विकल्प आधारित क्रेडिट पद्धति का सर्वोत्तम लाभ है ?

Q. निम्नांकित में से कौन-सा विकल्प आधारित क्रेडिट पद्धति का सर्वोत्तम लाभ है ?

  1. शिक्षा के फोकस का शिक्षक-केन्द्रित से छात्र-केन्द्रित हो जाना।
  2. कक्षा-गत उपस्थिति में सुधार
  3. समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने में शिक्षक की मदद
  4. छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करना


उत्तर- (1) शिक्षा के फोकस का शिक्षक-केन्द्रित से छात्र-केन्द्रित हो जाना विकल्प आधारित क्रेडिट पद्धति (CBCS) का सर्वोत्तम लाभ है। CBCS विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के तत्वाधान में आया एक प्रोग्राम है जिसमें छात्रों के पास निर्धारित पाठ्यक्रमों में से किसी को भी चुनने का विकल्प होता है, जिन्हें कोर, ऐच्छिक या सॉफ्ट स्किल कोर्स के रूप में संदर्भित किया जाता है और वे इसमें स्वयं सीख सकते हैं, गति और सम्पूर्ण मूल्यांकन क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होता है।

=========

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय