । 

निष्कर्ष: (I) कुछ भारतीय रियासतों का अस्तित्व स्वतन्त्रता पूर्व भी था । 

          (II) सभी भारतीय रियासतें स्वतन्त्रता पूर्व अस्तित्व से नहीं थीं । 

a) केवल (I) विवक्षित है । 

b) केवल (II) विवक्षित है । 

c) (I) एवं (II) दोनों विवक्षित हैं । 

d) (I) एवं (II) दोनों विवक्षित नहीं हैं । 

8. इस प्रश्न के लिए दिशा निर्देश: - दो कथन (a), (b), और दो (i), (ii) निष्कर्ष निम्नांकित हैं । कथनों की सत्यता को स्वीकारते हुए वैध निष्कर्षों को चिन्हित करें, यह भी निश्चित करें कि निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन - सा वक्तव्य में वर्णित तथ्य पर आधारित है । किसी एक विकल्प का चयन करें । 

कथनः (A) सभी व्यवसायी धनाढ़य हैं । 

           (B) सभी धनाढ़य व्यक्ति परिश्रमी हैं । 

निष्कर्ष: (i) सभी व्यवसायी परिश्रमी नहीं हैं । 

          (ii) सभी परिश्रमी व्यक्ति धनाढ़य नहीं हैं । 

कूट : 

a) मात्र (i) सही है 

b) मात्र (ii) सही है 

c) मात्र (i) और (ii) सही हैं 

d) (i) या (ii) में से कोई सही नहीं है

9. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्यांकन को इंगित करता है? 

a) राम को 200 में से 45 अंक प्राप्त हुए 

b) मोहन को अंग्रेजी में 38 प्रतिशत अंक हुए 

c) श्याम को अन्तिम परीक्षा में प्रथम श्रेणी में प्राप्त हुए 

d) उपर्युक्त सभी

10. निम्नलिखित में से कौन - सा एक कथन पूर्णतः निरर्थक है? 

a) वह कुंवारा था, किन्तु उसने हाल ही में विवाह किया है । 

b) वह कुंवारा है, किन्तु उसने हाल ही में विवाह किया है । 

c) जब उसने विवाह किया था, तब वह कुंवारा नहीं था । 

d) जब वह कुंवारा था, तब वह विवाहित नहीं था ।

11. निम्नलिखित में से कौन - से कथन परस्पर व्याघाती है । 

(i) सभी फूल सुवासित नहीं होते हैं । 

(ii) अधिकतर फूल सुवासित नहीं होते हैं । 

(iii) कोई भी फूल सुवासित नहीं होता । 

(iv) अधिकतर फूल सुवासित होते हैं । 

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए –

a) (i) और (ii) 

b) (i) और (iii)

c) (ii) और (iii) 

d) (iii) और (iv) 

12. निम्नलिखित में से कौन - सा कथन एक ही बात कहते है – 

(i) “मैं एक अध्यापक हूं” (अरविन्द द्वारा कहा गया) 

(ii) “मैं एक अध्यापक हूं ” (बिनोद द्वारा कहा गया) 

(iii) “मेरा पुत्र एक अध्यापक है” (बिनोद के पिता द्वारा कहा गया) 

(iv) “मेरा भाई एक अध्यापक है” (बिनोद की बहन द्वारा कहा गया) 

(v) “मेरा भाई एक अध्यापक है” (बिनोद की इकलौती बहन द्वारा कहा गया) 

(vi) “मेरा इकलौता शत्रु एक अध्यापक है” (बिनोद के इकलौते शत्रु द्वारा कहा गया) 

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए –

a) (i) और (ii) 

b) (b) (ii), (iii), (iv) और (v) 

c) (c) (ii) और (vi) 

d) (d) (V) और (vi) 

13. निम्नलिखित में से कौन - से तर्क के ढंग सही है? 

(i) दूसरी पत्नी के बिना दूसरा पति नहीं हो सकता । 

(ii) अनिल, बॉब का मित्र है, बॉब, राज का मित्र है, अत: अनिल, राज का मित्र है । 

(iii) A, B के समान है, B, C के समान है, अतः A, C के समान है । 

(iv) यदि सभी असत्यवादी है, तो हम इसे कभी सिद्ध नहीं कर सकते । 

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए –

a) (iii) और (iv) 

b) (i), (iii) और (iv) 

c) (ii), (iii) और (iv) 

d) (i), (ii), (iii), और (iv)

14. निम्नलिखित में से कौन – सा/से कथन सदैव असत्य होते हैं? 

(i) किसी दिन सूर्य पूर्व से उदित नहीं होगा । 

(ii) लकड़ी का मेज, मेज नहीं होता । 

(iii) दिल्ली शहर पानी में डूब जाएगा । 

(iv) कारों में पानी ईंधन के रूप में प्रयुक्त होगा । 

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए –

a) (i), (iii) और (iv) 

b) केवल (iii) 

c) (i), (ii) और (iii) 

d) केवल (ii)

15. संख्यात्मक डाटा के फैक्टोरियल विश्लेषणा द्वारा जिस प्रश्न का उत्तर दिया जाता है, वह निम्नलिखित की व्याख्या नहीं करता –

a) क्या ‘X’ ‘Y’ से सम्बन्ध रखता है? 

b) ‘X’ ‘Y’ से किस प्रकार सम्बन्धित है? 

c) ‘X’ परिवर्त किस प्रकार ‘Y’ परिवर्त को दूसरे स्वतन्त्र परिवर्तों ‘K’ या ‘M’ के अलग स्तरों पर प्रभावित करता है? 

d) ‘X’ ‘K’ के द्वारा ‘M’ से किस प्रकार सम्बन्धित है? 

16. नीचे लिखे चार कथनों में दो को चुनिए जो सही नहीं हो सकते पर गलत हो सकते हैं, सही युग्म चुनिए –

(i) सभी मनुष्य मरणशील हैं । 

(ii) कुछ मनुष्य मरणशील हैं । 

(iii) कोई भी मनुष्य मरणशील नहीं हैं । 

(iv) कुछ मनुष्य मरणशील नहीं हैं । 

कूट : 

a) (i) और (ii)  

b) (i) और (iii)       

c) (iii) और (iv) 

d) (ii) और (iv) 

17. न्यायवाक्य में अनिवार्य है –

a) तीन पद 

b) चार पद 

c) छ: पद 

d) पांच पद 

18. योजक (कॉपुला) प्रतिज्ञप्ति का वह भाग है जो निम्नलिखित के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है –

a) उद्देश्य और विधेयक के बीच 

b) ज्ञात और अज्ञात के बीच

c) मुख्य आधारवाक्य और लघु आधारवाक्य के बीच 

d) कर्ता और कर्म के बीच 

19. E दर्शाता है –

a) सार्वभौम नकारात्मक प्रतिज्ञप्ति 

b) विशेष सकारात्मक प्रतिज्ञप्ति 

c) सार्वभौम सकारात्मक प्रतिज्ञप्ति 

d) विशेष नकारात्मक प्रतिज्ञप्ति

20. अनुपात निम्नलिखित में सम्बन्ध दर्शाता है –

a) डायनेमिक डिस्क एक्सचेंज 

b) अंश और पूर्ण का 

c) पूर्ण और पूर्ण का 

d) उपर्युक्त सभी का 

*प्रश्न संख्या 21 से 23 नीचे लिखे चित्र पर आधारित है, जिनमें तीन परस्पर सम्बद्ध वृत्त (circle) I, S, और P है । जिसमें वृत्त I इण्डियन के लिए हैं । S, साइन्टिस्ट के लिए और P पॉलिटीशियन के लिए है । विभिन्न क्षेत्र से a से f द्वारा दर्शाए गए हैं ।

Image

21. जो क्षेत्र गैर इण्डियन (नॉन - इण्डियन) वैज्ञानिकों को दर्शाता है जो राजनीतिज्ञ है –

a)

b)

c)

d)

22. वह क्षेत्र जो दिखलाता है कि वे न तो वैज्ञानिक हैं और न राजनीतिज्ञ –

a)

b)

c)

d)

23. वह क्षेत्र जो दिखलाता है जो इण्डियन है और वैज्ञानिक भी हैं –

a)

b)

c)

d)

24. माप के प्रकार्य में सम्मिलित है –

a) प्रोग्नोसिस (प्राग्ज्ञान) 

b) डायग्नोसिस (निदान) 

c) प्रॉडक्शन (प्रागुक्ति) 

d) उपर्युक्त सभी 

25. तार्किक युक्ति आधारित है –

a) वैज्ञानिक तर्क पर 

b) प्रथागत तर्क पर 

c) गणितीय तर्क पर 

d) न्यायवाक्यीय तर्क पर 

26. अनुपयुक्त शब्द चुनिए –

a) नन (भिक्षुणी) 

b) सरदार (नाइट) 

c) मठाधीश (मॉन्क) 

d) पादरी

27. वर्ग में भिन्न संख्या को चुनिए –

a) 49 

b) 63 

c) 77 

d) 81 

28. सम्पूर्ण जनसंख्या पर आधारित सांख्यिकी माप को प्राचल (पैरामीटर) कहते हैं। प्रतिचलन (सैम्पल) पर आधारित माप को क्या कहते हैं? 

a) प्रतिचयन प्राचल (सैम्पल पैरामीटर) 

b) अनुमिति 

c) सांख्यिकी 

d) उपर्युक्त में कोई नहीं 

29. सह - सम्बन्धक गुणांक (कोरिलेशन कोएफिसेन्ट) का महत्व इसमें है कि –

a) सहसम्बन्धक परिवर्तियों (कोरिलेटेड वैरिएबल्स) के बची एक रेखीय (लीनियर) सम्बन्ध है । 

b) यह सांख्किी का सर्वाधिक वैध माप है । 

c) यह दो परिवर्तों के बीच के संसर्ग की मात्रा या शक्ति के निर्धारण की अनुमति देता है । 

d) यह सांख्यिकी विश्लेषण की अप्राचलिक (nonparametric) विधि है । 

30. एफ (F) टेस्ट –

a) अनिवार्य रूप से द्विपुच्छ (two tailed) परीक्षण है । 

b) अनिवार्य रूप से एक पुच्छ (one tailed) परीक्षण है । 

c) प्राक्कलन (hypothesis) के अनुसार एक पुच्छ या द्विपुच्छ परीक्षण हो सकता है । 

d) एक पुच्छ परीक्षण कभी नहीं हो सकता । 

31. निम्नलिखित प्रश्न दिए गए चित्र पर आधारित है । अगर दो छोटे गोले औपचारिक कक्षा के कमरे तथा दूरस्थ शिक्षा के कमरे को दर्शाते हैं और बड़ा गोला विश्वविद्यालयी शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है तो नीचे दिए गए चित्रों में विश्वविद्यालयी शिक्षा को कौन - सा चित्र दर्शाता है?

Image

32. ‘अहिंसक होना अच्छा है, किस तरह का निर्णय है? 

a) नैतिक निर्णय है । 

b) यथातथ्य निर्णय है । 

c) धार्मिक निर्णय है । 

d) मूल्यपरक निर्णय है । 

33. कथन (A) : मनुष्य तर्कशील प्राणी है । 

कारण (R) : मनुष्य सामाजिक प्राणी है । 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

b) (A) और दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

c) (A) सही है लेकिन (R) गलत है । 

d) (A) गलत है लेकिन (R) सही है । 

34. मूल्यपरक निर्णय है –

a) तथ्यात्मक निर्णय 

b) सामान्य निर्णय 

c) आदर्शपरक निर्णय 

d) जनमत की अभिव्यक्ति 

35. निगमनात्मक तर्क उत्पन्न होता है –

a) सामान्य से विशेष की ओर 

b) विशेष से सामान्य की ओर 

c) एक सामान्य निष्कर्ष से दूसरे सामान्य निष्कर्ष की ओर 

d) एक विशेष निष्कर्ष से दूसरे विशेष निष्कर्ष की ओर 

36. तार्किक युक्ति का आधार है –

a) सम्बन्धित आधार वाक्यों की सत्यता 

b) सम्बन्धित आधार वाक्यों का वैध सम्बन्ध 

c) प्रतीकात्मक भाषा का प्रयोग 

d) साधारण भाषा का प्रयोग 

37. दो तर्कवाक्य जिनके उद्देश्य और विधेय पद समान हैं, लेकिन गुण भिन्न हैं वे – 

a) व्याघातक हैं 

b) विरुद्ध हैं 

c) गौण हैं 

d) तादात्यक हैं 

38. वैध निगमनात्मक तर्क के आधार वाक्य –

a) निष्कर्ष के लिए कुछ साक्ष्य देते हैं 

b) निष्कर्ष के लिए कोई साक्ष्य नहीं देते हैं 

c) निष्कर्ष के लिए अप्रासंगिक हैं 

d) निष्कर्ष के लिए निर्णायक साक्ष्य देते हैं 

39. न्याययुक्ति (सिलाजिस्म) होती है –

a) निगमनात्मक 

b) आगमनात्मक 

c) प्रयोगात्मक 

d) प्राक्कल्पनात्मक 

40. निगमनात्क तर्क का निष्कर्ष –

a) आधार वाक्यों का योग है । 

b) आधार वाक्यों पर अनिवार्यतः आधारित नहीं होता है । 

c) आधार वाक्यों से फलित होते हैं । 

d) आधार वाक्यों से अतिरिक्त होता है । 

41. पहली जनवरी 2001 को हफ्ते का कौन - सा दिन था? 

a) शुक्रवार 

b) सोमवार 

c) रविवार 

d) बुधवार 

42. निगमनात्मक तर्क वैध होता है यदि –

a) आधार वाक्य असत्य और निष्कर्ष सत्य हो । 

b) आधार वाक्य असत्य और निष्कर्ष भी असत्य हो । 

c) आधार वाक्य सत्य और निष्कर्ष असत्य हो । 

d) आधार वाक्य सत्य और निष्कर्ष सत्य हो । 

43. “कोई मनुष्य मरणशील नहीं है ।” का व्याघातक –

a) कुछ मनुष्य मरणशील हैं ।

b) कुछ मनुष्य मरणशील नहीं हैं । 

c) सभी मनुष्य मरणशील हैं । 

d) कोई मरणशील मनुष्य नहीं है । 

44. तार्किक युक्ति की रचना का आधार है –

a) आकारिक वैधता 

b) तथ्यात्मक सत्यता 

c) भाषाकीय अभिव्यक्ति 

d) उदाहरणों की उपयुक्तता 

*प्रश्न संख्या 45 और 46 नीचे दिये गये ‘वेन' डायग्राम पर आधारित हैं जिसमें परस्पर काटते हुए तीन वृत्त हैं जो कि हिन्दी जानने वाले व्यक्ति, अंग्रेजी जानने वाले व्यक्ति तथा वो व्यक्ति जो अध्यापक हैं, का प्रतिनिधित्व करते हैं । इस डायग्राम में जो क्षेत्र प्राप्त हो रहे हैं उनको a, b, c, e, f, g से अंकित किया गया है ।

Image

45. यदि आप हिन्दी और अंग्रेजी जानने वाले अध्यापक को चुने तो निम्नलिखित में से किसको चुनेंगे? 

a)

b)

c)

d)

46. यदि आप एसे व्यक्तियों को चुनना चाहें जो अंग्रेजी नही जानते हों और अध्यापक भी न हों तो निम्नलिखित में से किसको चुनेंगे? 

a)

b)

c)

d) a   

47. निगमनात्क तर्क में सम्मिलित है –

a) पर्याप्त साक्ष्य 

b) आलोचनात्मक विचार 

c) तार्किक सम्बन्ध देखना 

d) पुनः पुन: अवलोकन 

48. आगमनात्मक बौद्धिकता आधारित है या पूर्वापेक्षा करती है – 

a) प्रकृति की एकरूपता 

b) विश्व को ईश्वर ने बनाया 

c) प्रकृति की एकता 

d) प्रकृति के नियम 

49. समालोचनात्मक चिन्तन होने के लिए होना चाहिए –

a) व्यावहारिक 

b) सामाजिक संगतता 

c) वैयक्तिक संतोष 

d) विश्लेषणात्मक 

50. निम्न में से कौन - सा समानार्थक वक्तव्य है? 

a) मनुष्य ईश्वर की तरह है । 

b) ईश्वर महान है । 

c) गाँधीजी राष्ट्र के पिता है । 

d) मनुष्य एक बौद्धिक प्राणी है । 

51. निम्नलिखित ग्राफों में कौन-सा नियमित (आवधिक) चल के व्यवहार f (t) का प्रतिनिधित्व नहीं करता?

Image

a)

b)

c)

d)

52. सामान्य (नॉर्मल) प्रायिक वक्र रेखा को होना चाहिए – 

a) सकारात्मक रूप से विषम 

b) नकारात्मक रूप से विषम 

c) तुंगककुदी विषम 

d) शून्य विषम 

53. यदि जल खाद्यान्न है, खाद्यान्न वृक्ष है, वृक्ष को यदि धरती, धरती को संसार, तो फल इनमें से किसमें लगेंगे? 

a) जल 

b) वृक्ष 

c) संसार 

d) धरती 

54. निम्नलिखित में से चक्रिक युक्ति का उदाहरण कौन - सा है? 

a) परमात्मा ने मनुष्य को अपने रूप में बनाया और मनुष्य ने परमात्मा को अपना रूप दिया । 

b) परमात्मा धार्मिक ग्रंथ का स्रोत है और धार्मिक ग्रंथ परमात्मा सम्बन्धी हमारे ज्ञान का स्रोत है । 

c) कुछ भारतीय महान हैं, क्योंकि भारत महान है । 

d) राम महान हैं, क्योंकि वह राम हैं । 

55. लक्ष्मणा नैतिक रूप से अच्छा व्यक्ति है, क्योंकि –

a) वह धार्मिक है । 

b) वह शिक्षित हैं । 

c) वह धनी हैं । 

d) वह विवेकी है । 

56. नीचे दो कथन 1 और 2 दिये जा रहे हैं और उसके पश्चात् दो निष्कर्ष (a) और (b) दिये जा रहे हैं । इन कथनों को सत्य मानते हुए, निम्नलिखित में से तर्क की दृष्टि से कौन - सा निष्कर्ष निकल सकता है?

I. कुछ धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से सामान्यतः अच्छे है । 

II. कुछ धार्मिक व्यक्ति विवेकी होते हैं । 

निष्कर्ष: (A) विवेक की दृष्टि से धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से अच्छे होते हैं । 

           (B) गैर - विवेक धार्मिक व्यक्ति नैतिक रूप से अच्छे नही होते हैं । 

a) केवल (A) निष्कर्ष है । 

b) केवल (B) निष्कर्ष है । 

c) (A) और (B) दोनों निष्कर्ष हैं । 

d) न (A) और न ही (B) निष्कर्ष हैं । 

57. निश्चितता है –

a) एक वस्तुगत तथ्य 

b) भावनात्मक रूप से सन्तुष्टिदायक 

c) तार्किक 

d) सात्विक 

*प्रश्न 58 और 59 नीचे दिए हुए रेखांकन (डायग्राम) पर आधारित हैं जिसमें I, S और P तीन चक्र हैं, जिसमें से चक्र I भारतीयों के लिए हैं, चक्र S वैज्ञानिकों के लिए और चक्र P राजनीतिज्ञों के लिए रखा गया है । इस चित्र में भिन्न क्षेत्रों को a से g तक दर्शाया गया है –

Image

58. वह क्षेत्र जो ऐसे गैर - भारतीय वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है जो राजनैतिज्ञ हैं –

a)

b)

c)

d)

59. वह क्षेत्र जो ऐसे राजनीतिज्ञों का प्रतिनिधित्व करता है जो भारतीय भी है और वैज्ञानिक भी –

a)

b)

c)

d)

60. निम्नलिखित चरों में से किसे परिमाणात्मक रूप में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता? 

a) सामाजिक - आर्थिक स्तर 

b) वैवाहिक स्थिति 

c) संख्यात्मक अभिक्षमता 

d) पेशेवर अभिवृत्ति 

61. नीचे दियें गए दो कथनों 1 और 2 द्वारा दो निष्कर्ष a तथा b निकाले जा सकते हैं । यह मानते हुए कि दोनों कथन सही हैं, नीचे दिए गए में से कौन-सी बात तर्कसंगत है? 

कथन : 1. कुछ फूल लाल होते हैं । 

          2. कुछ फूल नीले होते हैं । 

निष्कर्ष : (A) कुछ फूल न तो लाल नही नीले होते हैं । 

            (B) कुछ फूल लाल तथा नीले दोनों रंग के होते हैं । 

a) (A) केवल तर्क संगत हैं । 

b) (B) केवल तर्क संगत हैं । 

c) (A) तथा (B) दोनों तर्क संगत हैं । 

d) (A) तथा (B) दोनों तर्कसंगत नहीं हैं । 

62. यदि कथन “सभी छात्र बुद्धिमान हैं” सत्य हैं, तो निम्न में से कौन-से कथन सही नहीं हैं? 

(i) कोई छात्र बुद्धिमान नहीं है । 

(ii) कुछ छात्र बुद्धिमान है । 

(iii) कुछ छात्र बुद्धिमान नहीं है ।

a) (i) तथा (ii)

b) (i) तथा (iii)

c) (ii) तथा (iii) 

d) केवल (i) 

63. ऐसा तर्क जिसमें हम किसी विशिष्ट कथन से प्रारम्भ करके एक सार्वभोमि कथन के साथ समाप्त करते हैं, को कहते हैं – 

a) निगमनिक तर्क 

b) आगमनिक तर्क 

c) असामान्य तर्क 

d) अनुभवातीत तर्क 

64. श्रीमान A मिस B, श्रीमान C और मिस D एक मेज के इर्द - गिर्द बैठे हैं और अपने कारोबार के बारे में चर्चा कर रहे हैं–

(1) श्रीमान A इसोइये के सामने बैठे हैं । 

(2) मिस B नाई के दायीं ओर बैठी हैं । 

(3) धोबी नाई के दाहिने बैठा है । 

(4) मिस D श्रीमान C के सामने बैठी हैं । 

A तथा B के व्यवसाय क्या हैं ?

a) दर्जी और नाई 

b) नाई और रसोइया 

c) दर्जी और रसोइय 

d) दर्जी और धोबी

65. दो चरों के बीच सहसम्बन्ध मापने के लिये निम्नलिखित में से कौन - सा तरीका काम आता हैं? 

a) विकीर्ण आरेख 

b) बारंबारता बंटन 

c) दो - तरफा तालिका 

d) कोटि सहसम्बन्ध का गुणांक 

66. निम्नलिखित में से कौन - एक सतत चर का उदाहरण नहीं हैं? 

a) परिवार का आकार 

b) प्रज्ञा (बुद्धि) 

c) ऊंचाई 

d) भाव 

67. यदि दो छोटे वृत्त क्रमश: पुरुष वर्ग’ तथा ‘वनस्पति वर्ग' को प्रदर्शित करें तथा एक बड़ा वृत्त ‘मृत्यु' (नश्वर) को प्रदर्शित करें, तो निम्न में से कौन - सा चित्र यह प्रदर्शित करता है कि ‘‘सभी पुरुष नश्वर हैं'?

Image

68. यदि आयत को वृत्त कहा जाये, वृत्त को बिन्दु, बिन्दु को त्रिभुज तथा त्रिभुज को वर्ग कहा जाये, तो चक्र का आकार – 

a) आयत होगा । 

b) वृत होगा । 

c) बिन्दु होगा  । 

d) त्रिभुज होगा । 

69. यदि कथन ‘कुछ व्यक्ति निर्दयी होते हैं ।' सही नहीं है तो निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है? 

(i) सभी व्यक्ति निर्दयी हैं । 

(ii) कोई व्यक्ति निर्दयी नहीं है । 

(iii) कुछ व्यक्ति निर्दयी नहीं है । 

a) (i) तथा (iii) 

b) (i) तथा (ii) 

c) (ii) तथा (iii) 

d) केवल (iii)

*प्रश्न संख्या 70 से 72 तक निम्न चित्र पर आधारित हैं, जिसमें तीन वृत्त A. P तथा S एक - दूसरे को काटते हैं । ये वृत्त A कलाकारों, वृत्त P प्राध्यापकों तथा वृत्त S खिलाड़ियों को प्रदर्शित करते हैं । चित्र में सभी क्षेत्रों को a से f तक चिह्नित किया गया है ।

Image

70. कौन-सा क्षेत्र उन कलाकारों को प्रदर्शित करता है जो न तो खिलाड़ी है और न ही प्राध्यापक? 

a)

b)

c)

d) g

71. कौन - सा क्षेत्र उन प्राध्यापकों को प्रदर्शिता करता है जो कलाकार तथा खिलाड़ी भी है? 

a)

b)

c)

d) g   

72. कौन - सा क्षेत्र उन प्राध्यापकों को पदर्शित करता है जो खिलाड़ी तो हैं किन्तु कलाकार नहीं? 

a)

b)

c)

d)

73. एक प्रदत्त कूट में यदि '367' का अर्थ है - मैं प्रसन्न हूं, '748' का अर्थ है - आप उदास हें और '469' का अर्थ है - ‘प्रसन्न और उदास' । तो निम्नलिखित में से इस कूट में और किससे प्रदर्शित होगा? 

a) 3

b) 6  

c)

d)

74. निम्नलिखित वर्गीकरण का आधार है – ‘पशु' 'आदमी', 'घर', 'किताब' और 'विद्यार्थी' 

a) निश्चित वर्णन 

b) व्यक्तिवाचक नाम 

c) वर्णनात्मक संक्षिप्त वाक्य 

d) सर्वसामान्य नाम 

75. कथन (A): अगली बार उछाले जाने पर सिक्का पट्ट पड़ेगा । 

कथन (R): क्योंकि एक साथ पांच बार पहले उछाले जाने पर सिक्का प्रत्येक बार चित्त पड़ेगा । 

निम्न में से सही उत्तर चुनिये –

a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

b) (A) और (R) दोनों असत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

c) (A) शंकास्पद है, (R) सत्य है, और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

d) (A) शंकास्पद है, (R) असत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

76. ‘सम्बन्ध जो उसकी बहन है’ है –

a) बिना - सममितीय 

b) सममितीय 

c) असममितीय 

d) सकर्मक 

77. ‘‘शाकाहारी मांसाहारी नहीं होते' । यदि यह कथन असत्य है, तो न्मिनलिखि अनुमानों में से कौन - से सही हैं? निम्न कूट से सही उत्तर चुनिये – 

(1) “कुछ शाकाहारी मांसाहारी होते हैं।” यह सत्य है । 

(2) “सभी शाकाहारी मांसाहारी होते हैं ।” यह शंकास्पद है । 

(3) “कुछ शाकाहार मांसाहारी नहीं होते हैं ।” यह सत्य है । 

(4) “कुछ शाकाहारी मांसाहारी नहीं होते ।” यह शंकास्पद है । 

कूट : 

a) 1, 2 और 3 

b) 2, 3 और 4 

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2 और 4   

78. निम्नलिखित परिभाषा का स्वरूप है – 'गरीब' का अर्थ है वे लोग जिनकी वार्षिक आय रू. 10,000 है । 

a) विश्वासोत्पादक 

b) निश्चित 

c) पदसम्बन्धी 

d) स्वनिर्दिष्ट 

79. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन - सी युक्ति नहीं है? 

a) यदि आज मंगलवार है, तो कल बुधवार होगा । 

b) चूंकि आज मंगलवार है, कल बुधवर होगा । 

c) राम ने मुझे अपमानित किया, इसीलिए मैंने उसके नाक पर हमला बोला । 

d) राम घर पर नहीं है, इसीलिए वह शहर गया होगा । 

80. वैन डायग्राम इस प्रकार का डायग्राम है, जो –

a) वर्गों के बुलियन एलजीब्रा की मदद से प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करता है । 

b) वर्गों के बुलियन एलजीब्रा की मदद से प्राथमिक अनुमानों की वैधता प्रतिनिधित्व ओर मूल्यांकन करता है । 

c) वर्गों के बुलियन एलजीब्रा की मदद से प्राथमिक अनुमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व करता है, परन्तु मूल्यांकन नहीं करता ।

d) वर्गों के बुलियन एलजीब्रा की मदद से प्राथमिक अनुमानों की वैधता का मूल्यांकन करता है, परन्तु प्रतिनिधितव नहीं करता । 

81. आगमनात्मक तर्कशास्त्र, युक्तिवाक्य किस प्रकार –

a) निष्कर्ष का समर्थन और उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है । 

b) निष्कर्ष का समर्थन नहीं करता, अपितु उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है । 

c) निष्कर्ष का ना तो समर्थन करता है, ना ही उसके अनुगमन करने का अध्ययन करता है । 

d) निष्कर्ष का समर्थन करता है, किन्तु उसके अनुगमन करने का अध्ययन नहीं करता ।

82. निम्न सूचित कथनों में से कौन - से कथन सत्य हैं? निम्न सूचित कूट में से चुनें –

1. कुछ युक्तियां जो पूर्णतः वैध नहीं हैं, वो अधिकतर वैध हैं । 

2. ठोस युक्ति अवैध हो सकती है । 

3. निश्चायक युक्ति में सम्भवत: गलत निष्कर्ष हो सकता है । 

4. विधान सत्यात्मक अथवा असत्यात्मक हो सकता है । 

कूट: 

a) 1 और 2 

b) 1, 2 और 3 

c) केवल 4

d) 3 और 4  

83. निम्न वर्गीकरण का आधार है –

भारत के प्रथम राष्ट्रपति, 'गोदान' के लेखक, ‘मेरे ग्रंथालय में किताबें’, ‘नीली चीजें’ और ‘विद्यार्थी जो कड़ी-महेनत करते है’ ।  –

a) सर्वसामान्य नाम 

b) व्यक्तिवाचक नाम 

c) वर्णनात्मक संक्षिप्त वाक्य 

d) अनिश्चित वर्णन 

84. ‘कोई चीज़ अपने से बड़ी नहीं होती'- इस अभिव्यक्ति में 'अपने से बड़ी है ।' यह सम्बन्ध है –

a) सम्मित विरोधी 

b) असम्मितीय 

c) अकर्मक 

d) अनिजवाचक

85. कथन (A) : पहले की तुलना में आजकल की कानूनी किताबों में कहीं अधिक कानून है, और पहले की तुलना में कहीं अधिक अपराध होते हैं । 

कारण ( R ) : क्योंकि अपराध कम करने के लिए हमें कानूनों को समाप्त करना होगा । 

निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिये –

a) (A) सत्य है, (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

b) (A) असत्य है, (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

c) (A) शंकास्पद है, (R) शंकास्पद है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

d) (A) शंकास्पद है, (R) सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।   

86. यदि कथन ‘‘सभी लोग नाशवंत हैं ।'' सच है, तो निम्नलिखित अनुमानों में से कौन सा अनुमान सही है? निम्नलिखित कोड में से चयन करें –

1. ‘सभी लोग नाशवंत हैं ।' यह सच है । 

2. 'कुछ लोग नाशवंत हैं ।' यह गलत है । 

3. 'कोई आदमी नाशवंत नहीं है ।' यह शंकास्पद है । 

4. ‘सभी लोग नाशवंत हैं ।' यह गलत है ।   

कोड : 

a) 1, 2 और 3 

b) 2, 3 और 4 

c) 1, 3 और 4 

d) 1 और 3 

87. निम्नलिखित परिभाषा की प्रकृति निर्धारित कीजिए - 

भ्रूणहत्या का अर्थ है निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या –

a) पदसंबंधी 

b) विश्वासोत्पादक 

c) स्वनिर्दिष्ट 

d) सैद्धांतिक 

88. निम्नलिखित युक्तियों में से कौन - सी युक्ति नहीं है? 

a) देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, इसीलिए वह रात में भोजन करता है 

b) यदि देवदत मोटा होता है, और यदि वह दिन भर भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करेगा । 

c) देवदत्त रात में भोजन करता है, इसीलिए वह दिन में भोजन नहीं करता है । 

d) चूंकि देवदत्त दिन में भोजन नहीं करता है, वह रात में भोजन करता होगा । 

89. वेन डायग्राम इस प्रकार का डायग्राम है, जो –

a) संवाक्य - सम्बन्धी न्यायिकी आकर के प्राथमिक अनुमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना । 

b) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की वैधता का प्रतिनिधित्व करना, परन्तु मूल्यांकन नहीं करना । 

c) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का प्रतिनिधित्व और मूल्यांकन करना । 

d) न्यायिकी आकार के प्राथमिक अनुमानों की सत्यता का मूल्यांकन करना, परन्तु प्रतिनिधित्व नहीं करना । 

90. साम्यानुमान से तर्क करने से – 

a) निश्चिततता प्राप्त होती है । 

b) सुस्पष्ट निष्कर्ष निकलता है । 

c) भविष्यसूचक अनुमान लग सकता हैं 

d) निसशय 

91. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन असत्य हैं? निम्नलिखित कूट में से चुनें –

1. आगमनात्मक युक्तियां सदैव विशेष से सामान्य की ओर जाती हैं । 

2. युक्त युक्ति आगमनात्मक दृष्टि से मजबूत होगी । 

3. वैध युक्ति का गलत पूर्वावयव और गलत निष्कर्ष हो सकते हैं । 

4. युक्ति को उचित रूप से 'सच' या 'गलत' कह सकते हैं । 

कोड : 

a) 2, 3 और 4 

b) 1 और 3 

c) 2 और 4 

d) 1 और 2   

92. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में खड़े हैं । F और C के बीच B है, E और D के बीच A है और F, D के बाएं हैं । A और F के बीच कौन है? 

a)

b)

c)

d) E

93. कृपया अभिकथन-I और अभिकथन-II पर विचार करें और नीचे दिये गये सही कोड का चयन कीजिए –

अभिकथन I: बैंक लॉकर भी सुरक्षित नहीं है, चोर उन्हें तोड़कर आपकी सम्पत्ति ले जा सकते हैं लेकिन चोर स्वर्ग में नहीं जा सकते अतः आपको अपनी सम्पत्ति स्वर्ग में रखनी चाहिए । 

अभिकथन II: मनुष्यों के शरीर के रंग में अन्तर सूर्य से दूरी के कारण होता है, किसी चिर - स्थायी विशेषता के कारण नहीं । शरीर का रंग शरीर पर सूर्य और उसकी किरणों की प्रतिक्रिया का परिणाम है । 

कोड : 

a) अभिकथन - और दोनों ही तर्क हैं । 

b) अभिकथन-I तर्क है, किन्तु अभिकथन-II नहीं है 

c) अभिकथन-II तर्क है, किन्तु अभिकथन-I नहीं है 

d) दोनों ही अभिकथन तथ्यों का स्पष्टीकरण है 

94. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इस कथन के विपरीत है कि ‘कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते'? 

a) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं 

b) कुछ व्यक्ति ईमानदार होते हैं 

c) कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं होता 

d) उपर्युक्त सभी 

95. एक स्वनिर्मित परिभाषा होती है –

a) सदैव सत्य 

b) सदैव असत्य 

c) कभी सत्य कभी असत्य 

d) न सत्य और न ही असत्य 

96. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कोड में दिये गये उचित विकल्प का चयन कीजिए –

 परीक्षक - परीक्षार्थी, अधिवक्ता - मुवक्किल, गुरु - ? 

a) ग्राहक 

b) अन्वेषक 

c) बोधक 

d) शिष्य

97. यदि इस कथन को सत्य माना जाए कि अधिकतर विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं' तो निम्नलिखित में से कौन से एक कथन युग्म को सही माना जा सकता है? 

I. सभी आज्ञाकारी व्यक्ति विद्यार्थी होते हैं 

II. सभी विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं 

III. कुछ विद्यार्थी आज्ञाकारी होते हैं 

IV. कुछ विद्यार्थी अवज्ञाकारी नहीं होते हैं 

कोड 

a) I और II 

b) II और III 

c) III और IV 

d) II और IV 

98. सही कोड का चयन कीजिए निगमन (डिडक्टिव) तर्क यह दावा करता है कि –

I. निष्कर्ष आधार में निहित किसी भी वस्तु से अधिक का दावा नहीं करता है । 

II. निष्कर्ष अन्तिम रूप से आधार/आधारों द्वारा पुष्ट होता है 

III. यदि निष्कर्ष असत्य है तो आधार या तो सत्य होगा/होंगे या असत्य 

IV. यदि आधार/आधार का संयोजन सत्य है, तो निष्कर्ष सत्य होगा । 

कोड : 

a) I और II 

b) I और III 

c) II और III 

d) उपर्युक्त सभी 

99. ‘दंड न देकर बच्चे को बिगाड़ना' से अभिप्राय है –

a) कक्षा में दण्ड पर रोक लगा देनी चाहिए 

b) शारीरिक दंड स्वीकार्य नहीं है । 

c) अवांछित व्यवहार पर दंड दिया जाना चाहिए 

d) बच्चों को छड़ी से पीटा जाना चाहिए 

100. निम्नलिखित में से कौन - से सन्दर्भ अमीरिकी मनोवैज्ञानिक संघ (ए.पी.ए.) के अनुसार लिखे गये हैं? 

a) शर्मा, वी. (2010), फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स, नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल 

b) शर्मा, वी. 2010 : फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स, नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल 

c) शर्मा, व. 2010 : फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स, नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल 

d) शर्मा, वी. (2010), फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर साइन्स, नई दिल्ली : टाटा मैग्रा हिल 

101. यदि यह अभिकथन कि 'कुछ व्यक्ति ईमानदार होते है ।' असत्य है तो निमनलिखित में से कौन - सा अभिकथन सत्य होगा । नीचे दिए गए सही कोड का चयन कीजिए –

(1) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं । 

(2) कोई भी व्यक्ति ईमानदार नहीं होता । 

(3) कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते । 

(4) सभी व्यक्ति बेईमान होते हैं । 

कोड: 

a) (1), (2) और (3) 

b) (2), (3) और (4) 

c) (1), (3) और (4) 

d) (2), (1) और (4) 

102. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कोड में दिए गए उचित विकल्प का चयन करें – 

मधुमक्खी - शहद, गाय - दूध, शिक्षक - ? 

a) बौद्धिक स्तर 

b) अंक 

c) पाठ 

d) बुद्धिमत्ता 

103. व्यवहार को प्रभावित करने या भवनाओं को उद्वेलिखित करने के जरिए किसी विवाद का समाधान करना कहलाता है – 

a) शाब्दिक 

b) अनुनयात्मक 

c) स्वनिर्मित 

d) संक्षिप्तीकरण 

104. नीचे दिए गए कौन से कोड अभिकथन इंगित करते है – 

अभिकथन: 

(1) वेन आरेख चिह्नांकन की स्पष्ट विधि है । 

(2) वेन आरेख निरूपाधिक न्यायवाक्य के वैधता परीक्षण की सर्वाधिक प्रत्यक्ष विधि है । 

(3) वेन आरेख विधि में आधारिकाओं और निरुपाधिक न्यायवाक्य के निष्कर्षों को अरेखित किया जाता है । 

(4) वेन आरेख विधि में निरुपाधिक न्यायवाक्य के परीक्षण के लिए तीन अधिव्याप्त वृत्त बनाए जाते हैं । 

कोड: 

a) (1), (2) और (3)

b) (1), (2) और (4)

c) (2), (3) और (4) 

d) (1), (3) और (4) 

105. आगमनात्मक तर्क निम्नलिखित में से किसका पूर्वानुमान है? 

a) मानव स्वभाव में एकता 

b) मानव स्वभाव में सत्य निष्ठा 

c) मानव स्वभाव में एकरूपता  

d) मानव स्वभाव में सौहाद्र  

106. निम्नलिखित कथन पर विचार करें जिसके संबंध में दो तर्क (1) और (2) दिए गए हैं –

कथन: क्या भारत को द्विदल पद्धति अपना लेनी चाहिए? 

तर्क:(1) हाँ, इससे सरकार में स्थिरता आयेगी । 

       (2) नही, इससे मतदाताओं की पसन्द सीमित हो जाएगी ।  

a) केवल तर्क (1) प्रबल है ।  

b) केवल तर्क (2) प्रबल है । 

c) दोनों तर्क प्रबल है । 

d) दोनो में से काई तर्क प्रबल नहीं हैं । 

107. निम्नलिखित कथन तथा दिए गए तर्क (1) और (2) पर विचार करें –

कथनः क्या आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों का चुनाव में भाग लेनें पर प्रतिबंध लगाना चाहिए? 

तर्क:(1) हाँ, यह राजनीति के अपराधीकरण को रोकेगा । 

       (2) नहीं, इससे शासित दल को अपने राजनैतिक विरोधियों के विरुद्ध तुच्छ मामले फाइल करने में प्रोत्साहन मिलेगा । 

a) केवल तर्क (1) प्रबल हैं । 

b) केवल तर्क (2) प्रबल है । 

c) दोनों तर्क प्रबल है । 

d) दोनो में से काई तर्क प्रबल नहीं हैं ।

108. सैद्धान्तिक कोड हमारे सामूहिक ............... को आकार प्रदान करते हैं –

a) निर्माण 

b) अवबोधन 

c) खपत 

d) सृजन 

109. स्वनिर्मित परिभाषा निम्नलिखित में से कौन - सी कही जा सकती है? 

a) जो हमेशा सत्य हो 

b) जो हमेशा मिथ्या हो 

c) जो कभी सत्य हो, कभी मिथ्या 

d) जो न सत्य हो न मिथ्या 

110. जब किसी तर्क का निष्कर्ष अंतिम रूप से अपनी आधारिका/आधारिकाओं के परिणामस्वरूप आए तो वह तर्क निम्नलिखित में से क्या कहलाता है? 

a) चक्रीय तर्क 

b) आगमनात्मक तर्क 

c) निगमनात्मक तर्क 

d) सादृश्यमूलक तर्क 

111. शनि और मंगल दोनों पृथ्वी की तरह ही ग्रह हैं । वे सूर्य से प्रकाश ग्रहण करते हैं और पृथ्वी की तरह ही सूर्य के चारो तरफ घूमते हैं । इसलिए उन ग्रहों पर विविध प्रकार के जीव रहते हैं जैसे कि पृथ्वी पर रहते हैं । उक्त गद्यांश में निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क निहित है? 

a) निगमनात्मक 

b) सादृश्यमूलक   

c) फलित - ज्योतिष संबंधी 

d) गणितीय

112. नीचे दो आधारिकाएँ दी गई हैं। उन दो आधारिकाओं से चार कोडों में चार निष्कार्ष निकाले गए हैं । इन कोडों के अन्तर्गत जिस कोड में निष्कर्ष प्रामाणिक रूप से बताया गया है उसका चयन कीजिए –

आधारिकाएँ (i) सभी संत धार्मिक होते हैं । (प्रमुख) 

(ii) कुछ ईमानदार लोग संत होते हैं । (गौण) 

कोड 

a) सभी संत ईमानदार होते हैं 

b) कुछ संत ईमानदार हैं 

c) कुछ ईमानदार लोग धार्मिक हैं 

d) सभी धार्मिक लोग ईमानदार होते हैं.

113. ‘‘जिस प्रकार किसी सेना को छोटी - छोटी टुकड़ियों में बाँटने से सेना की शक्ति क्षीण हो जाती है उसी प्रकार यदि किसी हीरे का छोटे - छोटे टुकड़ों में काट दिया जाए तो उसके मूल्य में हृास हो जायेगा।' उपरोक्त युक्ति को कहा जाता है –

a) सादृश्यता 

b) निगमनात्मक 

c) आँकड़ात्मक 

d) कारणात्मक 

114. नीचे कुछ तार्किक युक्ति के लक्षण दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो ऐसी विलक्षणता को दर्शाता हो जो अपने में आगमनात्मक न हो । 

a) आधारिका से निष्कर्ष के निकलने का दावा किया जाता है । 

b) निष्कर्ष कारणात्मक सम्बन्ध पर आधारित होता है । 

c) निष्कर्ष अन्ततः आधारिका से निकलता है । 

d) निष्कर्ष प्रेक्षण एवं प्रयोग आधारित होता है । 

115. नीचे दो आधार – वाक्य लिखे गए हैं और इनसे निकले चार निष्कर्ष भी दिये गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो आधार - वाक्यों (अलग और संयुक्त रूप से) यह दर्शाए कि ये निष्कर्ष सही रूप से प्रदत्त आधार - वाक्यों से ही प्राप्त हुए हैं –

आधार वाक्य : 

(A) सभी कुत्ते - स्तनधारी हैं । 

(B) कोई बिल्ली कुत्ता नहीं है । 

निष्कर्ष : 

(i) कोई बिल्ली स्तनधारी नहीं है । 

(ii) कुछ बिल्लियाँ स्तनधारी हैं । 

(iii) कोई कुत्ता बिल्ली नहीं है । 

(iv) कोई भी कुत्ता गैर - स्तनधारी नहीं है । 

कूट :

a) केवल 

b) और (ii)

c) और (iv)

d) (d) (ii) और (iii) 

116. यदि दो प्रस्तावों, जिनका कर्ता और कर्म शब्द एक से हैं, तो उन दोनों को सही माना जा सकता है परन्तु ये दोनों गलत नहीं हो सकते, इन दोनों प्रस्तावों के बीच के सम्बन्घ को क्या कहेंगे? 

a) अन्तर्विरोधात्मक 

b) विरोधी 

c) उप - विरोधी 

d) अधीनस्थ 

117. नीचे एक रेखचित्र दिया जा रहा है जिसमें तीन वृत है - A, B और C जो कि परस्पर सम्बद्ध हैं । वृत्त A भारतीयों के किसी वर्ग का प्रतिनिधि है, वृत्त B वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है और वृत्त C राजनीतिज्ञों का प्रतिनिधित्व करता है । p, q. r, s --------- विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाते हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दर्शाता हो जिसमें भारतीय वैज्ञानिक जो राजनीतिज्ञ न हो, रहते हों ।

Image

कूट 

a) केवल q और s 

b) केवल s 

c) केवल s और r 

d) केवल p, q और s 

118. प्रस्तुत कथन पर विचार कीजिए जिसमें दो तर्क और हैं –

कथन : भारत में एक सशक्त एवं सुदृढ़ लोकपाल होना चाहिए । 

तर्क :(i) हाँ, यह नौकरशाही में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । 

       (ii) नहीं, यह ईमानदार अधिकारियों को त्वरित निर्णय लेने से हतोत्साहित करेगा ।

कूट : 

a) केवल तर्क (i) ही प्रबल है । 

b) केवल तर्क (ii) ही प्रबल है । 

c) दोनों तर्क प्रबल हैं । 

d) दोनों तकों में से कोई भी तर्क प्रबल नहीं है । 

119. नीचे एक आरेख दिया गया है जिसमें तीन वृत A, B और C एक दूसरे को अतिव्याप्त कर रहे हैं । वृत्त A ईमानदार लोगों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, वृत्त B निष्ठावान लागों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और वृत C राजनेताओं के वर्ग का प्रतिनिधितत्व कर रहा है । p, q. r, s, U, X. Y अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दिखाते हैं जिसमें ईमानदार राजनेताओं का वर्ग है, जो निष्ठावान नहीं हैं । 

Image

a)

b)

c)

d)

120. ‘‘बेहतर शिक्षा का लाभ उठाकर किसी आदमी का अपने को स्त्री से अधिक बुद्धिमान मानना इसी प्रकार है जैसे कि एक हाथ बँधे हुये व्यक्ति को पीटकर किसी आदमी द्वारा अपने साहस की शेखी बघारना ।'' 

a) निगमन तर्क 

b) काल्पनिक तर्क 

c) सादृश्यमूलक तर्क 

d) तथ्यात्मक तर्क 

121. नमिता और समिता दोनों मेधावी और परिश्रमी है । अनिता और कराबी आज्ञाकारी और अनियमित हैं । बबीता और नमिता अनियमित हैं परन्तु मेधावी हैं । समिता और कबिता नियमित और आज्ञाकारी है । इनमें से कौन मेधावी, आज्ञाकारी, नियमित और परिश्रमी है/हैं? 

a) केवल समिता 

b) नमिता और समिता 

c) केवल कबिता 

d) केवल अनिता 

122. ‘बुद्धिमान व्यक्ति शायद ही मृत्यु से भयभीत होता है' प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसका विरोधाभासी है? 

a) कुछ बुद्धिमान व्यक्ति से भयभीत होते हैं । 

b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति से भयभीत होते हैं ।

c) कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत नही होता । 

d) कुछ बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत नहीं होते । 

123. जब प्रस्तावों के समूह से एक प्रस्ताव से व्युत्पादित कहा जाए, तो प्रस्तावों का यह समूह कहलाएगा –

a) एक दलील 

b) एक वैध दलील 

c) एक स्पष्टीकरण 

d) एक अवैध दलील 

124. योद्धा का संबंध तलवार से है, बढ़ई का संबंध आरी से है, किसान का संबंध हल से है । इसी तरह से लेखक का संबंध है –

a) पुस्तक से 

b) कीर्ति से 

c) पाठक से

d) कलम से  

125. निम्नलिखित कथनों में से दो एक - दूसरे के विरोधी है । सभी कूट चयन करिए जो सही उत्तर का प्रतिनिधित्व करे । 

कथन : 

1. सभी कवि दार्शनिक होते हैं । 

2. कुछ कवि दार्शनिक होते हैं । 

3. कुछ कवि दार्शनिक नहीं होते हैं । 

4. दार्शनिक कवि नहीं होता । 

कूट 

a) 1 और 4 

b) 1 और 3 

c) 2 और 3 

d) 1 और 2 

126. नीचे दिये गये कूटों में से किसमें केवल सही कथन समाविष्ट है? 

कथन: 

1. वेन आरेख तकों को आलेखीय रूप से प्रदर्शित करता है । 

2. वेन आरेख हमारी समझ को बढ़ा सकता है । 

3. वेन आरेख को वैध अथवा अवैध कहा जा सकता है । 

4. वेन आरेख संकेत पद्धति का स्पष्ट तरीका है । 

कूट : 

a) 1, 2 और 4 

b) 2, 3 और 4 

c) 1, 3 और 4 

d) 1, 2 और 3 

127. एक निगमनात्मक तर्क अवैध होता है यदि –

a) इसके आधार वाक्य सम्य परन्तु निष्कर्ष असत्य हैं । 

b) इसके आधार वाक्य असत्य परन्तु निष्कर्ष सत्य हैं । 

c) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सत्य हैं । 

d) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी असत्य हैं । 

128. यदि हम विश्व के बारे में तथ्यों की नई जानकारी प्रात्प करने की कोशिश करें तो निम्न में से किस प्रकार की तर्क - शक्ति पर भरोसा करें? 

a) निगमनात्म 

b) प्रदर्शनात्मक 

c) शरीर विज्ञान सम्बन्धी 

d) आगमनात्मक

129. जब परिभाषा का उद्देश्य उपयोग को स्पष्ट करना या अस्पष्टता अथवा संशय दूर करना होता है तो ऐसी परिभाषा कहलाती है – 

a) सैद्धान्तिक 

b) शाब्दिक 

c) प्रत्ययकारी 

d) अनुबन्धात्मक 

130. अभिकथन (A) : औपचारिक सम्प्रेषण त्वरित और लचीला होना चाहिए । 

तर्क (R) : सूचना काऔपचारिक सम्प्रेषण एक योजनाबद्ध और व्यवस्थित प्रवाह है । 

a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।  

b) (A) सत्य हैं, परन्तु (R) असत्य है । 

c) (A) असत्य हैं, परन्तु (R) सत्य है । 

d) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है ।   

131. निम्नांकित में से ज्ञान सम्बन्धी योग्यता का उच्चतम स्तर क्या है? 

a) समझना 

b) विश्लेषण करना 

c) मूल्याकन करना 

d) जानना

132. आगमनात्मक तर्क निम्नांकित में से किस पर आधारित है ?

a) प्रकृति की एकता 

b) प्रकृति की समरूपता 

c) प्रकृति की समरसता 

d) प्रकृति की अखण्डता 

133. संरचनावाले तर्कवाक्यों का समूह, जो कुछ निष्कर्ष प्रदर्शित करता है, कहलाता है –

a) एक तर्क 

b) एक स्पष्टीकरण 

c) एक वैध तर्क 

d) एक निष्कर्ष 

134. अर्थपूर्ण परिभाषा जिसे सोच - समझकर कुछ प्रतीकों के लिए निर्दिष्ट किया जाता है, कहलाता है –

a) परिशुद्धता 

b) स्वनिर्मित परिभाषा 

c) प्रत्ययकारी 

d) कोश - विषयक 

135. निम्न दिए गए तर्क पर विचार कीजिए – 

शिक्षकों का रोजगार पूर्व परीक्षण बिल्कुल उचित है क्योंकि चिकित्सकों, वास्तुकारों एवं अभियन्ताओं, जो इस समय नियुक्त हैं, को ऐसे परीक्षण का समाना करना पड़ा।'     

यह किस प्रकार का तर्क है? 

a) सादृश्यमूलक 

b) मनोवैज्ञानिक 

c) जैविक 

d) निगमनात्मक 

136. एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें दादी, पिता, माता, चार पुत्र, उनकी पत्नियां और प्रत्येक पुत्र के एक पुत्र एवं दो पुत्रियां उपस्थित थे । पार्टी में उपस्थित महिलाओं की संख्या कितनी है? 

a) 14 

b) 18 

c) 24 

d) 12 

137. यदि तकंवाक्य ‘कोई आदमी इंमानदार नहीं है' की गलत माना जाता है तो निम्नलिखित तर्कवाक्य/तर्कवाक्यों में से किसे निश्चितरूपेण सही होने का दावा किया जा सकता है? 

तर्कवाक्य –

a) कुछ आदमी ईमानदार हैं । 

b) कुंछ आदमी ईमानदार नहीं हैं । 

c) कोई ईमानदार व्यक्ति आदमी नहीं है । 

d) सभी आदमी ईमानदार हैं । 

138. निम्नलिखित अभिकथन (A) और तर्क (R) पर विचार कीजिए और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(A) कोई आदमी पूर्ण नहीं है । 

(R) कुछ आदमी पूर्ण नहीं हैं । 

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत करता है । 

b) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है । 

c) (A) असत्य हैं, परन्तु (R) सत्य है । 

d) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) के लिए पर्याप्त तर्क प्रस्तुत नहीं करता है । 

139. निम्नलिखित तर्कवाक्यों में दो इस तरह से संबंधित वे दोनों सही हो सकते हैं यद्यपि वे दोनों गलत नहीं हो सकते हैं । वे तर्कवाक्य कौन - से हैं? सही कूट का चयन कीजिए । 

तर्कवाक्य –

(i) कुछ पुजारी धूर्त होते हैं । 

(ii) कोई पुजारी धूर्त नहीं होता । 

(iii) सभी पुज़ारी धूर्त होते हैं । 

(iv) कुछ पुजारी धूर्त नहीं होते हैं । 

a) (iii) और (iv) 

b) (i) और (iii)

c) (i) और (iv) 

d) (i) और (ii) 

140. अभिकथन (A): जनसंख्या नियंत्रण के उपायों से अनिवार्य रूप से पर्यावरणीय ह्रास को रोकने में मदद नहीं मिलती है । 

तर्क (R): जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरणीय ह्रास के बीच का सम्बन्ध जटिल है । 

निम्नलिखित से सही उत्तर का चयन कीजिए –

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है । 

b) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है । 

c) (A) असत्य हैं, परन्तु (R) सत्य है । 

d) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है । 

141. निम्नलिखित अभिकथनों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे एक - दूसरे के नकारात्मक हैं । वे अभिकथन कौन - से हैं? सही कूट का चयन कीजिए –

अभिकथन: 1. सभी महिलाएँ पुरुषों के बराबर होती हैं । 

2. कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर होती हैं । 

3. कुछ महिलाएँ पुरुषों के बराबर नहीं होती हैं । 

4. कोई भी महिला पुरुषों के बराबर नहीं होती हैं । 

कूट: 

a) 1 और 2 

b) 1 और 4 

c) 3 और 4 

d) 1 और 2 

142. उस कूट का चयन कीजिए जो वेन डायग्राम के संबंध में सही नहीं है । 

a) वेन डायग्राम अभिकथनों और श्रेणियों को प्रदर्शित करता है । 

b) यह संकेतन को स्पष्ट पद्धति उपलब्ध कर सकता है । 

c) यह वैध या अवैध हो सकता है । 

d) यह वैधता परीक्षण की प्रत्यक्ष पद्धति उपलब्ध कर सकता है । 

143. उस कूट का चयन कीजिए, जो दो आधार – वाक्यों वाले निगमनात्मक तर्क के प्रसंग में सही नहीं है –

a) एक सही आधार - वाक्य, एक गलत आधार - वाक्य और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क, वैध हो सकता है । 

b) दो सही आधार - वाक्यों और एक गलत निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है । 

c) एक सही आधार - वाक्य, एक गलत आधार - वाक्य और एक सही निष्कर्ष वाला तर्क वैध हो सकता है । 

d) दो गलत आधार - वाक्यों वाला तर्क और एक गलत निष्कर्ष वैध हो सकता है । 

144. नीचे दो आधर - वाक्य दिए गए हैं और उनसे चार निष्कर्ष लिए गए हैं (जो अलग - अलग या एक साथ लिए गए हैं) । उस कूट का चयन कीजिए जो यह व्यक्त करता है कि निष्कर्ष वैध रूप में लिए गए हैं । 

आधार वाक्य : -

(i) सभी धार्मिक, व्यक्ति भावुक होते हैं । 

(ii) राम एक धार्मिक व्यक्ति है । 

निष्कर्ष : -

(i) रात भावुक है । 

(ii) सभी भावुक व्यक्ति धार्मिक होते हैं । 

(iii) राम एक अधार्मिक व्यक्ति नहीं है । 

(iv) कुछ धार्मिक व्यक्ति भावुक नहीं होते हैं । 

a) (i), (ii), (iii) और (iv) 

b) केवल (i) 

c) केवल (i) और (iii) 

d) केवल (ii) और (iii) 

145. यदि यह अभिकथन कि 'सभी चोर गरीब होते हैं ।'' गलत है तो निम्नलिखित में से किस अभिकथन के संबंध में निश्चित रूप से सही होने का दावा किया जा सकता है?

अभिकथन –

a) कुछ चोर गरीब होते हैं । 

b) कुछ चोर गरीब नहीं होते हैं । 

c) कोई भी चोर गरीब नहीं होता है । 

d) कोई गरीब आदमी चोर नहीं होता है । 

146. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए और इसमें दिए गए तर्क की प्रकृति का उल्लेख करते हुए सही कूट का चयन कीजिए – यह कल्पना करना कि इस अनंत अंतरिक्ष में पृथ्वी ही एक बसी हुयी दुनिया है, ऐसा असंगत कथन है जैसा - यह कि बाजरे के खेत में केवल एक दाना उगेगा । 

a) खगोलीय  

b) मानवशास्त्रीय 

c) निगमनात्मक 

d) सादृश्यात्मक 

147. अभिकथन : सतत् विकास मानव समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है ।

तर्क : पर्यावरणीय दृष्टि से सही नीति पर्यावरण संसाधनों का क्षरण नहीं है । 

सही कूट का चयन करें –

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है ।

b) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टकरण नहीं है । 

c) (A) सही तथा (R) गलत हैं । 

d) (A) गलत तथा (R) सही हैं 

148. नीचे तर्क की कुछ विशेषताएँ दी गई है । निम्नांकित में से उस कूट का चयन करें जो निगमनात्मक तर्क की विशेषता नहीं बताता है । 

a) निष्कर्ष प्रेक्षण तथा प्रयोग पर आधारित होना चाहिए । 

b) निष्कर्ष आधार/वाक्य - वाक्यों द्वारा समर्थित होना चाहिए । 

c) निष्कर्ष अनिवार्यतः आधार - वाक्य/वाक्यों से निकलना चाहिए । 

d) तर्क वैध अथवा अवैध हो सकता है । 

149. निम्नांकित तर्कवाक्यों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे दोनेां सही नहीं हो सकते हैं, किन्तु वे दोनों गलत हो सकते हैं । उस कूट का चयन करें जो उन दो तर्कवाक्यों को बताते हैं । 

तर्क - वाक्य –

A. प्रत्येक छात्र दत्तचित्त होता है । 

B. कुछ छात्र दतचित होते हैं । 

C. छात्र कभी भी दत्तचित्त नहीं होते है । 

D. कुछ छात्र दतचित नहीं होते हैं ।

कूट 

a) (A) और (B) 

b) (A) और (C) 

c) (B) और (C) 

d) (C) और (D)   

150. नीचे दो तर्कवाक्य (a और b) दिए गए हैं । उन दोनों तर्कवाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii)..(iii) और (iy) निकाले गए हैं । उस कूट का चयन करें जो तर्कवाक्यों से (एकल अथवा संयुक्त रूप से) मान्य निष्कर्षों को दर्शाता है –

तर्कवाक्य: (a) अस्पृश्यता एक अभिशाप है । 

              (b) सभी गर्म बरतन अस्पृश्य हैं । 

निष्कर्ष: (i) सभी गर्म बरतन अभिशाप हैं । 

           (ii) कुछ अस्पृश्य चीजें गर्म बरतन हैं । 

          (iii) सभी अभिशाप अस्पृश्यता हैं ।   

          (iv) कुछ अभिशाप अस्पृश्यता हैं । 

कूट :   

a) (i) और (ii)

b) (ii) और (iii)

c) (iii) और (iv)

d) (ii) और (iv)

151. यदि कथन 'और कोई नहीं बल्कि वीर व्यक्ति ही दौड़ में विजयी होता है' गलत है, तो निम्नांकित में से किस कथन को सही माना जा सकता है? 

a) वीर व्यक्ति दौड़ में विजयी होते है । 

b) दौड़ में विजयी होने वाले कुछ व्यक्ति वीर नहीं होते है । 

c) कुछ व्यक्ति जो दौड़ में विजयी होते हैं, वीर होते हैं । 

d) दौड़ में विजयी होने वाला कोई व्यक्ति वीर नहीं होता है ।   

152. यदि समान उद्देश्य तथा विधेय के दो मानक निरपेक्ष तर्क - वाक्य इस प्रकार संबंधित हैं कि अगर एक अनिर्धारित रहता है, तो दूसरा भी अनिर्धारित होगा, तो उनका संबंध क्या कहलाता है?

a) Contrary/असंगत 

b) Su-bcontrary/उपसंगत 

c) Contradictory/अन्तर्विरोधी 

d) Sub-altern/अधीन

153. महिलाओं तथा पुरुषों की प्रजननात्मक क्रियूाविधि अलग - अलग हो सकती हैं, लेकिन किसी को भी दूसरे के सापेक्ष अधिक अपकृष्ट अथवा उत्कृष्ट नहीं माना जा सकता है । उसी तरह जिस प्रकार किसी पक्षी के पंखों तो को मीनपक्षों के सापेक्ष उत्कृष्ट अथवा अपकृष्ट नहीं माना जा सकता है । यह किस प्रकार का तर्क है ? 

a) Biological /जीवविज्ञानीय 

b) Physiological/शरीर संबंधी 

c) Analogical/सादृशयपरक 

d) Hypothetical/काल्पनिक 

154. नीचे दो आधार वाक्य (a और b) दिए गए हैं। इन दो आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए हैं । उस कूट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गए (आधार वाक्यों को अकेले अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए) निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है । 

आधार वाक्यः -

(a) सभी चमगादड़ स्तनपायी होते हैं । 

(b) कोई भी पक्षी चमगादड़ नहीं होता है । 

निष्कर्ष: -

(i) कोई पक्षी स्तनपायी नहीं होता है । 

(ii) कुछ पक्षी स्तनपायी नहीं होते हैं । 

(iii) कोई चमगादड़ पक्षी नहीं होता है । 

(iv) सभी स्तनपायी चमगादड़ होते हैं । 

Code: /कूट: 

a) केवल (iii) और (iv) 

b) केवल (i) 

c) केवल (i) और (ii) 

d) केवल (iii)

155. एक निगमनात्मक तर्क अप्रामाणिक है यदि –

a) इसके सभी आधार वाक्य सही हों परन्तु इसका निष्कर्ष गलत हो । 

b) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सही हों । 

c) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी गलत हों । 

d) इसके सभी आधार वाक्य गलत हों परन्तु इसका निष्कर्ष सही हो । 

156. जैसे गिलास में बर्फ के पिघलते गोलों से गिलास का पानी उससे बाहर नहीं बहता उसी प्रकार पिघलते हुए समुद्री हिमखंड से समुद्र का आयतन नहीं बढ़ता है । यह निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क है? 

a) Statistical/सांख्यिकीय 

b) Analogical/सादृशयमूलक 

c) Hypothetical/परिकल्पनात्मक 

d) Psychological/मनोवैज्ञानिक 

157. यह कहना एक सामान्य सत्य है कि जब पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन का उद्भव हुआ तब वहाँ कोई नहीं था । इस प्रकार, जीवन के उद्धव के संबंध में किसी भी अभिकथन को सिद्धान्त माना जाना चाहिए ।

उपर्युक्त दोनों कथन निर्मित करते हैं – 

a) A conjecture/एक अटकल 

b) A historical explanation/एक ऐतिहासिक व्याख्या 

c) A narrative/एक आख्यान 

d) An argument/एक तर्क 

158. नीचे चार कथन दिए गए हैं। उनमें से दो आपस में इस तरह से संबंधित हैं कि वे दोनों सत्य हो सकते हैं परन्तु वे दोनों असत्य नहीं हो सकते । उस कूट का चयन करें जो उन दोनों कथनों को इंगित करता है। 

(1) ईमानदार व्यक्ति कभी कष्ट नहीं झेलते हैं । 

(2) लगभग सभी ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलते हैं । 

(3) ईमानदार व्यक्ति शायद ही कष्ट झेलते हैं । 

(4) प्रत्येक ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलता है । 

Code:/कूट : 

a) (2)और (3) 

b) (1) और (2) 

c) (1) और (3) 

d) (1) और (4)

159. नीचे दो आधार वाक्य (A और B) दिए गए हैं । इनसे चार निष्कर्ष निकाले गए हैं । उस कूट का चयन कीजिए, जो वैध रूप में निगमित निष्कर्ष को दर्शाता है (आधार वाक्यों को व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से लेकर) । 

आधार वाक्य : -

(A) अधिकांश नर्तक शारीरिक रूप से फिट हैं । 

(B) अधिकांश गायक नर्तक हैं । 

निष्कर्ष : -

(A) अधिकांश गायक शारीरिक रूप से फिट हैं । 

(B) अधिकांश नर्तक गायक हैं । 

(C) अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति नर्तक हैं । 

(D) अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति गायक हैं । 

Code :/कूट : 

a) (D) और (A) 

b) (A) और (B) 

c) (B) और (C) 

d) (C) और (D) 

160. निम्नलिखित में से कौन - सा आगमनात्मक तर्क में पूर्व कल्पित है? 

a) Uniformity of nature/प्रकृति की समरूपता 

b) Law ofidentity/सर्वसमिका का नियम 

c) Unchangeability in nature /प्रकृति में अपरिवर्तनीयता 

d) Harmony in nature/प्रकृति में सामंजस्य 

161. प्रज्ञा की श्रेष्ठता किसी एक विषय के बारे में उसकी एकाग्रता शक्ति पर उसी प्रकार निर्भर करती है जिस प्रकार कॉनकेव दर्पणा उस पर पड़ने वाली सभी किरणों को एक बिन्दु पर संग्रहीत करता है । 

उपरोक्त कथन में किस प्रकार का तर्क निहित है? 

a) Deductive/निगमनात्मक 

b) Mathematical/गणितीय 

c) Psychological/मनोवैज्ञानिक 

d) Analogical/सादृश्यात्मक 

162. निम्नलिखित में से कौन - सा कथन वेन चित्र विधि के संदर्भ में सही नहीं है? 

a) इसका वर्गों के अलावा आधार वाक्यों को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है । 

b) यह तकों की वैधता के परीक्षण की एक विधि है । 

c) यह एक चित्र में न्याय वाक्य के दोनों आधार वाक्यों को प्रदर्शित करती है । 

d) इसमें निरपेक्ष न्याय वाक्य के मानक रूप के दो आधार वाक्यों के लिये परस्पर व्याप्त दो वृत्तों की आवश्यकता होती है ।

163. अभिकथन (A) : कक्षागत एक क्रियान्वितिकारी प्रक्रिया है ।

तर्क (R) : कोई भी शिक्षक इस मान्यता के उपरोक्त स प्रकार निहित है? अंतर्गत कार्य नहीं करता कि छात्रों की अनुक्रियाएं सोद्देश्य होती हैं ।

अपने उत्तर के लिए सही कूट चुनिए –

a) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है । 

b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है । 

c) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

d) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है । 

164. पालतू पशु कम खूखार होते हैं', यदि इस प्रतिज्ञप्ति को असत्य मान लिया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस आधार वाक्य/ आधार वाक्यों को निश्चित रूप से सत्य मानने का दावा किया जा सकता है? सही कूट का चयन कीजिए – 

आधार वाक्य : -

(A) सभी पालतू पशु खूंखार होते हैं । 

(B) अधिकांश पालतू पशु खूंखार होते हैं । 

(C) कोई भी पालतू पशु खूंखार नहीं होता है । 

(D) कुछ पालतू पशु खूंखार नहीं होते हैं ।

Code : /कूट : 

a) केवल (B) 

b) (A) और (B) 

c) केवल (A) 

d) (C) और (D)

165. प्रत्येक कानून एक बुराई है, क्योंकि प्रत्येक कानून स्वतंत्रता का उल्लंघन है ।' उपर्युक्त है – 

a) An argument/तर्क वाक्य 

b) An explanation of facts /तथ्यों की व्याख्या 

c) A Justification of beliefs आस्था का औचित्य स्थापन 

d) A proposition of facts /तथ्यों की प्रस्थापना 

166. अभिकथन ( a, b, c, और d ) में से दो अभिकथन इस प्रकार संबंधित हैं कि उनमे से दो एक साथ कभी गलत नहीं हो सकते यद्यपि एक साथ दो सही हो सकते है । इन दोनों अभिकथनों को दर्शाने वाले सही कूट का चयन कीजिए – 

A. सभी विद्यार्थी बुद्धिमान होते है । 

B. कुछ विद्याथों बुद्धिमान होते हैं । 

C. कोई भी विद्यार्थी बुद्धिमान नहीं होते । 

D. कुछ विद्यार्थी बुद्धिमान नहीं होते है । 

Options: कूट 

a) A और B 

b) B और C 

c) C और D 

d) B और D 

167. निम्नलिखित अभिकथने (A) तथा तर्क (R) पर कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – 

अभिकथन (A) : ईमानदारी एक बड़ा गुण है । 

तर्क (R): ईमानदारी से किसी को हानि नहीं होती । 

Option/कूट: 

a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है । 

b) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है । 

d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है । 

168. जब कोई किसी आधार वाक्य के से अनिवार्यत: निकलता है, तो यह कहलाता है – 

a) Circular argument/वृताकार तर्क 

b) Analogical agrument/सादृश्यमूलक तर्क 

c) Inductive agrument/आगमनात्मक तर्क 

d) Deductive argument/निगमनात्मक तर्क 

169. नीचे दो आधार वाक्य (i) और (ii) दिए गए हैं । इन दो आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष निकाले गए हैं । (अकेले या संयुक्त रूप से) । 

आधार वाक्य –

(i) कुछ कैदी डाकू हाते हैं । 

(ii) कुछ डाकू हत्यारे होते हैं । 

निष्कर्ष – 

(a) कुछ कैदी हत्यारे होते हैं । 

(b) सभी कैदी हत्यारे होते है । 

(c) कुछ डाकू कैदी होते है । 

(d) कछ हत्यारे डाकू होते हैं । 

उस कूट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गए निष्कर्ष को दर्शाता है । 

Code: /कूट : 

a) केवल (a) और (d) 

b) केवल (b) और (c) 

c) केवल (c) और (d) 

d) केवल (b) और (d)

170. निम्नांकित दो कथन एक साथ सत्य नहीं हो सकते, किन्तु एक साथ असत्य हो सकते हैं । सही उत्तर के कूट का चयन करें –

1. सभी कवि स्वप्नदृष्टा होते हैं । 

2. कोई कवि स्वप्नदृष्टा नहीं होता ।   

3. कुछ कवि स्वप्नदृष्टा होते हैं । 

4. कुछ कवि स्वप्नदृष्टा नहीं होते हैं । 

Code : कूट : 

a) (1) और (2) 

b) (1) और (4) 

c) (2) और (4) 

d) (3) और (4)

171. नीचे दो आधारवाक्य दिए गए है, (a) और (b) । उनमें चार निष्कर्ष निकलते हैं । उस सही कूट का चयन करें जो वैध निष्कर्ष बतलाता है । आधार वाक्यों को एक साथ या अकेले लेते हुए । 

आधारवाक्य –

(a) सभी न्यायाधीश वकील हैं । 

(b) कोई चिकित्सक वकील नहीं है । 

निष्कर्ष –

(i) कोई वकील चिकित्सक नहीं है । 

(ii) कोई चिकित्सक न्यायाधीश नहीं है । 

(iii) सभी वकील न्यायाधीश हैं । 

(iv) कुछ चिकित्सक न्यायाधीश हैं ।

Code : / कूट : 

a) (i) और (iii) 

b) (i) और (ii) 

c) (i) और (iv) 

d) (ii) और (iii)

172. किन परिस्थितियों में एक तर्क वैध हो सकता है? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुने –

कथन –

(1) जब इसके निष्कर्ष और आधार - वाक्य सही होते हैं । 

(2) तब भी जब इसके निष्कर्ष और एक या इससे अधिक आधार - वाक्य गलत होते हैं । 

(3) सिर्फ तभी जब निष्कर्ष सही होते हैं । 

Code :/कूट : 

a) (1) और (3) 

b) सिर्फ (1) 

c) (1) और (2) 

d) सिर्फ (3) 

173. सच्चाई और असत्यता किसके गुण हैं? 

a) Propositions / प्रतिज्ञप्ति के 

b) Arguments / तर्क के 

c) Opinions / अभिमत के 

d) Debates / वाद - विवाद के 

174. “सभी पशु जंगली होते हैं” - इस प्रतिज्ञप्ति से निम्नांकित में से क्या वैध सम्बन्धानुमान लगाए जा सकते हैं? 

a) No animals are wild. / कोई पशु जंगली नहीं हैं । 

b) Some animals are wild. / कुछ पशु जंगली हैं । 

c) Some animals are not Wild. कुछ पशु जंगली नहीं हैं । 

d) No non-animals are Wild. कोई गैर-पशु जंगली नहीं हैं ।

175. नीचे दर्शाये गए सम्बन्ध के अनुसार खाली स्थान पर कौन - सा शब्द उपयुक्त होगा? 

-----?------: नाटक : : गाना : गीत 

a) Act / अभिनय 

b) Scene / दृश्य 

c) Theatre / थिएटर

d) Field / फील्ड   

176. नीचे दो आधार - वाक्य दिए गए हैं जिनसे चार निष्कर्ष निकलते हैं (अकेले या एक साथ)। कौन - सा निष्कर्ष सही है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें । 

आधारवाक्य : -

(i) सभी राजनेता ईमानदार व्यक्ति हैं । 

(ii) सभी ईमानदार व्यक्ति निष्पक्ष हैं । 

निष्कर्ष : -

(1) कुछ ईमानदार व्यक्ति राजनेता हैं । 

(2) कोई ईमानदार व्यक्ति राजनेता नहीं । 

(3) कुछ निष्पक्ष व्यक्ति राजनेता हैं । 

(4) सभी निष्पक्ष व्यक्ति राजनेता हैं । 

Code :/ कूट : 

a) सिर्फ (1), (2) और (4) 

b) सिर्फ (2) और (4) 

c) सिर्फ (1) और (3) 

d) सिर्फ (2) और (3)

177. एक अभिकथन और इससे उत्पन्न तीन मान्यतायें दी गई हैं । दिए गए अभिकथन के सन्दर्भ में कौन-सी मान्यतायें सन्निहित हैं? दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें –

अभिकथन : 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' – सिगरेट के पैकेटों पर मुद्रित चेतावनी । 

मान्यता : - (1) लोग सिगरेट पैकेट पर मुंद्रित चैतवन पढ़ते हैं । 

               (2) लोग चेतावनी का संज्ञान लेते हैं । 

               (3) धूम्रपान नहीं करने से स्वास्थ्य लाभ होता है । 

Code/कूट : 

a) केवल (1) 

b) केवल (1) और (2) 

c) केवल (2) 

d) केवल (2) और (3) 

178. श्री राजेश, उनकी बहन, उनका पुत्र और उनकी पुत्री को गोल्फ का शौक है और वे प्राय: साथ खेलते हैं । निम्नांकित कथन उन चारों के लिए सही हैं –

(a) सर्वोत्तम खिलाड़ी का जुड़वां और सबसे खराब खिलाड़ी का लिंग भिन्न है । 

(b) सर्वोत्तम खिलाडी और सबसे खराब खिलाड़ी की आयु समान है । 

यदि यह माना जाये कि दोनों जुड़वें चार लोगों के समूह के सदस्य हैं तो सर्वोत्तम खिलाड़ी कौन है? 

a) श्री राजेश का पुत्र 

b) श्री राजेश की पुत्री 

c) श्री राजेश की बहन 

d) श्री राजेश

179. पाँच व्यक्ति अमित, अनिल, अजय, अतुल और आनंद एक पाँच मंजिला मकान के अलग अलग तल पर रहते हैं । अमित अजय के ऊपर लेकिन आनंद के नीचे रहता है । अतुल अजय के ऊपर लेकिन अमित के नीचे रहता है । अनिल आनंद के नीचे लेकिन अतुल के ऊपर रहता है । अनिल किस तल पर रहता है? 

a) Second floor / दूसरा तल 

b) Third floor / तीसरा तल 

c) Fourth floor / चौथा तल 

d) Either third floor or fourth floor /या तो तीसरा या चौथा तल 

180. नीचे दो आधार - वाक्य (a और b) दिए गए हैं । इनसे चार निष्कर्ष निकाले गये हैं । उस कूट का चयन कीजिए जिसमें विधिवत् निष्कर्ष अभिकथित है/हैं - [आधार-वाक्य को एकल या संयुक्त रूप से लेते हुए] 

आधारवाक्य :-   

(a) सभी स्तनधारी उष्णरक्तीय पशु हैं । 

(b) कोई भी छिपकली उष्णरक्तीय जन्तु नहीं हैं । 

निष्कर्ष : -

(i) कोई छिपकली स्तनधारी नहीं हैं ।

(ii) कुछ छिपकली स्तनधारी नहीं है । 

(iii) कोई भी उष्णरक्तीय जन्तु छिपकली नहीं है । 

(iv) सभी उष्णरक्तीय जन्तु स्तनधारी हैं । 

कूट : 

a) (i) और (ii) 

b) (ii) और (iii) 

c) (i) और (iii) 

d) (iii) और (iv) 

181. निम्नलिखित में दो कथन दिए गए हैं जो एक साथ सही नहीं हो सकते हैं, किन्तु वे एक साथ गलत हो सकते हैं । इन्हें निरूपित करने वाला कूट चुनिए –

कथन : -

(a) सभी चमगादड़ स्तनधारी हैं । 

(b) कुछ चमगादड़ स्तनधारी हैं । 

(c) कुछ चमगादड़ स्तनधारी नहीं हैं । 

(d) कोई चमगादड़ स्तनधारी नहीं हैं । 

कूट : 

a) (a) और (b) 

b) (a) और (d) 

c) (a) और (c) 

d) (b) और (c) 

182. तार्किक तर्कशक्ति परीक्षण के संदर्भ में 'सत्य और विधिमान्यता' के बारे में कौन से कथन सही हैं?

(i) सत्य और मिथ्या व्यष्टिक धारणा की विशेषता है । 

(ii) विधिमान्यता और अविधिमान्यता व्यष्टिक धारणा की विशेषताएं हैं । 

(iii) सत्य और मिथ्या तर्क की विशेषता है । 

(iv) विधिमान्यता और अविधिमान्यता तर्क की विशेषताएँ हैं । 

कूट : 

a) (i) और (ii) 

b) (ii) और (iv) 

c) (i) और (iii) 

d) (i) और (iv) 

183. निम्नलिखित में से कौन - सा तर्क प्रयोजनमूलक अन्वेषण के मूल में हैं? 

a) Hypothetical / परिकल्पनात्मक 

b) Deductive / निगमनात्मक 

c) Inductive / आगमनात्मक 

d) Implicative / निहितार्थक 

184. निम्नलिखित तर्क में से सही तर्कना की पहचान कीजिए –

'किसी अंग्रेज महिला द्वारा अमरीकियों को अर्द्ध विराम के बारे में भाषण देना ऐसा ही है जैसा कि अमरीकी द्वारा फ्रांसीसियों को सॉस (चटनी) के बारे में व्याख्यान देना है ।'' 

a) Analogical / सादृश्यता 

b) Deductive / निगमनात्मक 

c) Inductive / अनुदेशात्मक 

d) Hypothetical / परिकलनात्मक

185. निम्नलिखित में से किस रेखाचित्र में भारत, विश्व और नई दिल्ली के बीच सर्वोत्तम सम्बन्ध को निरूपित किया गया है?

Image

186. निम्नलिखित में से किस रेखाचित्र में परिवार, परिजन और घरेलू नौकर/नौकरानी के बीच सम्बन्ध को सर्वोत्तम रूप में निरूपित किया गया है?

Image

187. मान्यताएँ परस्पर विरोधी होती हैं जब –

a) एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता बताता है और विलोमत: ऐसा होता है। 

b) एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता का सुझाव देता है और विलोमत: ऐसा होता है । 

c) एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता की गारण्टी नहीं देता 

d) एक मान्यता का सत्य दूसरे की मिथ्यता को रद्द करता है और विलोमतः ऐसा होता है । 

188. निम्नलिखित में से ऐसे दो कथनों की पहचान करें जो ऐसे सम्बन्ध में है कि एक का सत्य दूसरे के सत्य को बताता है परन्तु विलोमतः ऐसा नहीं होता है । 

कथन : -

(1) सभी प्लास्टिक संश्लिष्ट हैं । 

(2) कुछ प्लास्टिक संश्लिष्ट हैं । 

(3) कुछ प्लास्टिक संश्लिष्ट नहीं है । 

(4) कोई प्लास्टिक संश्लिष्ट नहीं है । 

कूट : 

a) (1) और (2) 

b) (1) और (3) 

c) (1) और (4) 

d) (2) और (4)

189. उस तर्क की पहचान करें जिसमें ज्ञात से अज्ञात तक का गमन शामिल है –

a) Deductive argument / निगमनात्मक तर्क 

b) Reductive argument/ उपचयात्मक तर्क 

c) Inductive argument/ आगमनात्मक तर्क 

d) Analogical argument/ सादृश्यपरक तर्क 

190. नीचे दो आधार वाक्य (A और B) दिए गए हैं । उनसे चार निष्कर्ष निकाले गये हैं । उन कूटों का चयन करें जो (आधार वाक्यों को एकल या संयुक्त रूप में लेकर) वैध रूप से निकाले गये निष्कर्षों को बताते हैं ।

आधार वाक्य –

(1) कोई भी निरक्षर स्नातक नहीं है । 

(2) सभी गैर स्नातक शिक्षकेत्तर हैं । 

निष्कर्ष –

(1) सभी शिक्षक निरक्षर हैं । 

(2) सभी शिक्षक स्नातक हैं । 

(3) सभी शिक्षकेत्तर गैर स्नातक हैं । 

(4) कोई भी निरक्षर शिक्षक नहीं है । 

कूट : 

a) (1) और (2) 

b) (2), (3) और (4) 

c) (3) और (4) 

d) (2) और (4)

191. तर्क जो यह दावा करता है कि इसका निष्कर्ष निर्णायक रूप से इसके आधार वाक्य द्वारा समर्थित है; कहलाता है –

a) Analogical argument/ समानतापरक तर्क 

b) Inductive argument/ आगमनात्मक तर्क 

c) Demonstrative argument/ प्रदर्शनात्मक तर्क 

d) Deductive argument/ निगमनात्मक तर्क 

192. एक विश्वविद्यालय शिक्षक अपनी कक्षा में बहुत प्रभावी वर्णानात्मक प्रस्तुति करता/करती है, छात्रों पर इसके प्रभाव के बारे में चिन्ता किए बगैर/यह निम्नांकित में से किसका उदाहरण है? 

a) अंत: क्रियात्मक संप्रेषण प्रतिमान 

b) क्रियान्वित परक संप्रेषण प्रतिमान 

c) सत्तात्मक संप्रेषण प्रतिमान 

d) उदग्र संप्रेषण प्रतिमान 

193. नीचे दो समूह दिए गए हैं । समूह-I में इन्द्रिय प्रकारता विर्निर्दिष्ट हैं जबकि समूह-II में उनके अनुरूप संभाषिक सप्रेषण का वर्णन है । दोनो समूहों को सुमेलित करें और उपयुक्त कूट का चयन करते हुए अपना उत्तर दें । 

समूह-I (दृष्टान्त परक प्रकारता) समूह-II (इन्द्रिय संवेदी संभावना)

A. दृश्य प्रकारता 1. इससे मेरे मुह में बुरा स्वाद आता है

B. श्रवण प्रकारता 2. मैं समस्या पर अपनी ऊँगली नहीं रख सकता।

C. स्पर्श प्रकारता 3. कुछ सड़ांध है।

D. घ्राण प्रकारता 4. मुझे सही लगता है । 

E. रस प्रकारता 5. मुझे सुनने में यह ठीक लगता है।


a) A- 2, B- 3, C- 5, D- 1, E- 4 

b) A- 2, B- 3, C- 1, D- 5, E- 4 

c) A- 4, B- 5, C- 2, D- 3, E- 1 

d) A- 1, B- 2, C- 4, D- 5, E- 3

194. नीचे दो आधारवाक्य दिए गए हैं जिनसे चार निष्कर्ष निकलते हैं । (अकेले या एक साथ) । कौन - सा निष्कर्ष सही है? 

आधारवाक्य –

(i) सभी अधिवक्ता बहिर्मुखी होते हैं । 

(ii) कुछ बुद्धिमान लोग बहिर्मुखी होते हैं । 

निष्कर्ष –

(a) सभी अधिवक्ता बुद्धिमान है । 

(b) सभी बुद्धिमान अधिवक्ता हैं । 

(c) कुछ बहिर्मुखी बुद्धिमान है । 

(d) सभी बहिर्मुखी अधिवक्ता है । 

a) सिर्फ (a) 

b) सिर्फ (b) और (c) 

c) सिर्फ (a) और (c) 

d) सिर्फ (c) 

195. नीचे दर्शाये गए संबंध के अनुसार, कौन सा शब्द खाली स्थान भरने के लिए उपयुक्त होगा? 

रगड़ना : धोना : : सुबकता :  ? 

a) उदास 

b) चिढ़ाना 

c) रोना 

d) पानी

196. किसी कतिपय कूट में PLEADING को FMHCQMFB लिखा जाता है । उस कूट में SHOULDER को कैसे लिखा जाएगा? 

a) FCDQTIPV 

b) TIPVQDCK 

c) DCKTIPV 

d) QDCKVPIT

197. वह प्रतिज्ञप्ति गुच्छ जिसकी संरचना कुछ अनुमान दर्शाती है, उसे कहा जाता है –

a) An implication / निहितार्थ 

b) An argument / तर्क वाक्य 

c) An explanation / व्याख्या 

d) A description / विवरण

198. नीचे दो आधार वाक्य दिए गए हैं । इन आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष निकाले गये हैं । उस कुट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गये (आधार वाक्यों को अकेले अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए) निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है । 

आाधार वाकय : -

(i) कुछ फूल लाल होते हैं । 

(ii) सभी गुलाब फूल होते हैं । 

निष्कर्ष : -

(1) कुछ गुलाब लाल होते हैं । 

(2) कुछ लाल वस्तुएँ फूल होती हैं । 

(3) कुछ फूल गुलाब होते हैं । 

(4) सभी गुलाब लाल होते हैं ।

Code : / कूट : 

a) केवल (1), (2) और (3) 

b) केवल (1) और (2) 

c) केवल (2) और (3) 

d) केवल (3) और (4) 

199. निम्न चार कथनों (a), (b), (c) और (d) पर विचार कीजिए । निम्नलिखित में से किस कूट में केवल सही कथन समाविष्ट है? 

(1) वेन आरेख संकेतन की स्पष्ट पद्धति है । 

(2) किसी निरुपाधिक आधारवाक्य के मानक रूप में आरेखन हेतु तीन अतिव्यापन वृत खींचे जाते हैं । 

(3) निरपेक्ष न्यायवाक्य के परीक्षण हेतु दो अतिव्यापन वृत खींचे खींचे जाते हैं । 

(4) वेन आरेख किसी निरपेक्ष न्यायवाक्य की प्रमाणिकता के परीक्षण की एक पद्धति है । 

Code : / कूट : 

a) केवल (1) और (2) 

b) केवल (1), (2) और (3) 

c) (1), (2), (3) और (4) 

d) केवल (1) और (4)

200. यदि यह प्रतिज्ञप्ति कि ‘कोई कुत्ता चौपाया नहीं है' गलत हो तो निम्न में से किस प्रतिज्ञप्ति के निश्चित रूप से सही होने का दावा किया जा सकता है? 

a) सभी कुते चौपाया हैं । 

b) कुछ कुते चौपाया हैं । 

c) कुछ कुत्ते गैर चौपाये है । 

d) सभी कुत्ते द्विपाद हैं । 

201. निगमनात्मक तर्क अप्रमाणिक है यदि –

a) इसके आधार वाक्य एवं निष्कर्ष सभी सही हो । 

b) इसके आधार वाक्य एवं निष्कर्ष सभी गलत हों ।

c) इसके सभी आधार वाक्य सही हों परन्तु इसका निष्कर्ष गलत हो । 

d) इसके सभी आधार वाक्य गलत हों परन्तु इसका निष्कर्ष सही हो ।


No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...