UGC NET General Paper |
||||
स्वयं योजना Swayam Yojana
स्वयं भारत सरकार का एक ऑनलाइन शिक्षण प्रोग्राम है जिसके तीन आधारभूत
उद्देश्य है –
- सिद्धांतों तक पहुँच
- निष्पक्षता
- गुणवत्ता
इस शिक्षण प्रोग्राम के द्वारा भारत सरकार सभी को श्रेष्ठ शिक्षण अधिगम उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं योजना के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है-
- यह योजना डिजिटल क्रांति के माध्यम से उन विद्यार्थियों को जोड़ना का प्रयास है जो ज्ञान और अर्थव्ययस्था की मुख्य धारा से जुडने में असमर्थ है।
- यह एक स्वदेशी तकनीक से विकसित आईटी मंच है जो कक्षा 9 से लेकर स्नातकोत्तर कक्षा तक के कोर्स उपलब्ध करता है।
- स्वयं के पाठ्यक्रम विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किए गए है।
जिसका प्रस्तुतीकरण 4 भागों में किया गया है – वीडियो व्याख्यान, pdf अध्ययन
सामग्री, स्व-मूल्यांकन परीक्षा और समाधान।
- स्वयं योजना में शिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 9 राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए है।
- स्वयं पोर्टल पर पंजीकृत छात्र को सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए कोर्स के अन्त में मूल्यांकन के द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रोकोर्ट्ड परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग स्वयं के माध्यम से ऑनलाइन अधिगम पाठ्यक्रमों के लिए क्रेडिट फ्रेमवर्क विनियम, 2016 में जारी कर चुका है।
- स्वयं पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय (जिसे वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है) तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा स्वदेशी तकनीक में माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से निर्मित किया गया है।
- स्वयं पोर्टल पर लगभग 2000 पाठ्यक्रमों के साथ लगभग 80,000 अधिगम घण्टों की होस्टिंग क्षमता है जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, विधि तथा अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम शामिल है।
No comments:
Post a Comment