UGC NET General Paper |
||||
160.निम्नलिखित में से कौन शोध द्वारा प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रभावी अध्यापन में का संकेतक है?
- अध्यापक-शिक्षार्थी सम्बन्ध विकसित करने में शिक्षक की भावात्मकता
- विद्यार्थी द्वारा अधिगम में संलिप्तता
- विचारों तथा उसके योगदान का उपयोग करना
- अध्यापन के दौरान प्रक्रियात्मक तथा विषयवस्तु आधारित प्रश्नों का उपयोग
उत्तर- (2) दूरवर्ती लक्ष्यों को प्राप्त करने के
लिए अध्यापक अपने ज्ञान, कौशल, अभिवृत्तियों और प्रोत्साहन का जो प्रदर्शन करता है वह उसकी की प्रभावकारिता के अन्तर्गत आता है। शोध द्वारा
प्राप्त साक्ष्य आधार पर प्रभाव अध्यापन में मुख्य व्यवहार का संकेतक विद्यार्थी
द्वारा अधिगम में संलिप्तता है। विद्यार्थी जब कक्षागत कार्य में रुचि लेता है और
उसका परिणाम अच्छा रहता है, तो
इसके आधार पर हम जान सकते हैं कि शिक्षण कार्य अत्यन्त प्रभावशाली है।
No comments:
Post a Comment