Q. अधिगमकर्ता की विशेषताओं की निम्नलिखित सूची में से उनकी पहचान कीजिए, जो शिक्षण की प्रभावोत्पादकता को सुनिश्चित करने में सहायक होंगी। दिए गए कूट में से अपना उत्तर चुनिए -
- अधिगमकर्ता स्कूल के नियमों का जिस सीमा तक पालन करता है
- अधिगमकर्ता की प्रेरणा का स्तर
- अधिगमकर्ता की सामाजिक प्रणाली के प्रति भावनाएं
- अधिगमकर्ता की क्रीड़ाओं और खेलों में रुचि
- अधिगमकर्ता का पूर्व अनुभव
- अधिगमकर्ताओं के अंतरवैयक्तिक सम्बन्ध
कूट
:
a)
(1), (2) और (3)
b)
(3), (4) और
(5)
c)
(1), (3) और (5)
d) (2), (5) और (6)
उत्तर- (d) अधिगम की निम्नांकित विशेषताएं हैं-
- अधिगमकर्ता की प्रेरणा का स्तर
- अधिगमकर्ता का पूर्व अनुभव
- अधिगमकर्ताओं के अंतरवैयक्तिक सम्बन्ध
=============
No comments:
Post a Comment