Q. नीचे दी गई सूची से शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान कीजिए-
A. शिक्षण सहायक साधनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग
B. विद्यालय-समुदाय संपर्क
C. विद्यालय के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के माता-पिता की रुचि
D. शिक्षक की विषय संबंधी जानकारी
E. पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाकलापों को आयोजित करने की आवृत्ति
F. शिक्षक के वाचिक तथा अवाचिक संप्रेषण कौशल
कूट
a)
D, E तथा
F
b)
A, D तथा
F
c)
A, B तथा
C
d) B, C तथा E
उत्तर- (b) शिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके लिए परिस्थितियाँ उत्पन्न की जाती हैं, ताकि अधिगमकर्ता एक विशिष्ट प्रकार का व्यवहार करे और इच्छित लक्ष्यों की प्राप्ति करे। शिक्षण को प्रभावित करने वाले निम्न कारक है–
- शिक्षण सहायक साधनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग
- शिक्षक की विषय सम्बन्धी जानकारी
- शिक्षक के वाचिक तथा अवाचिक सम्प्रेषन कौशल
No comments:
Post a Comment