किस अनुसंधान पद्धति में स्वतंत्र चर के हेर-फेर की जगह चुनाव किया जाता है?

164.निम्नलिखित में से किस अनुसंधान पद्धति में स्वतंत्र चर के हेर - फेर की जगह चुनाव किया जाता है?

  1. वर्णनात्मक सर्वेक्षण पद्धति
  2. प्रयोगात्मक पद्धति
  3. कार्योत्तर पद्धति
  4. व्याख्यात्मक शोध


उत्तर- (3) कार्योत्तर पद्धति (Ex. post Facto Method)- कार्योत्तर अनुसंधान में अनुसन्धानकर्ता किसी प्रभाव के आधार पर उसके सम्भावित कारणों का पता लगाने की कोशिश करता है। इस तरह का शोध घटना घट चुकने के बाद प्रारम्भ होता है। इस शोध में 'प्रभाव' आश्रित चर होता है तथा घटना का 'कारण' स्वतंत्र चर होता हैं। कार्योत्तर शोध का मुख्य उद्देश्य इस मौलिक प्रश्न का उत्तर देना होता है कि कोई विशेष घटना, परिणाम, अवस्था या अन्य प्रकार के व्यवहार के साथ कौन-कौन से कारक सम्बन्धित होते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय