UGC NET General Paper |
||||
155.बहुविध प्रज्ञा के सिद्धांत का प्रतिपादन निम्नांकित में से किसने किया?
- सिग्मंड फ्रॉयड
- होवार्ड गार्डनर
- अल्बर्ट आइंस्टीन
- जीन पियाजे
उत्तर-
(2) बहुविध प्रज्ञा के सिद्धान्त का प्रतिपादन
होवार्ड गार्डनर ने किया है। गार्डनर ने कहा कि "बुद्धि का स्वरूप एकाकी न होकर
बहु-प्रकारीय होता है"। गार्डनर ने कुल सात तरह की बुद्धि बताते हुए कहा है कि ये
सातों बुद्धि परस्पर एक-दूसरे से स्वतंत्र होती है एवं प्रत्येक के क्रियाशील
होने के ढंग अलग-अलग होते हैं।
No comments:
Post a Comment