एक-प्रश्नावली तैयार करते समय कौन-से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है?
Home Q. एक-प्रश्नावली तैयार करते समय निम्नलिखित में से कौन-से कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ? अध्ययन के प्राथमिक और द्वितीयक उद्देश्य लेखन वर्तमान साहित्य की समीक्षा । प्रश्नावली का प्रारूप तैयार करना । प्रारूप का पुनरीक्षण । नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए – a) 1, 3 और 4 b) 2, 3 और 4 c) 1, 2, 3 और 4 d) 1, 2 और 3 उत्तर- (c) एक प्रश्नावली तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाता है- प्रश्नावली का प्रारूप तैयार करना। वर्तमान साहित्य की समीक्षा करना। अध्ययन के प्राथमिक और द्वितीयक उद्देश्यों का लेखन करना। प्रारूप की पुनः समीक्षा करना। प्रश्नावली की परिभाषाएं गुड और हॉट ( 1952) के अनुसार “ सामान्य रूप से प्रश्नावली का अर्थ , प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने की उस प्रणाली से है जिसमें एक पत्रक , पारूप या प्रपत्र का उपयोग किया जाता है जिसे उत्तरदाता स्वयं भरता है ।" करलिंगर ( 1978) ने प्रश्नावली के अर्थ को स्पष्ट करते हुए लिखा है कि “ प्रायः ऐसे किसी भी यंत्र के लिए प्रश्नावली शब्द का व्यवहार किया जाता है जिस...