UGC NET General Paper |
||||
स्वयं प्रभा योजना Self-education Yojana
स्वयं प्रभा एक टीवी प्रोग्राम के अन्तर्गत टीवी चैनलों का एक समूह
है जिसमे 32 डी टी एच चैनल है। इन चैनलों को जी-सेट (GSAT)-15 उपग्रह के माध्यम से 24 घण्टे प्रसारित किया जाता है। इस प्रोग्राम की देखरेख
की जिम्मेदारी इनप्लिबनेट (INPLIBINET) सेंटर की है। स्वयं प्रभा
योजना के अन्तर्गत जो शिक्षण समग्री दिखाई जाती है उसको 4 वर्गों में बांटा गया है-
- उच्च शिक्षा के लिए (स्नातक और स्नातकोत्तर)
- स्कूली शिक्षा के लिए (9 वीं से 12 वीं)
- पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा के लिए
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए (10 वीं और 12 वीं)
No comments:
Post a Comment