UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer 45. उस शोध को , जो अतीत के अध्ययन द्वारा नए तथ्यों की खोज करती है , क्या कहेंगे ? दार्शनिक शोध ऐतिहासिक शोध मिथिहासिक शोध विषय विश्लेषण उत्तर- (2) ऐतिहासिक अनुसंधान ( Historical Research)- इतिहास , राजनीतिशास्त्र , समाजशास्त्र , शिक्षाशास्त्र और मनोविज्ञान में ऐतिहासिक अनुसंधान प्रयोग किया जाता है। ऐतिहासिक अनुसंधान पर कुछ विद्वानों ने प्रामाणिक पुस्तकों की रचना भी की है। जैसे- वेस्टर मार्क ने 'History of human marriage' और ओपेन हीयर ने " The stage ” नामक पुस्तकों की रचना की है। ऐतिहासिक अनुसंधान वास्तव में आगमन विधि ( Inductive method) का ही संशोधित और परिमार्जित रूप है। आगमन विधि में विशिष्ट घटनाओं के आधार पर सामान्य प्रकृति को ढूँढ़ने का प्रयत्न किया जाता है। ऐतिहासिक अनुसंधान की परिभाषा ( Definition of Historical Research) - ह्विटनी के अनुसार “ ऐतिहासिक अनुसंधान विगत या पूर्व अनुभवों को उसी ढंग से विश्लेषण कर...