शिक्षण अधिगम संबंधों के संदर्भ में निम्नांकित कथनों के समुच्चय में से कौन सा स्वीकार्य कथन है?
Q. शिक्षण अधिगम संबंधों के संदर्भ में निम्नांकित कथनों के समुच्चय में से कौन सा स्वीकार्य कथन है ? अपना उत्तर दर्शाने के लिए सही कूट का चयन करें -
- जब छात्र किसी परीक्षा में असफल होते हैं, तो वह शिक्षक है जो असफल होता है ।
 - प्रत्येक शिक्षण का उद्देश्य अधिगम सुनिश्चित करना होता है ।
 - अधिगम के बिना शिक्षण हो सकता है ।
 - शिक्षण के बिना कोई अधिगम नहीं हो सकता है ।
 - कोई शिक्षक शिक्षण करता है, किन्तु वह सीखता भी है ।
 - वास्तविक अधिगम का अभिप्राय कंठस्थ किया जाने वाला अधिगम है ।
 
कूट
a) 
(2), (3), (4) और
(5) 
b)
(1), (2), (3) और
(5) 
c) 
(3), (4), (5) और (5) 
d) (1), (2), (5) और (6)
उत्तर- ( b ) अधिगम से सम्बन्धित कथन निम्नलिखित है-
- जब छात्र किसी परीक्षा असफल होते है तो वह शिक्षक है जो असफल होता है।
 - प्रत्येक शिक्षण का उद्देश्य अधिगम सुनिश्चित करना होता है।
 - अधिगम के बिना शिक्षण हो सकता है।
 - कोई शिक्षक शिक्षण करता है, किन्तु वह सीखता भी है।
 
===============
.gif)
Comments
Post a Comment