किस शिक्षण विधि में शिक्षार्थी की भागीदारी को इष्टतम तथा पहलकारी बनाया जाता है?

Q. निम्नांकित में से किस शिक्षण विधि में शिक्षार्थी की भागीदारी को इष्टतम तथा पहलकारी बनाया जाता है - 

  1. परिचर्चाओं की विधि में
  2. युग्मित वार्ता सत्र की विधि में
  3. विचारवेश सत्र की विधि में
  4. परियोजना विधि में


उत्तर- (4) परियोजना विधि (Project Method) शिक्षण की नवीन विधि मानी जाती है। इसके प्रवर्तक डब्ल्यू. एच. किलपैट्रिक थे। इस विधि में छात्रों के जीवन से संबंधित समस्याओं को वास्तविक रूप में प्रस्तुत किया जाता है तथा छात्रों द्वारा ही इसमें समस्या समाधान की योजना तैयार की जाती है। इस विधि शिक्षक केवल निर्देशक के रूप में कार्य करता है। अर्थात् इसमें शिक्षार्थी की भागीदारी अधिकतम होती है। 

=============

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय