प्रौढ़ शिक्षा में प्रयुक्त विधियों और सिद्धांतों से सम्बन्धित अध्ययन क्षेत्र क्या कहलाता है ?

Q. प्रौढ़ शिक्षा में प्रयुक्त विधियों और सिद्धांतों से सम्बन्धित अध्ययन क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  1. पेडागाँगी (शिक्षाशास्त्र)
  2. एंड्रागॉगी (प्रौढशिक्षा प्रणाली)
  3. एंथ्रोपोलॉजी (नृविज्ञान)
  4. जेरेंटोलॉजी (जरा-विज्ञान)


उत्तर- (2) प्रौढ़ शिक्षा में प्रयुक्त किए जाने वाले तरीकों और सिद्धान्तों को एंड्रॉगॉगी या प्रौढ़ शिक्षा प्रणाली कहते हैं। मैल्कम नोल्स जिन्होंने एंड्रॉगॉगी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इन्होंने सिद्ध किया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयोग की जाने वाली विधियाँ अक्सर व्यस्कों के लिए प्रभावी नहीं होती है।

----------------

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय