Tuesday, September 28, 2021

शिक्षार्थी का संज्ञानात्मक गुण है ?

Q. निम्न में से कौन एक शिक्षार्थी का संज्ञानात्मक गुण है ?

  1. इंद्रिय बोध
  2. विश्वास
  3. अकादमिक स्व-धारणा
  4. दृश्यिक साक्षरता का स्तर


उत्तर- (4) संज्ञानात्मक गुण से तात्पर्य संवेदन, प्रत्यक्षण प्रतिमा, धारणा, प्रत्याह्वान (Recall), समस्या समाधान, चिन्तन, तर्कणा जैसी मानसिक प्रक्रियाओं से हैं । संज्ञानात्मक गुण छात्रों को संवेदी सूचनाओं को ग्रहण करने योग्य बना देता है जिससे छात्र परिस्थितियों से उत्पन्न तरह-तरह की समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं। दृश्यिक साक्षरता का स्तर छात्र का एक संज्ञानात्मक गुण ही होता है।

==========

No comments:

Post a Comment

प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...