अनुदेशात्मक सामग्री क्या है ?

Q. निम्नांकित में से कौन एक अनुदेशात्मक सामग्री नहीं है ?

  1. ऑडियो पॉडकास्ट
  2. मुद्रित अध्ययन दिशा-निर्देश
  3. ओवरहेड प्रोजेक्टर
  4. यूट्यूब वीडियो


उत्तर- (3) अनुदेशन का अभिप्राय सूचना देना है अर्थात् वे समस्त क्रियाएँ जो छात्रों को सीखने में सहायता प्रदान करती हैं, अनुदेशन कहलाती हैं। अनुदेशन तकनीकी के अन्तर्गत कक्षा के भीतर व कक्षा के बाहर प्रस्तुत की जाने वाली वह विषय-वस्तु जो छात्रों को अधिगम के लिए प्रेरित करती हैं। उदाहरण के लिए मुद्रित सामग्री, शिक्षण मशीनें, कम्प्यूटर तथा श्रव्य-दृश्य सामग्री आदि । ऑडियो पॉडकास्ट, मुद्रित दिशा-निर्देश तथा यूट्यूब वीडियो अनुदेशन सामग्री है परन्तु ओवरहेड प्रोजेक्टर अनुदेशात्मक सामग्री नहीं है।

========

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय