Posts

Showing posts from December, 2021

भारत की प्रेस परिषद् कहां पर स्थित है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - भारत की प्रेस परिषद् कहां है  ? चेन्नई मुम्बई कोलकाता दिल्ली उत्तर - (4) प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कामय करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की गई । परिणाम स्वरूप 04 July 1966 को दिल्ली में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 November 1966 को अपना कार्य करना शुरू किया । तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 Nov. को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है । ------------------------------ ----------------------------

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में सम्मिलित है  – ऑन लाइन ( On line) सीखना EDUSAT के माध्यम से सीखना वेब बेस्ड ( Web Based) सीखना उपर्युक्त सभी उत्तर - (4) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी - कम्प्यूटर के विकास ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को नये आयाम स्थापित किए हैं । सभी देशों के लोग कम्प्यूटर के नेटवर्क इंटरनेट के द्वारा पारस्परिक सूचनाओं एवं आकड़ों का आदान -प्रदान कर रहे है । आज इंटरनेट के द्वारा ई - मेल के साथ साथ अलग - 2 स्थानों पर बैठे लोग आपस में ‘ वीडियो कॉन्फ्रेनसंग ' भी कर सकते है । इंटरनेट पर समाचार पत्र भी उपलब्ध है तथा सूचनाओं का अथाह भण्डार विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं । यह सब विकास ही सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत आता है। भारत में कम्प्यूटर का विकास 1955 ई. में शुरू हुआ , परन्तु राजीव गाँधी के प्रधानमंत्रित्व काल में 1984 में ही इस प्रौद्योगिकी को पर्याप्त महत्व मिला । 21वीं शताब्दी...

व्याख्यान विधि (Lecture Method) किसे कहते हैं ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है  ? तर्कशक्ति का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता है ।   ज्ञान का विकास व्याख्यान विधि द्वारा हो सकता है । व्याख्यान विधि एकतरफा प्रक्रिया है । व्याख्यान विधि के दौरान छात्र निष्क्रिय होते हैं । उत्तर – (1) तर्कशक्ति का विकास व्याख्यान विधि द्वारा नही हो सकता है क्योंकि यह शिक्षक केन्द्रित शिक्षण विधि है । जब शिक्षक विषय-वस्तु की सुव्यवस्थित व क्रमबद्ध प्रस्तुति छात्रों के समक्ष मौखिक रूप से करता है तो छात्र उसे सुनकर बिना किसी तर्क के स्वीकार करते रहते है , ऐसी शिक्षण विधि व्याख्यान विधि ( Lecture Method) कहलाती है । आज शिक्षक व्याख्यान करते समय दृष्टान्त , विवरण वर्णन , व्याख्यान और प्रश्नोत्तर , आदि शिक्षण युक्तियों का प्रयोग कर विषय सामग्री को स्पष्ट करने का प्रयत्न करते हैं और साथ ही , श्याम पट , वस्तु , मॉडल , चार्ट , चित्र , रेखाचित्र , मानचित्र आदि अनेक शिक्षण उप...

भारत का 24 घणटे चलने वाला व्यावसायिक समाचार चैनल कौन सा है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  भारत में 24 घणटे चलने वाला व्यावसायिक समाचार चैनल कौन सा है ? a)       जी न्यूज b)       एनडीटीवी 24 x 7 c)       सीएनबीसी d)       इण्डिया न्यूज    उत्तर - (b) NDTV - NDTV एक हिन्दी टी. वी. चैनल है। यह एक समाचार चैनल है । इसकी स्थापना सन् 1988 में की गई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है । इसके वर्तमान (2015) सीईओ विक्रम चन्द्र है । ----------------------- ----------------------

मौखिक संचार किसे कहते है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  निम्नलिखित में से किसको मौखिक संचार कहा जा सकता है ? प्रोफेसर शर्मा ने कक्षा में लेक्चर दिया। चौराहे पर बत्ती हरे से नारंगी रंग की हो गई। शिशु अपनी माता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए चिल्ला रहा था। दीपक ने अवकाश प्राप्ति हेतु एक पत्र लिखा। उत्तर - (a) मौखिक संचार - जब कोई संवाद एवं सूचना मौखिक उच्चारण कर प्रेषित किए जाते है तो इस संवाद को मौखिक संचार कहते है ।    मौखिक संचार  के दो पक्ष होते है - प्रेषक एवं संदेश प्राप्तकर्ता। भाषा प्रथम रूप से मौखिक होती है । मौखिक संचार ही वह सूत्र है जो मानवीय सम्बन्धों की स्थापना करता है। घर सार्वजनिक स्थान अथवा संगठन इन सभी में मौखिक संचार ही व्यक्तियों को आपस में एक सूत्र में जोड़ते है। संगठन में अनेक औपचारिक एवं अनौपचारिक , संचार का माध्यम मौखिक ही होता है । मौखिक संचार के माध्यम मौखिक संचार में निम्नलिखित माध्यम उपयोग में लाये जाते है –  ...

ओवर हेड प्रोजेक्टर क्या है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - निम्न में से कौन - सी अनुदेशन सामग्री नहीं है  ? ओवरहेड प्रोजेक्टर ऑडियो कैसेट छपी सामग्री ट्रान्सपरेन्सी उत्तर - (1) ओवर हेड प्रोजेक्टर अनुदेशन सामग्री नही है जबकी अन्य सभी है । ओवरहेड प्रोजेक्टर में एक पारदर्शी छाया समतल रूप में रोशनी के श्रोत से प्रस्तुत की जाती है, या दिखाई दी जाती है। रोशनी इस पारदर्शी वस्तु के पास से गुजरती है तथा पर्दे पर बोलने वाले के पीछे से एक कोड के रूप में प्रतिबिंबित हो जाती है। 

साइबर वेंटिंग किसे कहते है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - अपनी समस्याओं को वेबसाइट द्वारा प्रसारित करने की प्रक्रिया को कहते हैं  – साइबर वेंटिंग साइबद रेंटिंग वेब हेट वेब प्ली उत्तर - (1) अपनी समस्याओं को वेबसाइट द्वारा प्रसारित करने की प्रक्रिया ‘ साइबर वेंटिंग ’ कहलाता है ।

अन्तर सक्रियता किसे कहते है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - मानव और कम्प्यूटर के बीच में हो रहे संवाद के विभिन्न रूप होते है  – मानव-मशीन वार्तालाप द्वि कोणीय संवाद डिजिटल बातचीत अन्तर सक्रियता उत्तर - (4) मानव और कम्प्यूटर के बीच में हो रहे संवाद को अन्तर सक्रियता के रूप में जाना जाता है । कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए जो निर्देश मनुष्य द्वारा एक बार दिए जाते है , उसके  बाद कंप्यूटर बिना रूके कार्य कर करता है । यही  मानव और कम्प्यूटर के बीच में हो रहे संवाद की अन्तर सक्रियता है । 

सम्प्रेषण के अन्तर्गत केन्द्रीकरण क्या है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - डिजिटल वातावरण में कम्प्यूटिंग , दूर - भाषीय प्रसार एवं मीडिया के सन्दर्भ में होते हैं – ऑनलाइन पद्धति से सम्प्रेषण एकीकृत प्रसार माध्यम डिजिटल संकलन केन्द्रीकरण उत्तर- (4) डिजिटल वातावरण में कम्प्यूटिंग दूर - भाषीय प्रसार एवं मीडिया के संदर्भ केन्द्रीकरण होते है । डिजिटल वातावरण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि बिना कागज के प्रयोग के सूचनाओं को किस प्रकार इलेक्ट्रानिक रूप से सभी को पहुँचाया जा सकता है ।

नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना क्या है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना निम्नलिखित सन्दर्भ में सम्भव है  – सामाजिक परिवेश आर्थिक परिस्थिती राजनैतिक गलियारों तकनीकी पर्यावरण उत्तर - (4) नेटवर्क प्रसार प्रक्रिया संरचना तकनीकी पर्यावरण के सन्दर्भ में सम्भव है ।

साइबरनेटिक्स (cybernetics) क्या है ?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न - मुनष्यों , पशुओं और मशीनों में सूचना उपलब्धि की प्रक्रिया के अध्ययन के विज्ञान को जाना जाता है -  साइबरनेटिक्स ( cybernetics) सूचना का उलट क्रम नियोजित एवं संकलित अध्ययन पारस्परिक उद्घोष का विश्लेषण उत्तर - (1) मनुष्यों , पशुओं और मशीनों में सूचना उपलब्धि की प्रक्रिया के अध्ययन के विज्ञान को साइबर नेटिक्स ( Cybernetics) के नाम से जाना  जाता है । साइबर नेटिक्स यांत्रिक , भौतिक , जैविक , संज्ञानात्मक रूप में , और प्रणालियों के अध्ययन के लिए एक प्रासंगिक सामाजिक व्यवस्था है ।

अच्छा संप्रेषक कौन हैं?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer प्रश्न -  अच्छा संप्रेषक वह हैं , जो अपने श्रोता को – पर्याप्त सूचना देता है । जो पर्याप्त सांख्यिकी प्रदान करता है । संक्षिप्त प्रमाण देता है । तथ्यों की पुनरावृत्ति करता है । उत्तर - (1) अच्छा सम्प्रेषक वह है , जो अपने श्रोता को पर्याप्त सूचना देता है।