Posts

संस्थागत सुविधाएं Institutional Facilities

Image
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer संस्थागत सुविधाएं Institutional Facilities किसी शिक्षण संस्था द्वारा छात्र को दी जाने वाली वे सभी सुविधाएं जो सीधे तौर पर शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करती है, संस्थागत सुविधाएं कहलाती है। संस्थागत सुविधाओं में निम्नलिखित बातों को शामिल किया जाता हैं- रुचिकर पाठ्यक्रम शिक्षण प्रबन्ध योग्य अध्यापक प्रौद्योगिकी का प्रयोग दूरस्थ शिक्षा प्रग्रामों का संचालन ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया को सुलभ बनाना अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार करना शिक्षण सहायक साधनों की सुलभता स्वच्छ हवा व स्वच्छ पेय जल स्वच्छ शौचालय बिजली व इन्टरनेट सुविधा  

शैक्षिक वातावरण Learning Environment

Image
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer शैक्षिक वातावरण Learning Environment किसी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दी जाने वाली वह निदेशात्मक सुविधा जिसका सीधा सम्बन्ध शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने से होता है शैक्षिक वातावरण कहलाता है। शैक्षिक वातावरण में मुख्य रूप से निम्नलिखित बातें शामिल होती है- विद्यालय आबादी से कितनी दूर है। विद्यालय के आसपास प्राकृतिक और सामाजिक स्थिति कैसी है। विद्यालय के आस-पास कारखाने तो नहीं है। विद्यालय किसी प्रकार की विवादित भूमि पर तो नहीं बना है। विद्यालय एकांत स्थान पर तो नहीं है, जहाँ छात्रों को पहुँचने में परेशानी तो नहीं आती। विद्यालय के आस-पास मन्दिर, मस्जिद या कारखाने आदि का शोर केन्द्र तो नहीं है।   विद्यालय में साफ स्वच्छ हवा और पानी की सुविधा है कि नहीं। विद्यालय में बिजली सुविधा है कि नहीं। विद्यालय में इंटरनेट सुविधा है कि नहीं। विद्यालय में परिवहन सुविधा है कि नहीं।

निदेशात्मक सुविधाएं Instructional Facilities

Image
UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer निदेशात्मक सुविधाएं Instructional Facilities शिक्षण संस्थाओ द्वारा शिक्षण प्रक्रिया में किए गए प्रभावी कार्य निदेशात्मक सुविधाएं कहलाती है। इस सुविधाओं में मुख्य रूप से निम्नलिखित सुविधाएं शामिल की जाती है- शिक्षण प्रबन्धन शिक्षण नीतियाँ शिक्षण के उद्देश्य उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त कुछ गौण सुविधाएं भी शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रदान की जाती है जो निम्नलिखित है– अध्ययन सामग्री शिक्षण पद्धति व विधि रेडियो स्लाइड कंप्यूटर जांच प्रक्रिया

शिक्षण प्रक्रिया में श्रव्य-दृश्य साधन Types of Audio-Visual Aids

Image
UGC NET GENERAL PAPER Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer शिक्षण प्रक्रिया में श्रव्य-दृश्य साधन  Types of Audio-Visual Aids शिक्षण प्रक्रिया को सुगम एवं बोधगम्य बनाने के वे सभी साधन जिनका सम्बन्ध अधिगम में छात्रों के सुनने और देखने से होता है, श्रव्य-दृश्य साधन कहलाते है। अधिगम मे श्रव्य-दृश्य साधनों की सूची- मल्टिमीडिया चलचित्र एवं सिनेमा समाचार टेलीविजन श्यामपट्ट संवाद सामग्री प्रदर्शन बोर्ड शिक्षण में श्रव्य-दृश्य साधन के प्रयोग के लाभ श्रव्य-दृश्य साधनों का प्रयोग विषय को अधिक स्पष्ट समझने में सहायक होता है। श्रव्य-दृश्य साधनों के प्रयोग के कारण छात्रों का ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। श्रव्य-दृश्य साधनों के प्रयोग से अधिगम प्रक्रिया की गति में वृद्धि होती है। श्रव्य-दृश्य साधनों के प्रयोग से समय की बचत होती है। श्रव्य-दृश्य साधनों के दौरान कहे गए शब्द अधिक प्रभावशाली होते है जो लम्बे समय तक स्मृति में बने रहते है। श्रव्य-दृश्य साधनों की सीमाएं श्रव्य-दृश्य साधन अगर स्पष्ट नहीं हो तो उनका अधिगम प्रक्रिया में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। श्रव्य-दृश...

निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण पद्धति अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देगी?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer 175. निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण पद्धति अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देगी ? उदाहरण के साथ व्याख्यान देना टीम शिक्षण किसी विषय का निदर्शन प्रतिभाग आधारित परियोजनाएँ उत्तर- (4) प्रतिभाग आधारित परियोजनाएँ अप्रत्यक्ष अधिगम को बढ़ावा देती है। प्रतिभाग आधारित शिक्षण को सहयोगात्मक शिक्षण भी कहते हैं। इस शिक्षण विधि में दो या दो से अधिक लोग एक साथ कुछ सीखने या सीखने का प्रयास करते हैं। 

अनुसंधान के परिणामों को प्रस्तुत करते समय और उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए निम्नलिखित में से किस अवैयक्तिक अनुसंधान शैली का प्रयोग किया जाता है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer 174. अनुसंधान के परिणामों को प्रस्तुत करते समय और उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए निम्नलिखित में से किस अवैयक्तिक अनुसंधान शैली का प्रयोग किया जाता है ? नृजाति वृत्तिक अध्ययन में क्रियात्मक अनुसंधान आधारित अध्ययन में कारणान्वेषी तुलना आधारित कार्योत्तर अध्ययन में विवरणात्मक अध्ययन में उत्तर- (3) कारणान्वेषी तुलना आधारित कार्योत्तर अनुसंधान में अनुसंधानकर्ता स्वतन्त्र चर व आश्रित चरों का मापन करके किसी प्रभाव के कारणों को खोजने का प्रयास करता है।

निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में 'शोध नीति' का बड़ा महत्व है?

UGC NET General Paper Home syllabus Question Bank About the UGC Net Exam About the Writer 173. निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों में ' शोध नीति ' का बड़ा महत्व है ? नीचे दिये गये कूट से अपना उत्तर दीजिये- Data collecting/ प्रदत्त संकलन में Preparing a seminar paper/ किसी संगोष्ठी (सेमिनार) पत्रक की तैयारी में Data analysis/ आधार सामग्री विश्लेषण में Participation in a conference/ किसी सम्मेलन में भाग लेने में Writing a thesis/dissertation/ शोध प्रबंध/शोध लघु प्रबन्ध के लेखन में Selecting a research problem/ किसी शोध समस्या के चयन में कूट : a)   (1), (2) और (3) b) (1), (3) और (5) c)   (4), (5) और (6) d) (1), (2) और (6) उत्तर- (b) निम्नांकित क्षेत्रों में ' शोध नीति ' का अत्यन्त महत्व है – प्रदत्त संकलन में आधार सामग्री विश्लेषण में शोध प्रबन्ध/शोध लघु प्रबन्ध के लेखन में