शिक्षक एवं विद्यार्थी के प्रतिबद्धता क्षेत्र कौन-कौन से है?

163.निम्नलिखित सूची से शिक्षक एवं विद्यार्थी के प्रतिबद्धता क्षेत्र की पहचान कीजिये। सही कूट का चयन कीजिए एवं उत्तर दीजिये-

  1. 'ठीक से करो' उपागम
  2. समुदाय के साथ सम्पर्क बढ़ाना
  3. कक्षागत निष्पादन, जिसमें शिक्षण - अधिगम की प्रक्रिया शामिल है, को अभिवृद्ध करना
  4. सर्वांगीण विकास के प्रति विशेष रुचि तथा सहायता हेतु तत्परता
  5. शैक्षणिक एवं विषयवस्तु से सम्बन्धित प्रवीणताओं का अर्जन
  6. निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता तथा बौद्धिक ईमानदारी का सम्मान

कूट :

a)  (1), (2) और (3)

b) (2), (3) और (4)

c)  (1), (4) और (6)

d) (4), (5) और (6)


उत्तर- (c) शिक्षक एवं विद्यार्थी के प्रतिबद्धता क्षेत्र निम्नलिखित हैं -

  1. 'ठीक से करो' उपागम
  2. सर्वांगीण विकास के प्रति विशेष रुचि तथा सहायता हेतु तत्परता।
  3. निष्पक्षता, वस्तुनिष्ठता तथा बौद्धिक ईमानदारी का सम्मान।

Comments

Popular posts from this blog

वैदिक साहित्य का परिचय

स्वामी दयानन्द सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का शिक्षा दर्शन

प्राचीन वैदिक शिक्षा व्यवस्था का सामान्य परिचय