विचार प्रक्रिया की संरचना का अध्ययन जिसमें स्मरण, समस्या समाधान और निर्णय लेना शामिल होता है, क्या कहलाता है ?
Q. विचार प्रक्रिया की संरचना का अध्ययन जिसमें स्मरण, समस्या समाधान और निर्णय लेना शामिल होता है, क्या कहलाता है ?
- एंड्रागॉगी (प्रौढशिक्षा प्रणाली)
- मनोविज्ञान
- पेडागॉगी (शिक्षाशास्त्र)
- संज्ञानात्मक विकास
उत्तर- (4) विचार प्रक्रिया की संरचना का अध्ययन जिसमें
स्मरण, समाधान और निर्णय
लेना शामिल होना संज्ञानात्मक विकास कहलाता है। संज्ञानात्मक सिद्धान्त सीखने
की प्रक्रिया में उद्देश्य, समझ-बूझ की भूमिका पर आधारित होता है। इस सिद्धान्त की मान्यता है कि उद्दीपक की प्रकृति
मात्र से व्यवहार को ही उत्पत्ति नहीं करती बल्कि व्यक्ति उद्दीपक को प्रत्यक्षित, स्मरण, संगठन, चिन्तन तथा विश्लेषित करके किसी निर्णय पर
पहुँचता है।
============
Comments
Post a Comment