Friday, September 24, 2021

अधिगम का सबसे उपयुक्त अर्थ क्या है?


Q. अधिगम का सबसे उपयुक्त अर्थ है -

  1. कौशल - अर्जन
  2. व्यवहार - संशोधन
  3. व्यक्तिगत समायोजन
  4. ज्ञान को दिमाग में बैठाना


उत्तर- (2) अधिगम (Learning) का सबसे उपयुक्त अर्थ है- व्यवहार-संशोधन (Modification of behaviour)। व्यवहार परिवर्तन करने वाली शक्तियों में अभिप्रेरणा का विशेष महत्व है, अभिप्रेरणा के बिना अधिगम सम्भव नही है। अतः शिक्षण में अभिप्रेरणा की व्यवस्था करना अत्यन्त आवश्यक है । शिक्षक का प्रभावी शिक्षण तभी सम्भव है जब वह इन अभिप्रेरणों को भली भाँति प्रयुक्त कर पाता है । अभिप्रेरणा के दो स्वरूप होते हैं –

  1. बाह्य अभिप्रेरणा
  2. अतः अभिप्रेरणा

प्रभावी शिक्षण निम्नलिखित में से क्या है?


Q. प्रभावी शिक्षण निम्नलिखित में से क्या है?

  1. शिक्षक का संतोष
  2. शिक्षक की ईमानदारी और प्रतिबद्धता
  3. शिक्षक का छात्रों को पढ़ाना और समझाना
  4. व्यावसायिक श्रेष्ठता के प्रति शिक्षक की रुचि


उत्तर- (3) प्रभावी शिक्षण वह तकनीकी है जिसमें ज्ञान का प्रवाह सतत बना रहता है और बिना किसी अवरोध के छात्र आसानी से ज्ञान को ग्रहण कर रहे होते। प्रभावी शिक्षण के लिए शिक्षक समय-समय पर श्रव्य, दृश्य, श्रव्य-दृश्य, चित्र आदि उपकरण का सहारा लेते हैं।


व्याख्यान देते समय यदि कक्षा में कोई विघ्न-बाधा हो तो शिक्षक को निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए?


Q. व्याख्यान देते समय यदि कक्षा में कोई विघ्न-बाधा हो तो शिक्षक को निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए?

  1. कुछ देर के लिए चुप हो जाए और फिर शुरू कर दे
  2. जो बाधा डाल रहे हों उन्हें दंडित करे
  3. जो बाधा डाल रहे हों उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करे
  4. कक्षा में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में कोई परवाह न करे


उत्तर- (3) व्याख्यान देते समय यदि कक्षा में कोई विघ्न-बाधा हो तो शिक्षक को चाहिए की वह जो बाधा डाल रहें छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करे। यदि छात्र सीखने में व्यस्त हो जायेंगे तो विघ्न स्वतः ही समाप्त हो जायेगा। 


एक व्यक्ति शिक्षण को व्यवसाय के रूप में अपनाकर आनंदित कब होता है?


Q. एक व्यक्ति शिक्षण को व्यवसाय के रूप में अपनाकर आनंदित होता है, जब –

  1. उसका विद्यार्थीयों पर नियंत्रण हो।
  2. विद्यार्थीयों से आदर प्राप्त करता हो।
  3. अपने सहयोगियों की अपेक्षा अधिक योग्य होता है।
  4. उच्च प्राधिकारियों के बहुत समीप होता है।


उत्तर- (2) एक व्यक्ति शिक्षण को व्यवसाय के रूप में अपनाकर आनंदित होता है, जब उसे विद्यार्थियों से आदर प्राप्त करता है। एक शिक्षक विद्यार्थियों का आदर तभी पाता है जब वह लगन एवं मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, नियमित रूप से सरल, सुबोध भाषा एवं लिपि में ज्ञान प्रदान करता है।


एक रेखाचित्र में 1000 से अधिक शब्द निहित होते हैं। इसका अभिप्राय क्या है?


Q. "एक रेखाचित्र में 1000 से अधिक शब्द निहित होते हैं।" इसका अभिप्राय है कि शिक्षक को –

  1. पढाते समय रेखाचित्रों का प्रयोग करना चाहिए।
  2. कक्षा में अधिक से अधिक बोलना चाहिए।
  3. कक्षा में शिक्षण-उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए।
  4. कक्षा में अधिक नहीं बोलना चाहिए।


उत्तर- (3) एक रेखाचित्र में 1000 से अधिक शब्द निहित होते है। इसका अभिप्राय है कि शिक्षक को कक्षा में शिक्षण उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बगैर शिक्षण उपकरण के प्रयोग के विद्यार्थियों को सीखने में कठिनाई होगी।


प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर अधिकतर शिक्षक महिलाएँ होनी चाहिए क्यों?


Q. प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर अधिकतर शिक्षक महिलाएँ होनी चाहिए क्योंकि वे -

  1. बच्चों को पुरुषों से बेहतर पढा सकती हैं।
  2. पुरुषों से बेहतर मूल विषय वस्तु की जानकारी होती है।
  3. कम वेतन पर उपलब्ध हे जाती है।
  4. बच्चों से प्यार और स्नेह से व्यवहार कर सकती हैं।


उत्तर- (4) प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर अधिकतर शिक्षक महिलाए होनी चाहिए क्योंकि वे बच्चों से प्यार और स्नेह से व्यवहार कर सकती है क्योंकि बच्चों को प्यार और स्नेह द्वारा ही सिखया जा सकता है जबकि पुरुष शिक्षक ऐसा नही कर पाते इसलिए बच्चे उनसे डरते रहते है और जो उन्हें आता है वह भी वह भय के कारण नही बता पाते हैं।


वर्तमान में अध्ययन की अत्यधिक प्रभावी विधि है?


Q. वर्तमान में अध्ययन की अत्यधिक प्रभावी विधि है?

  1. स्वतः अध्ययन
  2. आमने-सामने अध्ययन
  3. ई-लर्निंग
  4. मिश्रित अध्ययन  


उत्तर- (4) वर्तमान में अध्ययन की सर्वाधिक प्रभावी विधि मिश्रित अध्ययन है। इस विधि में डिजिटल एवं आनलाइन मीडिया के तहत शिक्षण कार्य किया जाता है।


प्राकृतिक आपदा से बचाव

Protection from natural disaster   Q. Which one of the following is appropriate for natural hazard mitigation? (A) International AI...