UGC NET General Paper |
||||
प्रश्न - सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में सम्मिलित है –
- ऑन लाइन (On line) सीखना
- EDUSAT के माध्यम से सीखना
- वेब बेस्ड (Web Based) सीखना
- उपर्युक्त सभी
उत्तर - (4) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी - कम्प्यूटर के विकास ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को नये आयाम स्थापित किए हैं । सभी देशों के लोग कम्प्यूटर के नेटवर्क इंटरनेट के द्वारा पारस्परिक सूचनाओं एवं आकड़ों का आदान -प्रदान कर रहे है । आज इंटरनेट के द्वारा ई - मेल के साथ साथ अलग - 2 स्थानों पर बैठे लोग आपस में ‘वीडियो कॉन्फ्रेनसंग' भी कर सकते है । इंटरनेट पर समाचार पत्र भी उपलब्ध है तथा सूचनाओं का अथाह भण्डार विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं । यह सब विकास ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत आता है। भारत में कम्प्यूटर का विकास 1955 ई. में शुरू हुआ, परन्तु राजीव गाँधी के प्रधानमंत्रित्व काल में 1984 में ही इस प्रौद्योगिकी को पर्याप्त महत्व मिला । 21वीं शताब्दी में संचार क्षेत्र का स्वर्णिम काल रहा। कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, दूरसंचार के विभिन्न माध्यमों - टेलीफोन, सेल्युलर, पेजिंग, उपग्रह संचार, ऑप्टिकल फाइबर, डाक, केवल, दूरदर्शन आदि ने सम्मिलित रूप से सम्पूर्ण विश्व में सूचना क्रान्ति का सूत्रपात किया है ।
सूचना
प्रौद्योगिकी ने सम्पूर्ण विश्व को भूमण्डलीकृत कर दिया । पिछले कुछ दशकों से
प्रौद्योगिकी ने हर संभव मार्ग से हमारे जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। भारत एक
सफल सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से सज्जित राष्ट्र होने के नाते सदैव सूचना एवं
संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग पर अत्यधिक बल देता रहा है न केवल अच्छे शासन के लिए
बल्कि अर्थव्यवस्था के विविध क्षेत्रों जैसे - स्वास्थ्य, कृषि
और शिक्षा आदि के लिए भी ।
--------------------------------------------
------------------------------------------
No comments:
Post a Comment