UGC NET General Paper |
||||
क्रमादेशित निर्देश विधि Programmed Instructions Method
क्रमादेशित नियत कार्य विधि आत्म-गति के तर्किक क्रम पर आधारित
शिक्षण विधि है। इस विधि में छात्र प्रत्येक चरण के बाद प्रीतिपुष्टि अर्थात फीडबैक
प्राप्त करता है।
क्रमादेशित निर्देश विधि के लाभ
- यह सतत प्रतिपुष्टी अर्थात फीडबैक आधारित शिक्षण विधि है।
- यह विधि छात्र की सक्रियता को सुनिश्चित करती है।
- यह विधि किसी भी विषय के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
क्रमादेशित निर्देश विधि के दोष
- इसमें कुछ समायान्तरल के बाद छात्र की सक्रियता कम होने की सम्भावना बनी रहती है।
No comments:
Post a Comment